RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 27 April 2016 के द्वितीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
27 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
27 April 2016 (Second Shift)

 

1. 15 किलो मूंगफली और 4 किलो काजू का मूल्य 7000 रूपये है। 10 किलों काजू का मूल्य, 25 किलो मूंगफली के बराबर है। मूंगफली का प्रतिकिलों मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) रू. 320
(b) रू. 700
(c) रू. 540
(d) रू. 280

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. त्रुटि : भारी भूल : : अति उत्तम : ______
(a) स्वीकार्य
(b) विशिष्ट
(c) असंतोषजनक
(d) शानदार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (3 – 6) : निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

किसी कालोनी के 60 लोगों में से, 10 केवल बंगाली बोलते है, 5 केवल असमिया बोलते है, 10 हिंदी और उड़िया दोनो बोलते है, 12 मराठी और हिंदी दोनो बोलते है, 13 अंग्रेजी, तमिल और मराठी बोलते है, 5 असमिया और हिंदी बोलते है तथा बाकी बचे लोग बंगाली और हिंदी दोनो बोलते है।

3. कितने लोग हिंदी बोलते है?
(a) 22
(b) 27
(c) 32
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कितने लोग एक से ज्यादा भाषाएँ बोल सकते है?
(a) 15
(b) 45
(c) 50
(d) 55

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. बंगाली बोलने वाले तथा मराठी बोलने वाले लोगों के मध्य अनुपात है।
(a) 15/32
(b) 1/2
(c) 3/4
(d) 3/5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. व्यक्ति के पाचन तंत्र की जाँच हेतु प्रयोग किया जाने वाला। उपकरण क्या कहलाता है?
(a) ऑसिलोस्कोप
(b) माइक्रोस्कोप
(c) एंडोस्कोप
(d) रेडियोग्राफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (7 – 9) : निम्न सारणी तीन शहरों V, K और S में लोगो की एक निश्चित संख्या की परिवहन वरीयताओं को दर्शाती है। जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

साइकिल टैक्सी रिक्शा बस कार ट्रेन
शहर V 150 155 75 100 125 145
शहर K 115 100 100 175 175 110
शहर S 150 150 125 100 100 155

7. टैक्सी पसंद करने वाले और कार पसंद करने वाले लोगो के बीच अंतर है।
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. परिवहन का सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला माध्यम कौन-सा है?
(a) ट्रेन
(b) बस
(c) साइकिल
(d) टैक्सी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ट्रेन और बस से यात्रा पसंद करने वाले लोगों की संख्या टैक्सी और कार से यात्रा पसंद करने वाले लोगो की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 15 अधिक
(b) 15 कम
(c) 20 अधिक
(d) 20 कम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. राज्य विधान सभा के दो सत्रो के बीच अधिकतम कितने महीने का अंतराल हो सकता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 9 महीने
(d) 12 महीने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. एक फॉर्म में कुछ बकरियों और कुछ मोर है। यदि सिरो की संख्या 60 और पैरो की संख्या 170 है तो बकरियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 18
(b) 20
(c) 23
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ATM और नेट-बैकिंग के प्रयोग के संबंध में विपरीत विकल्प का चयन करे:
(a) अपना ATM कोई किसी के साथ नहीं बांटे।
(b) अपना PIN किसी से साझा नहीं करें।
(c) नियमित अंतराल पर PIN बदलें नहीं।
(d) अपने login Id और password किसी को न बताएँ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसका 6 गुना 60 से 6 कम है।
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. N ने 20000 रूपये एक व्यवसाय में निवेश किए। 6 महिनों बाद C 10000 रूपये लगाकर उसका साझेदार वर्ष जाता है। वित्तीय वर्ष के अंत में उन्हें 10000 रूपये का लाभ होता है। N का भाग कितना होगा?
(a) रु. 2000
(b) रु. 4000
(c) रु. 6000
(d) रु. 8000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित अंश को पढ़े और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दे।
टेक्नोलॉजी में हो रही प्रगति, डेटा गोपनीयता और सुरक्षा से संबंधित ताजा जोखिमों को लगातार बढ़ा रही है। इस तरह के जोखिमो के बिना टेक्नोलॉजी में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकती है। आईटी उद्योगों को इस तरह के जोखिमो से निपटने के लिए सुसज्जित किया जाना चाहिए।
निम्न में से कौन सा विकल्प उपर्युक्त कथन से सबसे अच्छी तरह से संबंधित है?
(a) टेक्नोलॉजी की ठोस प्रगति में कुछ जोखिम भी शामिल होते है।
(b) आईटी उद्योग इस तरह के खतरों से निपटने के लिए सुसज्जित नहीं है।
(c) प्रगति, जोखिमों और खतरों में मुक्त होनी चाहिए।
(d) डेटा गोपनीयता और सुरक्षा, IT उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. यदि a – b = 5 और a2 + b2 = 97 है, तो ab = ?
(a) 48
(b) 32
(c) 36
(d) 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. यदि w : 0.80 : : 9 : 6 है, तो w = ?
(a) 2.5
(b) 1.1
(c) 3.3
(d) 1.2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. यदि एक वृत्त की त्रिज्या (r) में ‘x’ इकाई की वृद्धि की जाती है, तो उसकी परिधि में कितने इकाई की वृद्धि होगी?
(a) π
(b) 2π
(c) 2πr
(d) 2πx

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. कितने देशों की सीमाएँ भारत की सीमा को छूती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer/Hide

Answer – (*)

20. निम्न में से कौन सी जोड़ी अभाज्य संख्याएँ है?
(a) (4,9)
(b) (2,3)
(c) (4,6)
(d) (3,5)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!