Allahabad High Court द्वारा आयोजित RO (Review Officer) 2016 की परीक्षा 08 Jan 2017 को सम्पन्न हुई जिसमें 200 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC RO के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।
परीक्षा (Exam) – Allahabad High Court RO (Review Officer)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 08 Jan 2016
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 200
Allahabad High Court RO (Review Officer) Exam Paper 2016
1. एक खाद्य श्रृंखला में कौन-से जीव ‘अपघटक’ होते हैं?
(a) जीवाणु और कवक
(b) प्रोटोजोआ और शैवाल
(c) लाइकेन और फर्न
(d) पौधे और जंतु
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में से कौन जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है ?
(a) ओजोन छिद्र
(b) ग्लोबल वॉर्मिंग
(c) अम्ल वर्षा
(d) चक्रवात
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से कौन-से मिश्रण में से उसके घटकों को एक प्रक्रिया से अलग किया जा सकता है, जिसमें पानी मिलाना, आलोइन (स्टिरिंग) और निस्पंदन शामिल होगा।
(a) सामान्य नमक और चीनी
(b) गेहूं का आटा और चारकोल पाउडर
(c) गेहूं का आटा और कीचड़
(d) चीनी और गेहूं का आटा
Click to show/hide
4. Ca और OH की संयोजकताएं क्रमशः 2 और 1 दी गई हैं। कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का आणविक सूत्र क्या है?
(a) Ca(OH)3
(b) Ca(OH)2
(c) Ca(OH)
(d) CaO
Click to show/hide
5. जिंक के साथ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Click to show/hide
6. निम्नलिखित यौगिकों में से किसका जलीय विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कॉपर सल्फेट
(c) सल्फर डाइऑक्साइड गैस
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Click to show/hide
7. एक तत्व X की परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या क्रमशः 15 और 31 है।
निम्नलिखित में से कौन-सा X को दर्शाता है?
(a) (i)
(b) (i)
(c) (iii)
(d) (iv)
Click to show/hide
8. एक गेंद को उर्ध्वाधर रूप से ऊपर की ओर फेंका जाता है। उसका अपनी गति के दौरान –
(a) वेग और त्वरण दोनों कम हो जाते हैं।
(b) वेग और त्वरण दोनों बढ़ जाते हैं।
(c) वेग घटता है लेकिन त्वरण बढ़ जाता है।
(d) वेग घटता है लेकिन त्वरण एकसमान रहता है।
Click to show/hide
9. यदि वस्तु पर लागू कुल बल शून्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) वस्तु केवल स्थिर अवस्था में हो सकती है।
(b) वस्तु केवल एकसमान वेग से गति कर सकती है।
(c) वस्तु या तो स्थिर अवस्था में हो सकती है या एक सामान वेग से गति कर सकती है।
(d) वस्तु केवल परिवर्तनशील वेग से गति कर सकती है।
Click to show/hide
10. विभिन्न माप और आकार के चार डिब्बों को एक समान गहराई तक एक ही प्रकार के तरल पदार्थ से भरा जाता है, तो ____
(a) प्रत्येक डिब्बे के तल पर तरल पदार्थ द्वारा लगाया गया बल समान होता है।
(b) प्रत्येक डिब्बे के तल पर तरल पदार्थ द्वारा लगाया गया दबाव समान होता है।
(c) सबसे अधिक तल के क्षेत्रफल वाले डिब्बे के तल पर सबसे कम दबाव होता है।
(d) सबसे अधिक तल के क्षेत्रफल वाले डिब्बे के तल पर सबसे अधिक दबाव होता है।
Click to show/hide
11. वाट-सेकंड किसकी एक इकाई है?
(a) बल
(b) गति
(c) शक्ति
(d) ऊर्जा
Click to show/hide
12. एक अनुदैर्ध्य ध्वनि तरंग में माध्यम के कण _______ गति करते हैं ।
(a) अपनी विराम अवस्था से आगे-पीछे विक्षोभ के संचरण की दिशा के समानांतर दिशा में
(b) अपनी विराम अवस्था से आगे-पीछे विक्षोभ के संरचण की दिशा के लंबवत दिशा में
(c) एक स्थान से अन्य स्थान पर विक्षोभ के संचरण की दिशा के समानांतर दिशा
(d) एक स्थान से अन्य स्थान पर विक्षोभ के संचरण की दिशा के लंबवत दिशा में
Click to show/hide
13. एक गेंद को एक समतल दर्पण के समाने 40 सेमी. की दूरी पर रखा गया है। गेंद और प्रतिबिंब के बीच की दूरी है-
(a) 40 सेमी.
(b) 80 सेमी.
(c) 120 सेमी.
(d) 160 सेमी.
Click to show/hide
14. उस दृष्टि दोष को क्या कहते हैं जिसके कारण एक व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में असमर्थ होता है?
(a) मायोपिया
(b) हाइपरमैट्रोपिया
(c) प्रैस्बायोपिया
(d) ऐस्टिगमैटिज्म
Click to show/hide
15. तारों का टिमटिमाना वायुमंडलीय ______ का एक परिणाम है।
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन (स्कैटरिंग)
(d) परिक्षेपण (डिस्पर्जन)
Click to show/hide
16. 2A की विद्युत धारा 10Ω के प्रतिरोध से 20 मिनट के लिए प्रवाहित होती है। प्रतिरोध से एक सेकंड में प्रवाहित होने वाले आवेश की मात्रा है।
(a) 2C
(b) 4C
(c) 20C
(d) 40C
Click to show/hide
17. एक मोटर एक ऐसा उपकरण है, जो ______ रूपांतरित करता है।
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में
(c) ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
Click to show/hide
18. जीवाश्म विज्ञानी (पेलेन्टोलॉजिस्ट) कौन होता है? जो _____ का अध्ययन करता है।
(a) फॉसिल्स
(b) रॉक्स एंड मिनरल्स
(c) प्लांट स्ट्रक्चर
(d) एनिमल फिजियोलॉजी
Click to show/hide
19. जैविक ऊर्जा _____ है।
(a) डी. एन. ए.
(b) आर. एन. ए.
(c) ए.टी.पी
(d) कार्बोहाईड्रेट
Click to show/hide
20. ‘जाति’ के बारे में कौन-सा कथन सही है? इसके सदस्य ____
(a) बिना विविधता के बिल्कुल समान गुण वाले होते हैं?
(b) अंतर प्रजनन करने में सक्षम हैं और प्रजननक्षम संतान उत्पन्न करते हैं।
(c) एक एकल जनसंख्या का निर्माण करते हैं और एक भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं।
(d) अलग-अलग वंश से संबंधित हो सकते हैं।
Click to show/hide