RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (1st Shift)

March 16, 2019

81. एक निश्चित धनराशी पर 12 %की दर से 6 व 12 वर्ष में अर्जित साधारण ब्याज का अनुपात कितना है।
(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 4 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन मेघदूत’ (Operation Meghdoot) का संचालन कहां पर किया था?
(a) कारगिल
(b) श्रीनगर
(c) सियाचिन
(d) अमृतसर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. दबाब को _____ ने नापा जाता है।
(a) द्रव्यमान एवं धनत्व
(b) किय गये कार्य
(c) बल एवं क्षेत्रफल
(d) बल एवं दूरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. 10 दर्जन सेब, 15 दर्जन आम, 20 दर्जन संतरे बेचने के लिए रखे गये। यदि प्रत्येक से क्रमशः 1/2, 1/3 तथा 1/4 भाग और जोड़ दिया जाए, तो अब बेचने के लिए कुल फल कितने हो गए है?
(a) 720
(b) 600
(c) 580
(d) 820

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. 8, 6, 8, 7, 8, 6, 8, 7,6 अंको का बहुलक (mode) और माध्यिका (median) ____ है।
(a) 7 और 8
(b) 6 और 7
(c) 8 और 7
(d) 6 और 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. आप 500 रुपये प्रति वस्तु की दर से वस्तुएँ खरीदने के लिए गये। हालांकि दुकान पर दी गई छूट के अनुसार आपको 2 वस्तुएँ खरीदने पर 1 मुफ्त मिली। इस सौदे में कुल छूट की दर कितनी है?
(a) 30%
(b) 33%
(c) 33.13%
(d) 33.33%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. BIOS का क्या अर्थ है?
(a) सिस्टम हार्डवेयर के पूर्जी को प्रारंभ करना ।
(b) सिस्टम को अपडेट करना ।
(c) सिस्टम के प्रदर्शन को सुनिचित करना ।
(d) सिस्टम को क्रैश होने से बचाना ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. आईपी एड्रेस (IP Address) का अभिप्राय क्या है?
(a) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल ।
(b) दो कंप्यूटरों के बीच एक डायनामिक लिंक ।
(c) नेटवर्को का एक समूह ।
(d) डिजिटल रूप से अपने ग्राहक को जाने।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. एक व्यक्ति 3 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से चलता है। वह आधे रास्ते में पहुँचने के बाद अपनी गति को दोगुनी कर देता है। वह 5 घंटे तक चलता है। उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए ।
(a) 18 कि.मी.
(b) 15 कि.मी.
(c) 12 कि.मी.
(d) 9 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – * 20km

90. यदि Q= 10 और FAX= 50 है, तो XEROX=?
(a) 45
(b) 46
(c) 49
(d) 50

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्नलिखित में से कौन सा आरोही क्रम में है?
(a) 2/3, 3/4, 4/5, 1/2
(b) 3/4, 4/5, 1/2, 2/3
(c) 1/2, 2/3, 3/4 , 4/5
(d) 4/5, 1/2, 2/3, 3/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. यदि cosθ = 4/5 है, तो (secθ + cosecθ) = ?
(a) 7/5
(b) 15/12
(c) 35/12
(d) 12/5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ______ की उपस्थिति के कारण हमें यह गंध महसूस होती है, जिससे हमे एलपीजी सिलेंडर लीक होने का पता चलता है।
(a) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) सल्फर यौगिक
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, समाचार पत्र ‘यंग इंडिया’ Young India को किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गाँधी
(d) मुहम्मद अली जिन्ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. जम्मू-कश्मीर सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी _____ में है।
(a) जम्मू
(b) श्रीनगर
(c) गुलमर्ग
(d) अनंतनाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गये है:
कथन :
1. कुछ इलेक्ट्रिशियन प्लंबर्स है।
2. सभी प्लंबर्स मैकेनिक्स है।
निष्कर्ष :
I. कुछ मैकेनिक्स इलेक्ट्रिशियंस या प्लंबर्स है।
II. सभी इलेक्ट्रिशियंस मैकेनिक्स नहीं है।
दिये गए निष्कर्षों में से कौन सा तर्कसंगत है:
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनों निष्कर्ष I व II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. ब्लॉटिंग पेपर द्वारा स्याही सोखने का क्या कारण है?
(a) कागज की खुरदरी प्रकृति
(b) परासरण (ओसमोसिस)
(c) कैपिलरी प्रक्रिया
(d) सोखना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. स्वच्छ भारत मिशन किस लिए है?
(a) स्वच्छ भारत उपकर लगाने और राजस्व अर्जित करने के लिए।
(b) मशहूर हस्तियों से सड़कों की सफाई कराने के लिए ।
(c) भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए ।
(d) अपशिष्ट पदार्थ का निपटान करने के लिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित उद्धरण ध्यान से पढ़े और उपलब्ध की गई जानकारियों के आधार पर सवालों के जबाव दें :
पृथ्वी के स्रोतों के प्रबंधन के लिए बेतहाशा आबादी को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए, हमें वे तरीके खोजने चाहिए, जिससे प्राकृतिक स्रोतों का उत्कृष्ट तरीके से इस प्रकार उपयोग हो, जिससे लोगों की बढ़ती जरूरतों को संतुष्ट किया जा सके, सौर ऊर्जा का इस प्रकार इस्तेमाल हो, जिससे कोयला, लकड़ी और ऐसे ही ईधनों की बढ़ती मांग को प्रस्थापित किया जा सके, बरसात के पानी का संग्रहण होना ही चाहिए, जिससे शहरी जनसंख्या की पानी की मांग को पूरा किया जा सके, यदि हम भूमि के स्रोतों को पहले ही कम कर देंगे, तो हमें निश्चित ही देर-सबेर दूसरे ऐसे ग्रह की खोज करनी होगी, जहाँ पर पृथ्वी के जैसा जीवन हो सके।
ऊपर दिये गये पद के अनुसार इनमें से कौन सा विकल्प सही
(a) सौर मंडल में पृथ्वी जैसा एक और ग्रह है।
(b) जनंसख्या की मांगें अवास्तविक है और उन्हें पूरा किया जाना चाहिए ।
(c) बरसात के पानी का संग्रहण कोयले व लड़की को प्रस्थापित करता है।
(d) उपलब्ध प्राकृतिक स्रोतों के वुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग के लिए उपाय किए जाने चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. सूर्य को देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) स्ट्रोबोस्कोप
(b) टेलीस्कोप
(c) हेलियोस्कोप
(d) सन मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop