Allahabad High Court Group C (Stenographer) Exam 2019 (Answer key) | TheExamPillar
Allahabad High Court

Allahabad High Court Group C (Stenographer) Exam 2019 (Answer key)

81. 1911 में दिल्ली राजधानी बनने से पहले इनमें से कौन-सा शहर भारत की राजधानी था ?
(A) इंदौर
(B) शिमला
(C) कलकत्ता
(D) बैंगलोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित पशु अभयारण्य में से कौन-सी एशियाटिक लायंस का घर है ?
(A) काज़ीरंगा
(B) कॉर्बेट
(C) गिर
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोधर्मी धातु है ?
(A) आयोडीन
(B) रेडियम
(C) क्रोमियम
(D) लीथियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. कौन-से देश ने 2017 में नवें ब्रिक्स समिट का आयोजन किया था ?
(A) रूस
(B) भारत
(C) चीन
(D) ब्राज़ील

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. किसके नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी ?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) सैयद अहमद खान
(C) आगा खान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान इनमें से किस जानवर की प्रजाति के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) एशियाई लायन (शेर)
(B) गैंडा
(C) पांडा
(D) जलहस्ती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. भारत में, टाटा ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
(A) साइरस मिस्त्री
(B) नटराजन चंद्रशेखरन
(C) रतन टाटा
(D) पवन मुंजाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. नोबेल पुरस्कार _____ द्वारा दिया जाता है ।
(A) इंग्लैंड
(B) आयरलैंड
(C) स्वीडन
(D) सं.रा. अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस ______ को मनाया जाता है ।
(A) 1 दिसम्बर
(B) 1 नवम्बर
(C) 11 दिसम्बर
(D) 11 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. वर्ष 2014 में गठित भारत के 29वें राज्य का नाम बताइए ।
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) तेलंगाना
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. 2020 का अगला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) टोक्यो
(B) दिल्ली
(C) रिओ दे जनेरो
(D) अबु धाबी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. ‘आनंदमठ’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक, ______ द्वारा लिखी गयी थी ।
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) श्री अरबिंदो
(C) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. भारत ने वर्ष में उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ लॉन्च करके अंतरिक्ष युग में प्रवेश किया था ।
(A) 1932
(B) 1965
(C) 1975
(D) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. चीन की मुद्रा क्या है ?
(A) दीनार
(B) युआन रॅन्मिन्बी
(C) डॉलर
(D) पौंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. टीपू सुल्तान के पिता कौन थे ?
(A) हैदर अली
(B) बाबर
(C) शेर शाह सूरी
(D) दीन-ए-इलाही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी, जूड फेलिक्स, इन खेलों में से किससे जुड़ा हुआ है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) बास्केटबॉल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. सैंटियागो _____ राजधानी है।
(A) काँगो
(B) क्यूबा
(C) क्रोएशिया
(D) चिली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. भारतीय रुपया का नया प्रतीक _____ का मिश्रण है ।
(A) फारसी R और रोमन R
(B) रोमन R और पौंड
(C) देवनागरी ₹ और डॉलर
(D) देवनागरी ₹ और रोमन R

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 1757
(B) 1743
(C) 1749
(D) 1753

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित में से किस अभिनेता ने फ़िल्म ‘गाँधी’ में शीर्षक पात्र की भूमिका निभाई ?
(A) बेन एफ्लेक
(B) सुरेंद्र राजन
(C) बर्नार्ड शॉ
(D) बेन किंग्सले

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also … 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!