Allahabad High Court Answerkey Archives | TheExamPillar

Allahabad High Court Answerkey

Allahabad High Court RO (Review Officer) Exam Paper 2020 (Official Answer Key)

Allahabad High Court द्वारा आयोजित RO (Review Officer) 2019 की परीक्षा 12 January 2029 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा Allahabad High Court RO (Review Officer) का प्रश्नप्रश्न उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) के साथ यहाँ  उपलब्ध है – 

Allahabad High Court conduct the Allahabad High Court RO (Review Officer) on 12 January, 2020. Here Available AHC RO (Allahabad High Court Review Officer) Full Exam Paper With Answer Key.

Click Here To Download Official Answer Key

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court RO (Review Officer) 2020
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 12 January 2020
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 200

Allahabad High Court RO (Review Officer) Exam Paper 2020
(Official Answer Key)

1. द्रव्यमान, लंबाई और समय के अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (SI) मात्रक क्या हैं ?
(A) किलोग्राम (kg), मीटर (m) और सेकंड (s)
(B) ग्राम (g), मीटर (m) और सेकंड (s)
(C) ग्राम (g), किलोमीटर (km) और सेकंड (s)
(D) किलोग्राम (kg), किलोमीटर (km) और घंटा (h)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. परमाणु भार के आधार पर पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे भारी तत्त्व निम्नलिखित में से कौन-सा हैं ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) यूरेनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. औषधि की कौन-सी शाखा “शरीर ऊतक और द्रव” से संबंधित है ?
(A) फार्माकोलॉजी
(B) पेडियाट्रिक्स
(C) पैथोलॉजी
(D) फिजियोथेरेपी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. इनमें से कौन-सी विधि सतह और पिंड के मध्य घर्षण को बढ़ाने के लिए उचित है ?
(A) सतह का खुरदुरापन बढ़ाना
(B) रोलर का इस्तेमाल करना
(C) बॉल बियरिंग का इस्तेमाल करना
(D) स्नेहन के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. “सरौते की कार्यप्रणाली” में निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्तोलक का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) श्रेणी 1 का उत्तोलक
(B) श्रेणी 2 का उत्तोलक
(C) श्रेणी 3 का उत्तोलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ज़्यादातर खट्टे फल, स्ट्रॉबेरी और आलू में पाया जाता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. विलयन I, II और III में लिटमस पेपर परीक्षण करने से क्रमशः निम्नलिखित परिणाम प्राप्त हुए :
I. लिटमस लाल हो गया
II. लिटमस नीला हो गया
III. लिटमस का रंग नहीं बदला
इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(A) विलयन I अम्लीय है, II क्षारीय है और III उदासीन है
(B) विलयन I अम्लीय है, II उदासीन है और III क्षारीय है
(C) विलयन I उदासीन है, II क्षारीय है और III अम्लीय है
(D) विलयन I उदासीन है, II अम्लीय है और III क्षारीय है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. उत्प्रेरकों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं ?
I. यह अभिक्रिया की दर बढ़ा देते हैं।
II. ये अभिक्रिया के अंत में स्वयं को बदल लेते हैं।
III. प्रकाश को उत्प्रेरक नहीं माना जा सकता।
IV. एंजाइम जैविक उत्प्रेरक होते हैं।
(A) I और II
(B) I और III
(C) I और IV
(D) II और III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा अकशेरुकी प्राणियों का उदाहरण है ?
(A) मछली
(B) केंचुएँ और जोंक
(C) साँप और गिरगिट
(D) मेंढक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. मस्तिष्क का कौन-सा भाग अलग-अलग कार्यों के लिए ज़िम्मेदार होता है, जैसे हलचल, स्पर्श, दृष्टि, श्रवण और विचार ?
(A) सेरिबैलम
(B) ब्रेन स्टेम
(C) कोर्टेक्स
(D) थैलेमस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. यदि ट्रांसफॉर्मर के प्राथमिक कुंडलन में तार घुमाव द्वितीयक कुंडलन की तुलना में ज़्यादा है, तो:
(A) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज ज़्यादा होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा बढ़ती है
(B) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज ज्यादा होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा घटती है
(C) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज कम होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा घटती है
(D) प्राथमिक की तुलना में द्वितीयक पर आउटपुट वोल्टेज कम होता है और इसके परिणामस्वरूप धारा बढ़ती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. जब मुक्त रूप से गिरता हुआ स्काईडाइवर उसके हाथ और पैर फैलाता है, तो उसके गिरने की चाल पर तुरंत क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में कर्षण ज़्यादा होने के कारण उसकी चाल बढ़ जाएगी।
(B) कर्षण, गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होने के कारण उसकी चाल घट जाएगी
(C) कर्षण, गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होने के कारण उसकी चाल बढ़ जाएगी
(D) गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में कर्षण कम होने के कारण उसकी चाल बढ़ जाएगी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एलेक्स कहता है : यदि चंद्रमा का द्रव्यमान उसके वर्तमान द्रव्यमान से दुगुना होता, तो पृथ्वी और चंद्रमा के मध्य का बल दुगुना होता।
ट्रेसी कहती है : यदि चंद्रमा पृथ्वी से आधी दूरी पर होता, तो गुरुत्वाकर्षण बल चार गुना होता।
कौन सही है ?
(A) केवल एलेक्स सही है
(B) केवल ट्रेसी सही है
(C) एलेक्स और ट्रेसी दोनों सही हैं
(D) एलेक्स और ट्रेसी दोनों ग़लत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-भारतीय धर्म है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) यहूदी धर्म
(D) हिन्दू धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. चन्द्रगुप्त के मंत्री कौटिल्य उनके महान ग्रन्थ _______ के कारण बहुत प्रसिद्ध हुए थे।
(A) कामसूत्र
(B) अभिज्ञान शकुंतलम
(C) अर्थशास्त्र
(D) मनुस्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. पानीपत का प्रथम युद्ध निम्नलिखित में से किनके मध्य हुआ था ?
(A) राणा साँगा और बाबर
(B) इब्राहिम लोदी और बाबर
(C) कुतुब खान और राणा साँगा
(D) अकवर और राणा साँगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. विजयनगर के सबसे प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय किस राजवंश से संबंधित थे?
(A) मौर्य
(B) तुलुव
(C) संगम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में से किसे प्रारंभिक भारतीय पुरातत्त्व की मुख्य अवधियों के घटनाक्रम के अनुसार क्रमबद्ध किया गया है ?
(A) नवपाषाण → मध्यपाषाण → पुरापाषाण → हड़प्पा सभ्यता
(B) पुरापाषाण → मध्यपाषाण → नवपाषाण → हड़प्पा सभ्यता
(C) पुरापाषाण → नवपाषाण → मध्यपाषाण → हड़प्पा सभ्यता
(D) हड़प्पा सभ्यता → पुरापाषाण → मध्यपाषाण →नवपाषाण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. 15 – 16वीं शताब्दी के दौरान वाणिज्यिक व्यापार के लिए आमतौर पर हुंडी का इस्तेमाल किया जाता था । हुँडी का क्या तात्पर्य है ?
(A) सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा का रूप
(B) धन रखने के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का बैंक
(C) बाज़ार जहाँ सामान की अदला-बदली की जा सकती थी
(D) विनिमय पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से किसे लोकप्रिय रूप से प्राचीन भारत के नेपोलियन के रूप में जाना जाता था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) कनिष्क
(D) अशोक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Allahabad High Court ARO Exam Paper 2019 (Official Answer Key)

Allahabad High Court द्वारा आयोजित ARO (Assistant Review Officer) 2019 की परीक्षा 24 Feb 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 200 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math, English और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC ARO के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 24 Feb 2019
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 200

Click Here To Download Official Answer Key
Click Here To Read This Paper in English

Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper 2019 (Answer Key)

 

1. फ्रांसीसी क्रांति के नारे – स्वतंत्रता, समानता और ______ ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया था।
(A) भाईचारा
(B) न्याय
(C) सरलता
(D) आज़ादी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ______ के द्वारा 1885 में की गई थी।
(A) एलेन ओक्टेवियन ह्यूम
(B) लार्ड डफरिन
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) एनी बेसेंट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. _______ ने सन् 1904 में भारतीय विश्वविद्यालयों पर कड़े नियंत्रण लागू करते हुए भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया था।
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्ज़न
(C) लॉर्ड साइमन
(D) लॉर्ड रोबर्सन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. _____ का अर्थ है, हमारे अपने देश में हमारे अपने लोगों द्वारा बनाया हुआ ।
(A) स्वदेशी
(B) विदेशी
(C) गरम दल
(D) पुनर्जागरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. यह तो _____ थे जिन्होंने एक हथियार के रूप में बहिष्कार के महत्त्व को महसूस किया जिसका इस्तेमाल भारत में पूरे ब्रिटिश प्रशासनिक मशीनरी को पंगु बनाने के लिए किया जा सकता था।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) फिरोज़ शाह मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. _____ _______और _______ इस कट्टरपंथी समूह के महत्त्वपूर्ण नेता थे।
(A) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और गोपाल कृष्ण गोखले
(B) दादाभाई नौरोजी, फिरोज़ शाह मेहता और गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लाला लाजपत राय, दादाभाई नौरोजी और फिरोज़ शाह मेहता
(D) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. “स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे” – यह नारा ____ ने दिया था ।
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जवाहरलाल नेहरु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ______ने सन् 1914 में घरेलू शासन आंदोलन के लिए काम करना शुरू कर दिया था ।
(A) महात्मा गाँधी
(B) जराल नेहरू
(C) एनी बेसेंट
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सन् 1916 में मुस्लिम लोग और कांग्रेस में आपसी समझौता हुआ और _____ पर हस्ताक्षर किए गए
(A) बंगाल समझौता
(B) कलकत्ता की संधि
(C) स्वशासन अधिनियम
(D) लखनऊ समझौता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. _______ की स्थापना 30 दिसंबर, 1906 को की गई थी।
(A) लखनऊ समझौता
(B) ऑल इंडिया मुस्लिम लींग
(C) स्व-शासन अधिनियम
(D) बंगाल समझौता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. मोंटेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ने _______ प्रस्तुत किया जो कि प्रांतों में एक तरह की दोहरी सरकार थी।
(A) दोहरा
(B) स्व-शासन
(C) वैधानिक सुधार
(D) द्विशासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. रोलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध के लिए 13 अप्रैल, सन् 1919 को बैसाखी के मेले के अवसर पर लोग ______ पर इकट्ठा हुए थे।
(A) बंगाल
(B) प्रथम विश्व युद्ध
(C) जलियाँवाला बाग
(D) खलीफा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए एक वकील के लिए पेशेवर अभ्यास की न्यूनतम आवश्यक अवधि कितनी है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. इनमें से किस राज्य में 2014 लोक सभा में सर्वाधिक सीटें थीं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. खान सुरक्षा विभाग भारत में किस केंद्रीय मंत्रालय के अधीन है ?
(A) खान मंत्रालय
(B) श्रम और रोज़गार मंत्रालय
(C) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. 2018 में किस योजना के ज़रिए, भारत में बीमा के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा की शुरुआत की गई थी ?
(A) प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
(B) जननी योजना
(C) आयुष्मान भारत
(D) राष्ट्रीय पेंशन योजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. इनमें से कौन आर.बी.आई. की अनुषंगी है ?
(A) नेशनल हाउसिंग बैंक
(B) आई.सी.आई.सी.आई.
(C) एस.बी.आई.
(D) एस.आई.डी.बी.आई.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. भारत में ______ को सामाजिक उद्यमी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया था।
(A) नीशूट डोलो
(B) पूनम बीर
(C) प्रेमा गोपालन
(D) अज़ीम प्रेमजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत सूचीबद्ध नहीं है ?
(A) दवा
(B) पेट्रोलियम
(C) उर्वरक
(D) खाद्य मशीनरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत में “ऑपरेशन फ्लड” ______से संबंधित है।
(A) जल संरक्षण
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ बचाव
(D) अपराध निवारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019 (Answer key)

Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group D (Driver) 2018-19 की परीक्षा 21 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group D (Driver) के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court Group D (Driver)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 21 Jan 2019

कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100

Read Also … 

Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019
General Study Paper

 

1. P, Q और R में रे 4,200, 4 : 2 : 1 के अनुपात में बाँटे गए । Q का हिस्सा ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹ 1,200

(B) ₹ 2,400
(C) ₹ 600
(D) ₹ 800

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक आयताकार हॉल 15 मी. लंबा और 12 मी. चौड़ा है । हॉल के फर्श को ढकने के लिए 30 सेमी की भुजा की कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी ?
(A) 500
(B) 200
(C) 2000
(D) 1800

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. 5 वर्ष पहले, एनी की आयु 8 वर्ष बाद होने वाली उसकी आयु से आधी थी। उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
(A) 2 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. दिए गए व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए, यदि x = 3, y = – 2 और z = -1 हो ।
4x2y + 3yz – 7xz2
(A) – 78
(B) 57
(C) – 87
(D) 99

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. टीटू के पास केक का 7/9 है । उसने उसमें से 4/9 अपनी बहन को दे दिया। उसके पास कितना बचा है ?
(A) 1/9
(B) 1/3
(C) ⅔
(D) कुछ भी शेष नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 40 छात्रों की एक कक्षा में, 3/4 हिंदी में उत्तीर्ण हुए, 2/5 अंग्रेज़ी में उत्तीर्ण हुए और 5/8 गणित में उत्तीर्ण हुए । वह विषय ज्ञात कीजिए जिसमें सर्वाधिक छात्र उत्तीर्ण हुए ।
(A) अंग्रेज़ी
(B) गणित
(C) गणित और हिंदी दोनों ही
(D) हिंदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. हल कीजिए :
3/28 – 7/10 + 15/6 – 36/12
(A) – 153/140
(B) 549/420
(C) 153/140
(D) – 153/420

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. सरलीकृत कीजिए :
21.87 + 9.003 – 83.1 + 115.125 – 392.8 – 19 + 65.82
(A) 283.082
(B) – 238.082
(C) 238.082
(D) – 283.082

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. दशमलव रूप में परिवर्तित कीजिए ।

(A) 63.18
(B) 7.5
(C) 16.18
(D) 9.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक आयताकार पार्क की लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 125 मीटर और 160 मीटर हैं । पार्क की परिधि ज्ञात कीजिए ।
(A) 570 सेमी
(B) 20,000 मी2
(C) 570 मी
(D) 590 मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. 784 का वर्गमूल _______ है
(A) 122
(B) 22
(C) 392
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सरलीकृत कीजिए :
23 + 22 + 23 + 22 + 23 + 22 + 2
(A) 36
(B) 38
(C) 48
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक गोल चूड़ी के घेरे और व्यास के बीच का अंतर 5 सेमी है । चूड़ी की त्रिज्या ज्ञात कीजिए। (π = 22/7 लीजिए)
(A) 1.166 सेमी
(B) 1.616 सेमी
(C) 1.161 सेमी
(D) 1.661 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रहीम उत्तर की ओर चलता है, फिर अपने दायीं ओर मुड़ता है और फिर दोबारा से दायीं और अंततः बाएँ ओर जाता है । अब वह किस दिशा में चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एक त्रिकोण PQR के दो कोण 30° और 80° हैं । तीसरा कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 60°
(B) 80°
(C) 50°
(D) 70°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2 वर्ष के लिए 4% ब्याज दर पर ₹ 2,000 के मूलधन के लिए साधारण ब्याज की गणना कीजिए ।
(A) ₹ 160
(B) ₹ 180
(C) ₹ 162
(D) ₹ 158

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. गणित में 25 छात्रों में से 72% अच्छे हैं । गणित में कितने अच्छे नहीं हैं ?
(A) 28
(B) 10
(C) 7
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एक दुकानदार के 2,400 में 80 वस्तुएँ खरीदता है और उन्हें 16% के लाभ पर बेच देता है । एक वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹ 4.80
(B) ₹ 34.80
(C) ₹ 30
(D) ₹ 30.80

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. यदि कोई संख्या 2 और 3 दोनों से भाज्य है, तो यह _____ से भी भाज्य होगी।
(A) 6
(B) 12
(C) 15
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. संख्या रेखा पर 1/2 और 3/4 के बीच की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) ⅜
(B) ⅘
(C) ⅝
(D) 5/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Allahabad High Court Group C (Stenographer) Exam 2019 (Answer key)

Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group C (Stenographer) 2018-19 की परीक्षा 21 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group C (Stenographer) के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court Group C (Stenographer)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 21 Jan 2019

कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100

Read Also … 

Allahabad High Court Group C (Stenographer) Exam 2019
General Study Paper

 

1. यदि बिंदु (- 2, – 3), (k, 4) और (5, 5) संरेख हैं, तो दिए गए स्लोप (प्रवणता) के प्रयोग से k का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 30/8
(B) 32/8
(C) 33/8
(D) 35/8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. यदि 3(x -y) = 27 और 3(x + y) = 243 हो, तो x का मान होगा
(A) 6
(B) ½
(C) 4
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित डाटा की भिन्नता (प्रसरण) ज्ञात कीजिए :
2, 4, 6, 8, 10
(A) 125
(B) 10
(C) 44.44
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. एक घनीय डिब्बे का प्रत्येक किनारा 10 सेमी का है और दूसरा घनाभाकार डिब्बा 12.5 सेमी लंबा, 10 सेमी चौड़ा और 8 सेमी ऊँचा है । किस डिब्बे का सबसे अधिक पार्श्व सतह क्षेत्रफल है और कितने से ?
(A) घनाभाकार डिब्बा, 35 सेमी2 
(B) घनाभाकार डिब्बा, 40 सेमी2 
(C) घनीय डिब्बा, 40 सेमी2
(D) घनीय डिब्बा, 35 सेमी2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. A और B दो पाइप एक टंकी को क्रमशः   मिनट और 45 मिनट में भर सकते हैं। दोनों पाइप खुले हुए हैं । टंकी सिर्फ आधे घन्टे में भर जाएगी, यदि पाइप B को _____ के बाद बंद कर दिया जाता है ।
(A) 12 मिनट
(B) 6 मिनट
(C) 17 मिनट
(D) 9 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
5, 10, 13, 26, 29, 58, 61, (….)
(A) 122
(B) 64
(C) 105
(D) 74

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक व्यक्ति 5 मिनट में 600 मीटर लंबी सड़क पार करता है । किमी प्रति घंटे में उसकी चाल क्या है ?
(A) 0.12
(B) 7.2
(C) 0.05
(D) 0.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ₹ 16.50 प्रति किलो का मिश्रण प्राप्त करने के लिए किस अनुपात में एक पंसारी को क्रमशः ₹ 15 और ₹ 20 की लागत वाली दालों की दो किस्मों को मिलाना चाहिए ?
(A) 3 : 7
(B) 5 : 7
(D) 7 : 3
(C) 5 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. x का मान ज्ञात कीजिए :

(A) 3 ⅖
(B) 4 ⅖
(C) ⅖
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. दो व्यक्तियों की आयु का अंतर 20 वर्ष है । यदि 5 वर्ष पहले, दोनों में से बड़ा व्यक्ति छोटे वाले से 5 गुना अधिक बड़ा था, तो छोटे व्यक्ति की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A) 15 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. वास्तविक a, b, c के लिए यदि
a2 + b2 + c2 = ab + bc + ca हो,
तो (a+c)/b का मान है।

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. 3√2, 3√7, 6√5, 2√20 संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?
(A) 3√2
(B) 3√7
(C) 6√5
(D) 2√20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. यदि A और B पूरक कोण हों, तो sin A cos B + cos A sin B – tan A tan B + sec2A – cot2B का मान कितना होगा ?
(A) 4/5
(B) 5
(C) 5/4
(D) √2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. कोई 150 मी लम्बे धागे के साथ पतंग उड़ाता है । यदि पतंग का धागा क्षैतिज रेखा के साथ 60° का कोण बनाए, तो भूमि से पतंग की ऊँचाई (यह मानकर कि धागा सीधी रेखा में है) है।
(A) 50 मी
(B) 25.3 मी
(C) 75.3 मी
(D) 80 मी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. 90 मी ऊँची एक चट्टान के शिखर से देखने पर, एक मीनार के शिखर तथा तल के अवनमन कोण क्रमश: 30° तथा 60° हैं । तदनुसार, उस मीनार की ऊँचाई कितनी होगी ?
(A) 45 मी
(B) 60 मी
(C) 75 मी
(D) 30 मी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित वृत्तारेख में के ₹ 18,000 मासिक आय वाले किसी व्यक्ति का मासिक बजट दिया गया है । वृत्तारेख का अध्ययन कीजिए और इस प्रश्न का उत्तर दीजिए।
AHC Group C Steno
शिक्षा पर मासिक व्यय, किराए पर मासिक व्यय से कितना कम है ?
(A) ₹ 250
(B) ₹ 200
(C) ₹ 750
(D) ₹ 500

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्नलिखित वृत्तारेखों में सी.बी.एस.ई. की 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए सात भिन्न-भिन्न स्कूलों में भर्ती किए गए और परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का प्रतिशत दिया गया है । वृत्तारेखों का अध्ययन कीजिए और इस प्रश्न का उत्तर दीजिए।

AHC Group C Steno

स्कूल A तथा D को मिलाकर उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की संख्या और स्कूल E तथा C को मिलाकर भर्ती किए गए परीक्षार्थियों की संख्या में कितना अन्तर है ?
(A) 299
(B) 379
(C) 399
(D) 439

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ΔABC में, AD माध्यिका है, और AD = ½ BC. तदनुसार, यदि ∠BAD = 30° हो, तो ∠ACB का माप कितना होगा ?
(A) 90°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 60°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ΔABC में, PQ, BC के समान्तर है । तदनुसार, यदि AP : PB = 1 : 2 और AQ = 3 सेमी हो, तो AC किसके बराबर होगा ?
(A) 6 सेमी
(B) 9 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 8 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. किसी टैंक के ¼ भरे होने पर उसमें 135 लीटर पानी है । यदि उसमें 180 लीटर पानी हो, तो टैंक का कितना भाग पानी से भरा है ?
(A) ⅖
(B) ⅓
(C) ⅔
(D) ⅙

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Allahabad High Court Group C (Clerical) 2019 Answer key

Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group C (Clerical) 2018-19 की परीक्षा 20 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे।  इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group C (Clerical) के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court Group C (Clerical)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 20 Jan 2019

कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100

Read Also … 

Allahabad High Court Group C (Clerical) Exam 2019
General Study Paper

 

1. एक क्यूबाइड का पार्श्व सतह क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। जिसके आयाम हैं :
लं. = 22 सेमी, चौ. = 12 सेमी, ऊँ. = 7.5 सेमी
(A) 511 सेमी2
(B) 510 सेमी2
(C) 512 सेमी2
(D) 513 सेमी2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. बाइसिकल का पहिया 11 किमी. चलने में 5000 चक्कर 2 लगाता है। पहिये का व्यास ज्ञात कीजिए।
(A) 110 सेमी
(B) 60 सेमी
(C) 220 सेमी
(D) 70 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. आठ अवलोकनों का औसत 25 है । यदि एक अवलोकन 11 को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे अवलोकनों का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 37
(B) 27
(C) 77
(D) 57

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. यदि त्रिकोण के कोण 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं, तो सभी तीन कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 40°, 60°, 80°
(B) 20°, 40°, 60°
(C) 30°, 60°, 90°
(D) 90°, 180°, 360°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. दो संख्याओं का LCM 64699 है, HCF 97 है और संख्याओं में से एक 2231 है। दुसरी संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 2813
(B) 2814
(C) 2815
(D) 2816

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. दो संकेंद्री वृत्तों का क्षेत्रफल 962.5 सेमी2 और 1386 सेमी2 है। इनके द्वारा बने वलय (रिंग) की चौड़ाई ज्ञात कीजिए ।
(A) 2.1 सेमी
(B) 1 सेमी
(C) 5.5 सेमी
(D) 3.5 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. 1, 2, 3, 4, 6, 7 अंकों का प्रयोग करके कितनी 3 अंक की सम संख्याएँ बिना दोहराए बनाई जा सकती हैं ?
(A) 60
(B) 40
(C) 20
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. k का मान ज्ञात की यदि बिंदु (k, 3), (6, -2), (-3, 4) संरेख हैं।
(A) 3
(B) – 2
(C) -3/2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. यदि एक अर्द्ध-वृतीय कोणमापक का व्यास 14 सेमी है, तो उसकी परिधि ज्ञात कीजिए।
(A) 86 सेमी
(B) 28 सेमी
(C) 11 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. 4.2 सेमी के किनारे के एक घन से काटे जा सकने वाले महत्तम लम्ब-वृत्तीय शंकु की त्रिज्या है।
(A) 17.64 सेमी
(B) 2.4 सेमी
(C) 4.2 सेमी
(D) 2.1 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यदि (x + iy) (2 – 3i) = 4 + i हो, तो x और y के वास्तविक मान ज्ञात कीजिए।
(A) x = 14/13, y = 5/13
(B) x = 5/13, y = 14/13
(C) x = 2/13, y =1
(D) x = 1, y = 2/13

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. चॉकलेट के दो ब्रांड क्रमश: 24 और 15 के पैक में उपलब्ध हैं । यदि रमा दोनों प्रकार की चॉकलेट को | समान संख्या में खरीदना चाहती है, तो उसे प्रत्येक प्रकार के बॉक्स को कम से कम कितनी संख्या में खरीदना होगा ?
(A) पहला ब्रांड = 2, दसरा ब्रांड = 3
(B) पहला ब्रांड = 6, दसरा ब्रांड = 7
(C) पहला ब्रांड = 4, दूसरा ब्रांड = 5
(D) पहला ब्रांड = 5, दूसरा ब्रांड = 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. प्रत्येक प्रविष्टि 0 या 1 के साथ क्रमशः 3 x 3 के सभी संभावित मैट्रिक्स की संख्या है।
(A) 9
(B) 18
(C) 27
(D) 512

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एक 6 मी. ऊँचा खंबा 2√3 मी. लंबी परछाई मैदान पर डालता है। सूर्य का उन्नयन कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. मूल के लिए निम्नलिखित समीकरण हल कीजिए :
x2 – 7x + 12 = 0
(A) x1 = 1, x2 = 2
(B) x1 = 2, x2 = 3

(C) x1 = 3, x2 = 4
(D) x1 = 5, x2 = 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. सबसे छोटी अभाज्य संख्या और सबसे छोटी भाज्य संख्या का HCF है।
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. एक सिक्के को तीन बार उछाला जाता है। ठीक दो हेड्स (चित) प्राप्त करने की संभावना (प्रायिकता) ज्ञात कीजिए ।
(A) ⅝
(B) 2/8
(C) ½
(D) 3/8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. सरल कीजिए :
(64)1/2
(A) 12
(B) 2
(C) 8
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. उस रेखा का ढलान ज्ञात की जो बिन्दुओं (-5, 3) और (2, 6) को जोड़ने वाली रेखा के लम्बवत है।
(A) 4/9
(B) 3/5
(C) – 8/7
(D) -7/3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. समांतर श्रेढी में तीन संख्याओं का योगफल 45 है और इनमें से सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्याओं के वर्गों का योगफल 468 है । इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!