Allahabad High Court Group C (Clerical) Exam 2019

Allahabad High Court Group C (Clerical) 2019 Answer key

21. प्रतिस्थापन के बिना 2 पत्ते 52 पत्तों के पैक से यादृच्छया निकाले जाते हैं। आप कितनी संभावना (प्रायिकता) से कह सकते हैं कि दोनों पत्ते काले हैं ?
(A) 27/100
(B) 1/4
(C) 25/102
(D) 27/102

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. एक समकोण त्रिभुज के समकोण की भुजाओं की लंबाइयाँ 6 सेमी और 8 सेमी हैं । कर्ण की लंबाई क्या होगी ?
(A) 12 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 14 सेमी
(D) 20 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. एक परिवार में दो बच्चे हैं । यदि यह दिया गया हो कि उनमें से कम-से-कम एक लड़का है तो क्या संभावना (प्रायिकता) है कि दोनों बच्चे लड़के ही हों ?
(A) ¾
(B) 2/3
(C) ⅓
(D) 1/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. AP का सामान्य (सार्व) अंतर ______ होगा जिसमें
a25 – a12 = -52 है।

(A) – 14
(B) -4
(C) -3
(D) -5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. AP में तीन संख्याएँ हैं। यदि इन संख्याओं का योगफल 27 और गुणनफल 648 है, तो संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
(A) 6, 9, 12
(B) 3, 6, 12
(C) 3, 9, 12
(D) 3, 15, 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. कौन-सा मुगल शासक अपनी प्रजा द्वारा की गयी न्याय की पुकार को सुना जाना सुविधाजनक बनाने के लिए ‘न्याय का घंटा’ लगाने के लिए जाना जाता है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) हुमायूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ______ बिट्स एक बाइट के बराबर होते हैं।
(A) 8
(B) 16
(C) 32
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से किस भारतीय ने साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीता ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) महात्मा गाँधी
(D) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. वायरस के कारण निम्न में से कौन-सी बीमारी नहीं होती ?
(A) इंफ्लुएंज़ा
(B) पैरों का दाद
(C) हेपेटाइटिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. कौन-सा विकल्प सही क्रम दर्शाता है जिसमें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ये घटनाएँ हुई ?
1. लाला लाजपत राय का निधन
2. चौरी चौरा कांड
3. जलियाँवाला बाग हत्याकांड
4. मुस्लिम लीग का गठन
(A) 4, 2, 3, 1
(B) 2, 4, 1, 3
(C) 4, 3, 2, 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. ‘खिलाड़ी – खेल’ जोड़ी में से कौन-से का गलत मिलान किया गया है ?
(A) साइना नेहवाल – बैडमिंटन
(B) साक्षी मलिक – टेनिस
(C) मिताली राज – क्रिकेट
(D) दीपिका कुमारी – तीरंदाजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. किसके शासन को मुगल काल का स्वर्ण युग कहा जाता किसके शासन को मुग़ल काल था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हमा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. आई.ए.एस. का पूरा रूप क्या है ?
(A) इंडियन एयरपोर्ट सेफ्टी
(B) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
(C) इंटेलिजेंस एसोसिएशन फॉर सेफ्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) ऑस्ट्रेलियन डॉलर
(B) ऑस्ट्रेलियन यूरो
(C) ऑस्ट्रेलियन पौंड
(D) ऑस्ट्रेलियन रेनमिनबी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. भारत में, सभी केंद्रीय मंत्रियों को _______ नियुक्त किया जाता है ।
(A) गृह मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) प्रधान मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. _______ की कमी से सूखा रोग (रिकेट्स) हो जाता है ।
(A) विटामिन A
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन D
(D) विटामिन B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. “स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी” _____ में स्थित है ।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) फ्राँस
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. कौन-सा फाइबर ‘गोल्डन फाइबर’ कहा जाता है?
(A) कपास
(B) जूट
(C) रेयान
(D) ऊन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. अण्डमान व निकोबार द्वीप समूह में अंग्रेजों द्वारा निर्मित सेलुलर जेल को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मौत का कुआँ
(B) काला पानी
(C) अन्तिम यात्रा
(D) बन्द दरवाजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. भारत में, राज्य सभा के पूर्ण-अवधि के सदस्य को कितने वर्षों के लिए चुना जाता है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!