81. कीर्धना एक स्थान से चलकर उसी स्थान पर राइडिंग करते हुए वापस आने में 9 घंटे 20 मिनट का समय लेती है। दोनों ओर चलने में उसे 11 घंटे 15 मिनट लगते तो दोनों ओर राइड करने में उसे कितना समय लगेगा?
(a) 7 घंटे 25 मिनट
(b) 7 घंटे 35 मिनट
(c) 7 घंटे 45 मिनट
(d) 7 घंटे 15 मिनट
Show Answer/Hide
82. भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ______ द्वारा स्थापित की गई थी।
(a) एस. के. मिश्रा
(b) सी. वी. रमण
(c) होमी भाभा
(d) विक्रम साराभाई
Show Answer/Hide
83. कुछ कथन और कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
A. रवि, मीरा जो प्रति दिन 8 घंटे काम करती है, से अधिक काम करता है।
B. यूवी, प्रति दिन 9 घंटे काम करती है जो रवि से एक घंटा कम है।
निष्कर्षः
I. रवि 8 घंटे काम करता है।
II. रवि और यूवी दोनों मीरा से प्रतिदिन अधिक काम करते है।
निम्नलिखित में से कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है?
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) न I और ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
84. अक्षर एक बस 15% की हानि पर 20,400 रुपये में बेचता है। उसे 15% लाभ पाने के लिए बस को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(a) 27,400 रुपये
(b) 27,300 रुपये
(c) 27,500 रुपये
(d) 27,600 रुपये
Show Answer/Hide
85. गणना कीजिए : 28854 ÷ 458 ÷ 9
(a) 70
(b) 567
(c) 7
(d) 576
Show Answer/Hide
86. एक जुनीअर कॉलेज निम्नलिखित मानदंडो पर छात्रों को दाखिला देता है।
1. छात्र जिन्होंने भौतिकी में 75% से अधिक, गणित में 85% और रसायन शास्त्र में 70% अंक पाये है।
2. छात्र जिन्होंने अंग्रेजी में कम से कम 60% अंक पाये है।
3. छात्र जो किसी खेल में अथवा संगीत वाद्य में कुशल है या कोई नृत्य जानते है।
निम्नलिखित में से किस छात्र को कॉलेज में दाखिला अवश्य मिलेगा?
(a) शक्ति जिसने भौतिकी में 80%, रसायन शास्त्र में 65%, गणित में 85%, अंग्रेजी में 61% अंक प्राप्त किए है और वीणा बजाती है।
(b) मेघा जिसने भौतिकी में 80%, गणित में 87%, अंग्रेजी में 70%, रसायन शास्त्र में 75% अंक प्राप्त किए है और गायिका है।
(c) शीला जिसने भौतिकी में 78%, रसायनशास्त्र में 70%, गणित में 85%, अंग्रेजी में 75% अंक प्राप्त किए है और मणिपुरी लोक नृत्य जानती है।
(d) मल्लिका जिसने रसायनशास्त्र में 70%, गणित में 70%, भौतिकी में 85%, अंग्रेजी में 65% अंक प्राप्त किए है और बास्केबॉल खिलाड़ी है।
Show Answer/Hide
87. ______ में 2015 में विश्व में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए फीफा बैलोन डी और (FIFA Ballond Or) पुरस्कार जीता था।
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiana Ronaldo)
(b) नेमार (Neymar)
(c) लियोनेल मेसी (Lionel Messsi)
(d) लुइस सुआरेज (Luis Suarez)
Show Answer/Hide
88. ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल (Transparancy International- TI) ने जनवरी 2016 को अपने भ्रष्टाचार बोध इंडेक्स में भारत को 168 देशों की सूची में क्रमांक ______ पर डाल दिया है।
(a) 68
(b) 76
(c) 84
(d) 101
Show Answer/Hide
89. महात्मा गाँधी को दक्षिण में एम्बुलेंस सेवाओं में उनके योगदान के लिए अंग्रेजों के कैसर-ए-हिद (Kaisar+Hind) पदक से किसने सम्मानित किया था?
(a) लॉर्ड डलहौजी (Lord dallhouise)
(b) लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning)
(c) लॉर्ड हार्डिंग (Lord Hardinge)
(d) लॉर्ड कर्जन (LordCurzon)
Show Answer/Hide
90. ______ एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है।
(a) एक अंडा पकाना
(b) एक आइस क्यूब पिघलाना
(c) केक को बेक करना
(d) केला सड़ना (rotting)
Show Answer/Hide
91. यदि गणितीय ऑपरेटर ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘÷’ का अर्थ ‘-’, ‘-’ का अर्थ ‘+’ और ‘x’ का अर्थ ‘÷’, तो 11 + 14 x 7 – 5 ÷ 29 का मूल्य क्या है?
(a) -5
(b) -12
(c) -7
(d) -2
Show Answer/Hide
92. यदि JAGUAR = HCEWYT तो ELEPHANT = ?
(a) CMCFRCLV
(b) CNCRFCLV
(c) CNCFRCLV
(d) CNCRECLV
Show Answer/Hide
93. अंतरिक्ष यान के अंदर अंतरिक्ष यात्री ______ वजन महसूस करते है?
(a) ज्यादा
(b) कम
(c) शून्य
(d) जी फोर्स पर निर्भर करता है।
Show Answer/Hide
94. हवा एक ______ है।
(a) शुद्ध मिश्रण
(b) केवल मिश्रणों का मिश्रण
(c) केवल तत्वों का मिश्रण
(d) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण
Show Answer/Hide
95. यदि अमोनिया : गैस तो कपूर : ?
(a) गैस
(b) ठोस
(c) तरल
(d) अर्ध-ठोस
Show Answer/Hide
96. आदित्य ने कहा, मेरे दो बच्चे है और अनिल मेरी बेटी की इकलौती भांजी (niece) का पिता है। अनिल का आदित्य से क्या रिश्ता है।
(a) पिता
(b) बेटा
(c) दादा (Grandfather)
(d) भाई
Show Answer/Hide
97. विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath temple) ______में स्थित है।
(a) पेशावर
(b) काबुल
(c) काठमांडु
(d) मुल्तान
Show Answer/Hide
98. आनंद की माँ, चंद्रा के पिता के बेटे की बहन है। आनंद का चंद्रा के पिताजी से क्या रिश्ता है?
(a) दादाजी (Grandfather)
(b) पिताजी
(c) चाचा (Uncle)
(d) पोता (Grandson)
Show Answer/Hide
99. सरल कीजिए : (25)3/2
(a) 625
(b) 15625
(c) 125
(d) √125
Show Answer/Hide
100. देशव्यापी अभियन ‘ऑपरेशन स्माइल’ (Operation Smile) ______ से संबंधित है।
(a) वरिष्ठ नागरिको
(b) युद्ध विधवाओ
(c) स्वतंत्रता सेनानियो
(d) लापता बच्चो
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|