RRB NTPC Tire 1 Exam 2016 Answer Key

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (3rd Shift)

August 26, 2019

81. भारत का कौन सा राज्य जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. 4413 वर्ग यूनिट के क्षेत्रफल वाले एक समभुज त्रिभुज के लिए उसके अन्त:वृत्त (incircle) और परिवृत्त (circumcircle) की त्रिज्याओं का अनुपात क्या है?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 2/3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. यदि 19x2 = 1002 – 902 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 9
(c) 11
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. यदि विक्रय मूल्य 72 रुपये है तथा लाभ 20% है तो क्रय मूल्य ज्ञात करें।
(a) 60 रुपये
(b) 58 रुपये
(c) 61 रुपये
(d) 59 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. 92वें संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में निम्नलिखित भाषाओं में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a) मैथिली
(b) बोडो
(c) संथाली
(d) कन्नड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. यदि एक खास भाषा में, MANURE को EMRNUA के रूप में कोडबद्ध किया गया हो, तब LIVELY को उस कोड भाषा में कैसे कोडबद्ध किया जाएगा?
(a) YLLEVI
(b) YLVLEI
(c) YLLVEI
(d) YLVLIE

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ______ भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है, जिसे अंबा विलास के रूप में भी जाना जाता है और यह वोडेयार महाराजा का निवास भी था।
(a) मैसूर महल
(b) लेह महल
(c) मत्तानचे महल
(d) हम्पी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. यदि एक खास भाषा में, SCARCE को CSRAEC के रूप में कोडबद्ध किया गया हो, तब उस कोड भाषा में STABLE को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) TBSAEL
(b) BTSAEL
(c) BTELSA
(d) TSBAEL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. 400 मीटर रस्सी द्वारा घेरे गये एक आयताकार मैदान का अधिकतम क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a) 5000 मी2
(b) 6250 मी2
(c) 4000 मी2
(d) 10000 मी2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. यदि 2x + 3 = 9 है, तो 3x + 2 का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 12
(b) 16
(c) 13
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 36
(b) 48
(c) 38
(d) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92.
निर्देशः
यहाँ तीन कथन दिए गए हैं जिनके साथ चार निष्कर्ष है। वह निष्कर्ष चुने जो दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
कथन :
कुछ कप्स पिन्स हैं।
कुछ पिन्स कवर्स हैं।
सभी कवर्स कलम हैं।
निष्कर्ष :
(1) कुछ कलम पिन्स हैं।
(2) कुछ कवर्स कप्स हैं।
(3) कोई भी कप पिन नहीं हैं।
(4) कुछ पिन्स कप्स हैं।
(a) केवल (1) और (2)
(b) केवल (2) और (4)
(c) केवल (2) और (3)
(d) केवल (1) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
कथन :
कंपनी ‘X’ ने अपने कर्मचारियों से आय और संपत्तियां घोषित करने को कहा परंतु कर्मचारियों के संघटन ने इसका जमकर विरोध किया और एक भी कर्मचारी अपनी आय घोषित करना नहीं चाहता था।
निष्कर्ष :
I. कंपनी ‘X’ के कर्मचारियों की अपने वेतन के अलावा कोई अतिरिक्त आय हो ऐसा जान नहीं पड़ता है।
II. कर्मचारियों का संघटन चाहता है कि पहले सभी वरिष्ठ अधिकारी अपनी आय की घोषणा करें।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I अथवा II अनुसरण करता है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. 2015 विंबलडन में मिश्रित युगल वर्ग (Mixed doubles) के विजेता ______ हैं।
(a) सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस (Sania Mirza & Leander Paes)
(b) सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर (Serena Williams & Roger Federer)
(c) मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस (Martina Hingis & Leander Paes)
(d) सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविच (Serena Williams & Novak Djokovic)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. मेमोरी इकाइयों का सही मिलान करें।
a) 4 bit            p) 1 MB
b) 1024KB     q) 1 byte
c) 1024TB      r) 1 nibble
d) 8 bit           s) 1PB
(a) a-r, b-p, c-s, d-q
(b) a-p, b-s, c-q, d-r
(c) a-r, b-s, c-q, d-p
(d) a-r, b-q, c-s, d-p

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. मानव मस्तिष्क कौन सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केंद्र होता है?
(a) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)
(b) सेरीब्रम (Cerebrum)
(c) कार्पस कालोसम (Corpus Callosum)
(d) मिड ब्रेन (Mid Brain)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एक आदमी 3 रुपये के 10 संतरे खरीदता है और 3 रुपये में 8 के हिसाब से बेचता है, लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 25%
(c) 27%
(d) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. विश्व जलवायु सम्मेलन जो COP-21 (2015) के नाम से लोकप्रिय है, _____ में आयोजित किया गया था।
(a) न्यूयॉर्क
(b) लन्दन
(c) पेरिस
(d) बर्लिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. वह औरत कौन है, जिसने स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारतीय महिलाओं की जागृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें भारत की कोकिला के नाम से भी जाना जाता है।
(a) विजया लक्ष्मी पंडित
(b) दुर्गा बाई देशमुख
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भीकाजी कामा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop