81. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।
(A) योगीराजा
(B) योगिराज
(C) योगिराजा
(D) यौगिराज
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से एक पद में सन्धि व समास दोनों हैं। उसका चयन कीजिए।
(A) दिनरात
(B) पंचवटी
(C) चन्द्रमा
(D) रामानुज
Show Answer/Hide
83. “त्रिलोचन” ने कामदेव को भस्म कर दिया। त्रिलोचन में सही समास का चयन कीजिए ।
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
84. “धर्म-प्राण” पद का विग्रह निम्नलिखित में से चुनिए ।
(A) धर्मात्मा और प्राण
(B) धर्म और प्राण
(C) ज्यो धर्म से भीरु हो वह
(D) धर्म ही है प्राण जिनके वह
Show Answer/Hide
85. “राजपुताना” में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) आ
(B) आना
(C) ना
(D) अ
Show Answer/Hide
86. अहोरात्र शब्द का सन्धि-विच्छेद निम्नलिखित में से चुनिए ।
(A) अहा + रात्री
(B) अहो + रात्रि
(C) अहन् + रात्रि
(D) अहा + रात्रि
Show Answer/Hide
87. दिए गए विग्रह के उचित समास का चयन कीजिए :
भारत का रत्न
(A) कर्म तत्पुरुष
(B) करण तत्पुरुष
(C) संबंध तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. वाक्य में रेखांकित शब्द का उचित व्याकरणिक परिचय छाँटिए :
मैं पिछले साल उसे दिल्ली में मिला था।
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
(B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन
(C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन
Show Answer/Hide
89. काव्यांश पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
बतरस लालच लाल की,
मुरली धरी लुकाय ।
सौंह करै भौंहनि हँसै,
दैन कहै नटि जाय ।।
(A) संयोग रस
(C) वियोग रस
(B) हास्य रस
(D) शांत रस
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित वाक्य में कर्म बताइए :
‘लता ने मुझे चित्र दिखाए।’
(A) दिखाए
(B) चित्र
(C) लता
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
91. भूतकाल के _____ उपभेद किए जाते हैं ।
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9
Show Answer/Hide
92. ‘इक’ प्रत्यय के उपयोग से ‘भूगोल’ शब्द में किस प्रकार परिवर्तन होगा ?
(A) भूगोल + इक = भौगोलिक
(B) भूगोल + इक = भूगोलइक
(C) भूगोल + इक = भूगोलिक
(D) भूगोल + इक = भौगोलीक
Show Answer/Hide
93. उत्तरायण शब्द का विलोम बताइए :
(A) दक्षिणाय
(B) अदक्षिणा
(C) अन्नत्तरायण
(D) दक्षिणायन
Show Answer/Hide
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न 94 से 96 के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए:
मादक द्रव्य-सेवन को केवल एक सामाजिक विकृति या रोग मानना उचित नहीं है, क्योंकि जिस तरह की सामाजिक व्यवस्था में हम रह रहे हैं वह बुरी तरह विषमता से ग्रस्त है। समाज में सबको समान रूप से सुख-सुविधा, स्वतंत्रता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का अधिकार प्राप्त नहीं है। परिणामतः सर्वत्र असंतोष ही असंतोष है। सामान्य लोगों के लिए जैविक स्तर पर जीवन बनाए रखना भी अत्यंत कठिन हो गया है । निम्न एवं मध्य वर्ग अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए जितना तनावग्रस्त आज है उतना कदाचित् ही पहले कभी हुआ हो। पूँजीपति वर्ग के लोग भी अन्यायपूर्वक अधिकाधिक पूँजी के संचयन में लगे होने के कारण कई गलत कामों में फँसते हैं और तनाव का शिकार होते हैं । एक तरह से यह समाजव्यापी असुरक्षा, असंतोष और तनाव ही व्यक्ति को मादक द्रव्य की ओर ले जाता है। जब तक सामाजिक व्यवस्था और मूल्य-दृष्टि में अनुकूल परिवर्तन नहीं होता, इस रोग का ऊपरी उपचार कारगर सिद्ध नहीं होगा। स्पष्ट है कि मादक-द्रव्यसेवन की प्रवृत्ति भयंकर सामाजिक रोग का एक लक्षण है, अपने आप में रोग नहीं ।
94. मूल्य-दृष्टि का सम्बन्ध मख्यतः
(A) वैयक्तिक विचारधारा से है।
(B) नापने-तोलने वाली बुद्धि से है।
(C) सामाजिक नीतियों से है।
(D) भावनाओं से है।
Show Answer/Hide
95. ऊपरी उपचार से अभिप्राय है।
(A) रोग के लक्षणों का उपचार
(B) शरीर का उपचार
(C) नकली उपचार
(D) रोग का उपचार
Show Answer/Hide
96. सामाजिक विषमता का कारण है।
(A) समाज का रोगग्रस्त होना
(B) सुविधा, स्वतंत्रता, शिक्षा आदि में असमानता
(C) समाज का कठिन स्थिति में होना
(D) लोगों का आपस में लड़ना
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित शब्द का विलोम बताइए :
कुलटा
(A) विधवा
(B) पत्नीव्रता
(C) पतिव्रता
(D) कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से सही शब्द चुनिए :
(A) मुरधरेन्य
(B) मूर्धन्य
(C) मूर्धन्यया
(D) मॉरधान्य
Show Answer/Hide
99. दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द दीजिए :
जिस काव्य में गद्य और पद्य दोनों का समावेश हो
(A) रचना
(B) महाकाव्य
(C) गद्य-पद्य
(D) चम्पूकाव्य
Show Answer/Hide
100. दिए गए मुहावरे/लोकोक्ति के अर्थ बताइए :
अशर्फी की लूट और कोयले पर छाप
(A) मूल्यवान वस्तु की रक्षा करना और तुच्छ वस्तु को नष्ट करना
(B) मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना, की रक्षा करना
(C) मूल्यवान वस्तु की चोरी करना और तुच्छ वस्तु को छोड़ देना
(D) कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
Read Also …
- Allahabad High Court Group D Exam Paper 2019 (AnswerKey)
- UPPSC Previous Years Papers
- UPSSSC Previous Year Solved Question Papers
- UPTET Previous Year Question Papers
- UP Police Previous Year Solved Papers
- UP Study Material
Answer of Question No. 36 is wrong . Right answer is c. Vitamin D