Allahabad High Court ARO Exam Paper 2016 | TheExamPillar
Allahabad High Court ARO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper 2016

Allahabad High Court द्वारा आयोजित ARO (Assistant Review Officer) 2016 की परीक्षा 18 Dec 2016 को सम्पन्न हुई जिसमें 200 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC ARO के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं।

परीक्षा (Exam)  –  Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 18 Dec 2016
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 200

Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper 2016

1. किस शब्द में ‘उत्’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं किया गया है?
(a) उत्कर्ष
(b) उत्तम
(c) अत्यधिक
(d) उद्गम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से किसमें तद्भव प्रत्यय निहित है?
(a) देवरानी
(b) घुमक्कड़
(c) असलियत
(d) टिकाऊ

Show Answer/Hide

Answer – (B & D)
‘घुमक्कड़’ एवं ‘टिकाऊ’ शब्दों में तद्भव प्रत्यय ‘अक्कड़’ (कृतवाचक कृदन्त) एवं ‘आऊ’ (गुणवाचक तद्धित) लगे हैं। ‘देवरानी’ में स्त्री वाचक तद्धित प्रत्यय ‘आनी’ लगा है। ‘असलियत’ में उर्दू प्रत्यय ‘इयत’ लगा है।

3. ऋणमुक्त में कौन-सा समास है?
(a) अपादान तत्पुरुष समास
(b) अधिकरण तत्पुरुष समास
(c) सम्प्रदान तत्पुरुष समास
(d) करण तत्पुरुष समास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से अव्ययीभाव समास किसमें है?
(a) कमलनयन
(b) चतुर्भुज
(c) यथासंभव
(d) करुणापूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) जमुना
(b) शक्कर
(c) श्राप
(d) पश्चाताप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) ओखली
(b) नासिक
(c) पुत्र
(d) तीक्ष्ण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है?
(a) मिठास
(b) कर्मचारी
(c) गंगा
(d) पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘सब कुछ समाप्त हो गया’ में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताएं।
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) परिमाणबोधक विशेषण
(c) गुणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) पीतल
(b) देवनागरी
(c) हिमालय
(d) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अरण्य’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) कान्तार
(b) विपिन
(c) सुरभोग
(d) कानन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘हिमांशु’ का पर्यायवाची शब्द
(a) सलिल
(b) मतंग
(c) सुरम्य
(d) निशाकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘तरकस’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) त्रोण
(b) निषंग
(c) करवाल
(d) तूणीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘कृत्रिम’ का विलोम शब्द है।
(a) सर्गिक
(b) वित्रिम
(c) अकृत्रिम
(d) नैसर्गिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘क्षणिक’ का विलोम शब्द है।
(a) अक्षणिक
(b) विक्षणिक
(c) दुर्गम
(d) शाश्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. बसहि पक्षी बोलहि बहुभाखा, करहि हुलास देखिके शाखा। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं?
(a) कबीर
(b) जायसी
(d) तुलसीदास
(c) रमानंद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘तच्छरण’ का सही संधि-विच्छेद है।
(a) तत + शरण
(b) तत् + छरण
(c) तत + छरण
(d) तत् + शरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘संग्रहालय’ का सही संधि-विच्छेद है।
(a) सम + ग्रह + आलय
(b) सत् + ग्रह + आलय
(c) सत + ग्रह + आलय
(d) सम् + ग्रह + आलय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘गवीश’ में प्रयुक्त संधि का नाम है।
(a) गुण संधि
(b) यण संधि
(c) अयादि संधि
(d) दीर्घ संधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए :
(a) कर्मनाशा
(b) कर्मनासा
(c) करमनाशा
(d) करमनासा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए :
(a) उरिण
(b) उऋन
(c) उऋण
(d) उरिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!