Allahabad High Court Group C (Stenographer) Exam 2019 (Answer key) | TheExamPillar
Allahabad High Court

Allahabad High Court Group C (Stenographer) Exam 2019 (Answer key)

21. दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है और उनका ल.स. 180 है। तो छोटी संख्या है।
(A) 9
(B) 15
(C) 36
(D) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. दो संख्याओं का ल.स. उनके म.स. का 44 गुना है। ल.स. तथा म.स. का योगफल 1125 है । यदि उनमें से एक संख्या 25 है, तो दूसरी संख्या होगी
(A) 1100
(B) 975
(C) 900
(D) 800

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. चार विभिन्न घण्टियाँ क्रमश: 5, 6, 8 और 10 मिनट के अन्तराल पर बजती हैं। यदि वे शाम 4 बजे एक-साथ बजती हैं, तो फिर दोबारा एक-साथ कब बजेगी ?
(A) शाम 5 बजे
(B) शाम 6 बजे
(C) शाम 8 बजे
(D) शाम 10 बजे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. 124/136 और 186/36 म.स. क्या होगा ?
(A) 11/306
(B) 21/306
(C) 31/306
(D) 41/306

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. एक वर्ष पहले, साक्षी और सताक्षी की आयु का अनुपात 6 : 7 था । चार वर्ष बाद, उनका अनुपात 7 : 8 हो जाएगा । सताक्षी की आयु कितनी है ?
(A) 40 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 31 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्नलिखित विकल्पों में से ऊष्म व्यंजन कौन-से हैं ?
(A) श् ष् स् ह्
(B) च् छ् ज् झ्
(C) त् थ् द् ध्
(D) प् फ् ब् भ्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. रचना या व्युत्पत्ति के आधार पर शब्दों के प्रकारों में से एक है।
(A) तत्सम
(B) विकारी
(C) योगरूढ़
(D) सार्थक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. वर्गों का निम्नलिखित दिया गया मेल संधि के कौन-से प्रकार का है ?
अ + इ = ए                 अ + उ = ओ
(A) गुण संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) अयादि संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. ‘गवेषणा’ शब्द निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है ?
(A) दर्प
(B) तृष्णा
(C) गर्व
(D) खोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नलिखित में से ‘स्थावर’ का विलोम कौन-सा है ?
(A) मूक
(B) जंगम
(C) स्थाई
(D) उत्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित दिए गए वाक्य के लिए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए :
‘जिसके पास कुछ ना हो ।’
(A) अक्षम्य
(B) रिक्त
(C) अकिंचन
(D) थोथा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ‘पल्लव’ किसकी रचना है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) रामधारी सिंह दिनकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित में से भवानी प्रसाद मिश्र की रचना कौन-सी है ?
(A) पथिक
(B) मेरा घर
(C) युगवाणी
(D) सतपुड़ा के जंगल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम काँप क्यों रहे हो ?
उपर्युक्त कौन-सा पदबंध का प्रकार है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) विशेषण पदबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘मालगोदाम’ शब्द कौन-सा समास है ?
(A) सम्बन्ध तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
“फूले कास सकल महि छाई ।
जनु बरसा रितु प्रकट बुढाई ।”
(A) अतिशयोक्ति
(B) अनुप्रास
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
“कहै जु पावै कौन, विद्या धन उद्दम बिना ।
ज्यों पंखे की पौन, बिना डुलाए ना मिलें ।।”
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) गीतिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
“श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्षोभ से जलने लगे।
सब शील अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे ।।
संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।
करते हुए यह घोषणा वह हो गए उठकर खड़े ।।”
(A) वीर
(B) हास्य
(C) रौद्र
(D) करुण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्नलिखित मुहावरे का सही अर्थ चुनिए :
‘गगरी दाना सूद उताना’
(A) छल-कपट से एक बार काम बनता है पर सदा नहीं
(B) ओछा आदमी थोड़ा धन पाकर इतराने लगता है
(C) आपसी फूट से सर्वनाश हो जाता है
(D) बड़ी बुराई करना छोटी से बचना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित में से ‘अजर’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है ?
(A) दैत्य
(B) दानव
(C) किन्नर
(D) सुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!