RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (3rd Shift)

21. धर्मनिरपेक्षता का अभिप्राय है:
(a) किसी भी धर्मों को न मानाना
(b) कई धर्म का मानना
(c) किसी भी सत्संग में शामिल होने की स्वतंत्रता होगी।
(d) धर्म एवं एपासना की स्वतंतत्रता होगी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. विडोंज कीबोर्ड की कौन जी अधिकाश ब्राउजरो को फुल स्क्रीन मोड़ पर लाने के लिए सेट की गई है?
(a) F1
(b) F10
(c) F11
(d) F12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश ( 23 – 26) :

पॉच मित्र, रोजी, मैरी, लिली, एंडो व डेजी की पंसद और पेशे दिए गए है। निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करके उन पर आधारित सवालों के जवाब दीजिए।
(a) रोजी को पीला रंग पसंद है और वह छात्रा है।
(b) पुस्तकालय अध्यक्ष को हरा रंग पसंद है।
(c) मैरी व एंडी को क्रमशः बैंगनी व नीला रंग पसंद है और उनमें से कोई भी अध्यापिका नहीं है।
(d) लिली को भूरा रंग पसंद है और निरीक्षिका को नीला रंग पसंद है।
(e) पाँच में से एक प्रधानाचार्या है।

23. प्रधानाचार्या कौन है?
(a) डेजी
(b) एंडी
(c) मैरी
(d) लिली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. इनमें से कौन सी जोडी गलत है?
(a) एंछी–निरीक्षिका
(b) बैंगनी-प्रधानाचार्या
(c) डेजी-हरा
(d) रोजी-अध्यापिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. अध्यापिका कौन सा रंग पसंद करती है?
(a) नीला
(b) भूरा
(c) बैंगनी
(d) हरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. तीन क्रमागत संख्यओं का योग 126 है। सबसे बड़ी ज्ञात करें।
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. 20 और 28 का G. C.F और L.C.M. ज्ञात करें ।
(a) 20, 280
(b) 5, 280
(c) 10, 140
(d) 4, 140

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. 17, 18, 28, 19, 16, 18, 17, 29, 18 ऑकड़ो के रेंज और बहुलक को ज्ञात कीजिए?
(a) 12 और 18
(b) 13 और 18
(c) 12 और 17
(d) 11 और 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किय गए ‘गंगा एकशन प्लान’ का लक्ष्य क्या है?
(a) गंगा नदी के प्रवाह
(b) गंगा नदी में प्रदूषण कम करना
(c) सिंचाई के लिए गंगा के पानी का बेहतर उपयोग करना
(d) जल विद्युत ऊर्जा उत्पादन के लिए गंगा नदी का उपयोग करना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. तापमान को एक विशेष डिग्री तक नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण कहा जाता है
(a) थर्मोस्टेट (Thermostat)
(b) थर्मामीटर (Thermometer)
(c) पाइरोमीटर (Pyrometer)
(d) थर्मोकपल (Thermocouple)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. सांस्कृतिक उत्सव के लिए एक कॉलेज परिषद विद्यार्थियों का ऑडीशन कर रही है। उन्हें निम्नलिखित मापदंडो को पूरा करना ही है।
1. विद्यार्थी को न्यूनतम नृत्य में से एक प्रकार पता होना चाहिए।
2. विद्यार्थी को न्यूनतम एक वाद्ययंत्र बजाने का ज्ञान होना चाहिए।
3. विद्यार्थी में अच्छी अभिनय क्षमता होनी चाहिए।
परिषद् निम्नलिखित में से किस का निश्चित रूप से चयन करेगी?
(a) Z एक भरतनाट्यम नर्तक व वायलिन-वादक है, लेकिन अभिनय कुशलता बिल्कुल भी नहीं है।
(b) P फुटबॉल खेलते है, गिटार बजाते है और रोड शो में भी अभिनय किया है तथा शास्त्रीय नृत्य भी करते है।
(c) J एक समकालीन नर्तक है एक कुशल अभिनेता है और बाँसुरी बजाना सीखने की योजना बना रहे है।
(d) A सितार बजाते है, एक हिप-हॉप नर्तक है और उनमें अभिनय कुशलता बिल्कुल भी नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. हवा में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होता है?
(a) 74%
(b) 76%
(c) 78%
(d) 80%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. एक निश्चित धन राशि पर, 1 वर्ष में 10% की वार्षिक दर से 1,000 रूपये साधारण ब्याज मिलता है यदि इसी धन राशि पर अर्द्धवार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, तो ब्याज की प्रभावी दर क्या होगी
(a) 10.10
(b) 10.15
(c) 10.20
(d) 10.25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. एक समलम्बाकार (trapezoidal) उद्यान का क्षेत्रफल कितना है? (सभी नाप से०मी० में है।)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

(a) 60 वर्ग से.मी.
(b) 180 वर्ग से.मी.
(c) 210 वर्ग से.मी.
(d) 240 वर्ग से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल 9𝜋 वर्ग से.मी. तो इसकी परिधि _____ होगी
(a) 9 से.मी.
(b) 6𝜋 से.मी.
(c) 3𝜋 से.मी
(d) 6 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता पर हस्ताक्षर इनमें से कहाँ पर किया गया था?
(a) बार्स कोर्ट (Banrnes’ Court)
(b) एलेस्ली बिल्डिंग (Elleslie Building)
(C) वाइसरीगल लॉज (Viceregal Lodge)
(d) गौर्टन कैसल (Gorton Castle)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह से सबंधित नहीं है?
(a) लक्षद्वीप
(b) पुडुचेरी
(c) निकोबार
(d) अंडमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. (x2 – x – 132) का गुणनखंड ज्ञात करें।
(a) (x – 11) (x – 12)
(b) (x + 12) (x – 11)
(c) (x + 11) (3 + 12)
(d) (x – 12) (x + 11)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है। इनमें से भिन्न को ज्ञात करें:
(a) चॉक : स्लेट (Slate)
(b) पेन्सिल : नोटबुक
(c) कलम : स्याही
(d) स्केच पेन : ड्राईंग बुक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. उस भारतीय का नाम बताइएं जिन्हे 2015 में गूगल का सी. ई. ओ. बनाया गया था?
(a) सत्य नडेला
(b) साइरस मिस्त्री
(c) सुंदर पिचाई
(d) विशाल सिक्का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!