Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group C (Clerical) 2018-19 की परीक्षा 20 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group C (Clerical) के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।
परीक्षा (Exam) – Allahabad High Court Group C (Clerical)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 20 Jan 2019
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
Read Also …
Allahabad High Court Group C (Clerical) Exam 2019
General Study Paper
1. एक क्यूबाइड का पार्श्व सतह क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। जिसके आयाम हैं :
लं. = 22 सेमी, चौ. = 12 सेमी, ऊँ. = 7.5 सेमी
(A) 511 सेमी2
(B) 510 सेमी2
(C) 512 सेमी2
(D) 513 सेमी2
Show Answer/Hide
2. बाइसिकल का पहिया 11 किमी. चलने में 5000 चक्कर 2 लगाता है। पहिये का व्यास ज्ञात कीजिए।
(A) 110 सेमी
(B) 60 सेमी
(C) 220 सेमी
(D) 70 सेमी
Show Answer/Hide
3. आठ अवलोकनों का औसत 25 है । यदि एक अवलोकन 11 को निकाल दिया जाए, तो बाकी बचे अवलोकनों का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 37
(B) 27
(C) 77
(D) 57
Show Answer/Hide
4. यदि त्रिकोण के कोण 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं, तो सभी तीन कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 40°, 60°, 80°
(B) 20°, 40°, 60°
(C) 30°, 60°, 90°
(D) 90°, 180°, 360°
Show Answer/Hide
5. दो संख्याओं का LCM 64699 है, HCF 97 है और संख्याओं में से एक 2231 है। दुसरी संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 2813
(B) 2814
(C) 2815
(D) 2816
Show Answer/Hide
6. दो संकेंद्री वृत्तों का क्षेत्रफल 962.5 सेमी2 और 1386 सेमी2 है। इनके द्वारा बने वलय (रिंग) की चौड़ाई ज्ञात कीजिए ।
(A) 2.1 सेमी
(B) 1 सेमी
(C) 5.5 सेमी
(D) 3.5 सेमी
Show Answer/Hide
7. 1, 2, 3, 4, 6, 7 अंकों का प्रयोग करके कितनी 3 अंक की सम संख्याएँ बिना दोहराए बनाई जा सकती हैं ?
(A) 60
(B) 40
(C) 20
(D) 30
Show Answer/Hide
8. k का मान ज्ञात की यदि बिंदु (k, 3), (6, -2), (-3, 4) संरेख हैं।
(A) 3
(B) – 2
(C) -3/2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. यदि एक अर्द्ध-वृतीय कोणमापक का व्यास 14 सेमी है, तो उसकी परिधि ज्ञात कीजिए।
(A) 86 सेमी
(B) 28 सेमी
(C) 11 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. 4.2 सेमी के किनारे के एक घन से काटे जा सकने वाले महत्तम लम्ब-वृत्तीय शंकु की त्रिज्या है।
(A) 17.64 सेमी
(B) 2.4 सेमी
(C) 4.2 सेमी
(D) 2.1 सेमी
Show Answer/Hide
11. यदि (x + iy) (2 – 3i) = 4 + i हो, तो x और y के वास्तविक मान ज्ञात कीजिए।
(A) x = 14/13, y = 5/13
(B) x = 5/13, y = 14/13
(C) x = 2/13, y =1
(D) x = 1, y = 2/13
Show Answer/Hide
12. चॉकलेट के दो ब्रांड क्रमश: 24 और 15 के पैक में उपलब्ध हैं । यदि रमा दोनों प्रकार की चॉकलेट को | समान संख्या में खरीदना चाहती है, तो उसे प्रत्येक प्रकार के बॉक्स को कम से कम कितनी संख्या में खरीदना होगा ?
(A) पहला ब्रांड = 2, दसरा ब्रांड = 3
(B) पहला ब्रांड = 6, दसरा ब्रांड = 7
(C) पहला ब्रांड = 4, दूसरा ब्रांड = 5
(D) पहला ब्रांड = 5, दूसरा ब्रांड = 8
Show Answer/Hide
13. प्रत्येक प्रविष्टि 0 या 1 के साथ क्रमशः 3 x 3 के सभी संभावित मैट्रिक्स की संख्या है।
(A) 9
(B) 18
(C) 27
(D) 512
Show Answer/Hide
14. एक 6 मी. ऊँचा खंबा 2√3 मी. लंबी परछाई मैदान पर डालता है। सूर्य का उन्नयन कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°
Show Answer/Hide
15. मूल के लिए निम्नलिखित समीकरण हल कीजिए :
x2 – 7x + 12 = 0
(A) x1 = 1, x2 = 2
(B) x1 = 2, x2 = 3
(C) x1 = 3, x2 = 4
(D) x1 = 5, x2 = 6
Show Answer/Hide
16. सबसे छोटी अभाज्य संख्या और सबसे छोटी भाज्य संख्या का HCF है।
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. एक सिक्के को तीन बार उछाला जाता है। ठीक दो हेड्स (चित) प्राप्त करने की संभावना (प्रायिकता) ज्ञात कीजिए ।
(A) ⅝
(B) 2/8
(C) ½
(D) 3/8
Show Answer/Hide
18. सरल कीजिए :
(64)1/2
(A) 12
(B) 2
(C) 8
(D) 14
Show Answer/Hide
19. उस रेखा का ढलान ज्ञात की जो बिन्दुओं (-5, 3) और (2, 6) को जोड़ने वाली रेखा के लम्बवत है।
(A) 4/9
(B) 3/5
(C) – 8/7
(D) -7/3
Show Answer/Hide
20. समांतर श्रेढी में तीन संख्याओं का योगफल 45 है और इनमें से सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्याओं के वर्गों का योगफल 468 है । इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 21
Show Answer/Hide
Answer of Question No. 36 is wrong . Right answer is c. Vitamin D