RRB NTPC Tire 1 Exam 2016 Answer Key

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (3rd Shift)

August 26, 2019

61. एक खास कोड भाषा में, यदि CHECK को 97294 के रूप में कोड बद्ध किया गया हो और QUERY को 51238 के रूप में कोड बद्ध किया गया हो तो CHERRY का कोड क्या होगा?
(a) 729833
(b) 792338
(c) 972338
(d) 338972

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (62 – 64): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
छः सहकर्मी एक वृत्त में बैठे हैं और उनके चेहरे वृत्त के मध्य भाग की ओर हैं। डायना पुष्कर और पद्मा के बीच है। प्रियंका, महेश और लकी के बीच में है। पुष्कर और महेश एक दूसरे के सामने हैं।

62. महेश के पड़ोसी कौन हैं?
(a) पुष्कर और डायना
(b) डायना और प्रियंका
(c) प्रियंका और पद्मा
(d) लकी और प्रियंका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. पद्मा के बिल्कुल दाईं ओर कौन है?
(a) डायना
(b) लकी
(c) पुष्कर
(d) प्रियंका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. प्रियंका के सामने कौन बैठा है?
(a) पुष्कर
(b) डायना
(c) पदमा
(d) लकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. “लोकतंत्र और विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं के पुनःस्थापन” के लिए राजीव गांधी द्वारा 1986 में गठित समिति का नाम क्या था?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) एल. एम. सिंघवी समिति
(c) जी. वी. के राव समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. cos0° का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 0
(b) अनंत
(c) परिभाषित नहीं
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. ______ पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है।
(a) गैस
(b) प्लाज्मा
(c) बोस आइंस्टीन घनीभूत (BEC)
(d) प्लाज्मा घनीभूत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसी का नाम बताएं जिसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों में सभी देशों में और सभी खेलों में वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा, विकास और डोपिंग रोधी क्षमता पर निगरानी रखना और कोड शामिल है।
(a) डोपिंग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय बॉडी (International Body Against Doping)
(b) विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (World Anti-Doping Agency)
(c) स्वाभाविक खेलें, सुरक्षित खेलें (Play true, Play safe)
(d) खेल आचार के लिए अंतर्राष्ट्रीय बॉडी (International Body for Sports Ethics)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. 12 सैकेंड 2 घंटे का कितना भाग (fraction) है?
(a) 1/200
(b) 1/300
(c) 1/400
(d) 1/600

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. बेलूर मठ कहाँ पर स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. प्रकाश एक साल में ______ किलोमीटर यात्रा कर सकता है।
(a) 5 बिलियन
(b) 10 बिलियन
(c) 5 ट्रीलियन
(d) 10 ट्रीलियन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. (0.00000729/0.00000027) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 0.27
(b) 0.027
(c) 2.7
(d) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. INSAT उपग्रहों की श्रृंखला का प्रमुख उद्देश्य क्या सुविधा देना है?
(a) दूरदराज के क्षेत्रों के लिए टीवी का प्रसारण
(b) दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क
(c) इंटरनेट सेवाएं
(d) GPS के माध्यम से स्थानों का मानचित्रण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. दिए गये विकल्पों 1,2,3,4 में से आकृति X को पूर्ण करें
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. भारत में ASLV पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था?
(a) 1980
(b) 1987
(c) 1994
(d) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. तस्वीर में एक आदमी की तरफ संकेत करते हुए, गुंजन ने कहा, “उसकी माँ की एकमात्र बेटी मेरी माँ है।” गुंजन उस आदमी से किस तरह से संबंधित है?
(a) भांजा (Nephew)
(b) बहन
(c) पत्नी
(d) भांजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार के लिए कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस का नाम क्या है?
(a) हब
(b) स्विच
(c) रिपीटर
(d) मोडम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक प्रतीकों के बारे में सच नहीं है?
(a) यह तत्वों के नामों के लिए एक आशुलिपि (शॉर्ट हैंड) संकेतन हैं।
(b) यह प्रतीक एक या दो अक्षरों के होते हैं।
(c) ये जेम्स चाडविक और जे. जे. थॉमसन द्वारा प्रस्तावित किये गए थे।
(d) क्लोरीन के लिए रासायनिक प्रतीक CI है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. ______ एक पर्वत श्रृंखला है जो भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के लगभग समानांतर चलती है, और दुनिया में जैव विविधता के आठ “सबसे आकर्षण के केंद्र” में से एक है, कभी-कभी इसे “भारत के महान ढलान”भी कहा जाता है।
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा रेंज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. भारत ने ______ नामक मानवरहित लक्ष्य भेदक विमान विकसित और डिजाइन किया है और उसके मानव रहित हवाई वाहन (UAV) की उड़ान का सफल परीक्षण भी कर लिया है।
1. निशांत
2. लक्ष्य
3. अस्त्र
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop