41. निम्नलिखित क्रम में अगला अंक क्या होगा?
4, 8, 8, 16, 12, 24, ___
(a) 32
(b) 48
(c) 28
(d) 16
Click to show/hide
42. कौन सा क्रिकेटर ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की सूची में नहीं है?
(a) अनिल कुंबले
(b) बिशन सिंह बेदी
(c) कपिल देव
(d) रवि शास्त्री
Click to show/hide
43. नीचे एक निश्चित वाक्य (A) और कारण (R) दिया गया है।
निश्चित वाक्य (A) :
जंगल के बाहर की कुछ भूमि उपजाऊ नहीं है।
कारण (R) :
अत्यधिक पशु चराई से मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है।
सही विकल्प का चयन करें:
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परंतु R गलत है।
(d) A गलत है, परंतु R सही है।
Click to show/hide
44. 0.0 की सही अभिव्यक्ति है:
(a) 1/55
(b) 18/100
(c) 18/1000
(d) 1/66
Click to show/hide
45. निम्नलिखित में से कौन सा खाद के लिए सहायक के रूप में नहीं माना जाता है?
(a) अंडे का बाहरी आवरण।
(b) लकड़ी का बुरादा (Sawdust)
(c) चाय बैंग
(d) मछली की हड्डियां
Click to show/hide
46. 2.31 x 0.34 = का मान है :
(a) 1.7854
(b) 0.7854
(c) 0.7845
(d) 0.7584
Click to show/hide
47. गणना कीजिए : 4082 ÷ 157 – 23
(a) -3
(b) 3
(c) 2041/67
(d) 2014/67
Click to show/hide
48. 19 मिनट का टेलीफोन बिल 13 रुपये है, 15 मिनट 50 सेकण्ड का बिल कितने रुपये होगा? (एक दशमलव स्थान तक पूर्णाकित)
(a) 10.8
(b) 10.7
(c) 10.6
(d) 109
Click to show/hide
49. सरल कीजिए : 5x – 2x (x – 1)
(a) 3x – 2
(b) 3x + 2
(c) 7x + 2x2
(d) 7x – 2x2
Click to show/hide
50. बोरोसिलीकेट ग्लास (Borosilicate glass) बर्तन का माइक्रोवेव ओवन में प्रयोग किया जाता है क्योंकि
(a) यह भंगुर नहीं है।
(b) यह अत्यधिक गर्मी प्रतिरोधी है।
(c) यह किसी भी अन्य बर्तन से अधिक तेजी से खाना बनाता है।
(d) यह ऊर्जा कुशल होता है।
Click to show/hide
51. 5 जुलाई 2016 से लेकर 5 सालों के लिए अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक के रूप में किसको नियुक्त किया गया था?
(a) स्ट्रॉस-खान (Strauss-Khan)
(b) क्रिस्टीन लगार्ड (Christine Lagarde)
(c) जिम योग किम (Jim Yong Kim)
(d) रेड्रिगो डी राटो (Radrigo de Rato)
Click to show/hide
निर्देश : (प्रश्न 52 – 54)
प्रकृति के 100 प्रेमियों में से 20 लोग केवल भैंस देखना चाहते थे, 30 जंगली भैंस और बाघ देखना चाहते थे, 15 तेंदुआ देखना चाहते थे, 25 केवल बाघ देखना चाहते थे, 5 जंगली भैंस और तेंदुआ दोनों देखना चाहते थे और शेष केवल भालू देखना चाहते
52. कितने लोग केवल एक जानवर देखता चाहते थे?
(a) 35
(b) 65
(c) 60
(d) 50
Click to show/hide
53. कितने लोग जंगली भैंस देखना चाहते थे, परंतु तेंदुआ नहीं देखना चाहते थे?
(a) 5
(b) 15
(c) 50
(d) 55
Click to show/hide
54. भालू देखने के इच्छुक लोगों की तुलना में चीता देखने के इच्छुक लोगों का अनुपात:
(a) 1/11
(b) 11/3
(c) 11
(d) 3/11
Click to show/hide
55. मनोज, अनुराज से दोगुना सक्षम मछुआरा है तथा वे मिलकर एक कार्य को 22 दिनों में समाप्त करते है। अनुराज अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 44
(b) 66
(c) 88
(d) 60
Click to show/hide
56. एक डाटा सेट का प्रसरण (variance) 121 है, तो डाटा का मानक विचलन ज्ञात कीजिए।
(a) ± 11
(b) 11
(c) 21
(d) 60.5
Click to show/hide
57. अव्यवस्थित अक्षरों को ऐसे पुन व्यवस्थित करें कि उनसे अर्थपूर्ण शब्द बने और फिर उनमें से भिन्न शब्द का चयन करें।
(a) GIANTLER
(b) NILE
(c) MUBORSH
(d) RASQUE
Click to show/hide
58. निम्नलिखित में से भिन्न विकल्प का चयन करें।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Click to show/hide
59. यदि BLACK= AMZDJ तो BEAUTIFUL=?
(a) AEZSUJEVK
(b) AFZVSJEVK
(c) AEZSUJFVK
(d) AEZSSJEVK
Click to show/hide
60. कौन सा मोबाइल फोन टच पैनल संवेदन (sensing) तरीकों से संबंधित नहीं है?
(a) फिंगर टच (Finger touch)
(b) वॉइस रिकग्नीशन (Voice recognition)
(c) ग्ल्व ड टच (Gloved touch)
(d) लाइट ट्रांसमिटेंस (Light transmittance)
Click to show/hide