उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नलकूप चालक (Tubewell Operator) परीक्षा, 2018 का आयोजन 12 जनवरी 2019 को किया गया, इस परीक्षा का Answer Key सहित प्रश्न पत्र यहाँ पर उपलब्ध है।
पोस्ट (Post) :- नलकूप चालक (Tubewell Operator)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 12 – January – 2019
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
UPSSSC नलकूप चालक (ट्यूबवेल ऑपरेटर) परीक्षा – 2018
(UPSSSC Tubewell Operator Exam 2018 With Answer Key)
भाग-I: हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता
प्रश्न (1 से 5) तक के लिए निर्देश : अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न दिए गए हैं, प्रश्नानुसार विकल्पों का चयन करें।
मापना सभ्य इंसान की पुरानी फितरत का हिस्सा रहा है। दुनिया भर के सभ्य समाजों ने अपने-अपने ढंग से समय को, दूरी को, गति को, आकार को, क्षेत्रफल को नापने के पैमाने विकसित किए हैं। फिर एक ऐसा दौर आया, जब हर चीज को ही नापा जाने लगा- सर्दी को, गरमी को, सुख को, दुख को, अर्थव्यवस्था को, महंगाई को और यहाँ तक कि अक्ल को भी इसी के साथ डेढ़ सौ साल पहले एक और पैमाना विकसित हुआ, इंसान के बुखार को मापने का। कार्ल वंडरलिच ने शरीर के इस तापमान को समझने के लिए लंबा शोध किया और वह इस नतीजे पर पहुंचे कि 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट शरीर का सामान्य तापमान है, शरीर का तापमान अगर इससे ज्यादा हो, तो इसका अर्थ है बुखार। यही तापमान चिकित्सा व्यवसाय का मानक बन गया। 98.6 का आँकड़ा जल्द ही एक मुहावरा बनकर समाज और संस्कृति के कई क्षेत्रों में इस्तेमाल होने लगा। इसी नाम से एक गीत बना, एक उपन्यास लिखा गया, एक सर्वाइवल गाइड आई और दुनिया के कई देशों में एफएम चैनल खुले। पर अब 98.6 के इस आँकड़े पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं। बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के जोनाथन हुसनैन ने पिछले दिनों इस पर लंबा शोध किया, तो वह इस नतीजे पर पहुँचे कि मानव शरीर के सामान्य तापमान के लिए। 98.6 का आँकड़ा मूल रूप से गलत है। उन्होंने पाया कि हमारे शरीर का तापमान सुबह के वक्त थोड़ा कम होता है और शाम तक थोड़ा सा बढ़ जाता है। इसके अलावा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के शरीर का तापमान मामूली सा ज्यादा होता है। बड़ों के मुकाबले बच्चों का थोड़ा सा ज्यादा होता है। फिर अलग-अलग तरह के लोगों के शरीर का सामान्य तापमान अलग-अलग होता है, यानी पूरे मानव समुदाय के लिए 98.6 डिग्री फारेनहाइट का मानक सही नहीं है। वह इस नतीजे पर पहुँचे कि शरीर का सामान्य तापमान और बुखार, दोनों ही जटिल चीजें हैं, एक आँकड़े के सरलीकरण से इसे नहीं समझा जा सकता। सच तो यह है कि सटीक पैमाने सिर्फ भौतिक चीजों और प्रक्रियाओं के ही बनते है। सामाजिक और शारीरिक प्रक्रियाओं के पैमाने सिर्फ सांकेतिक होते हैं, इनमें उनके उतार-चढ़ाव की थाह भर पाई जा सकती है। दिक्कत तो तब आती है, जब हम इसे जड़ मानक मान लेते हैं।
1. सभ्य इंसान की पुरानी फितरत का हिस्सा रहा है?
(a) बुखार
(b) उपन्यास लिखना
(c) उतार-चढ़ाव
(d) मापना
Click To Show Answer/Hide
2. मानव शरीर के तापमान के संदर्भ में सही कथन चुनिए
(a) बड़ों के मुकाबले बच्चों का थोड़ा सा ज्यादा होता है।
(b) पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मामूली सा कम होता है।
(c) पूरे मानव समुदाय के लिए 98.6डिग्री फॉरेनहाइट का मानक ही सही है।
(d) शरीर का तापमान सुबह के वक्त थोड़ा अधिक और शाम तक थोड़ा सा कम हो जाता है।
Click To Show Answer/Hide
3. सामाजिक और शारीरिक प्रक्रियाओं के पैमाने से दिक्कत कब आती है?
(a) जब शरीर का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक हो जाता है।
(b) जब हम इसे जड़ मानक मान लेते हैं।
(c) इस तापमान को समझने के लिए शोध करने लगते हैं।
(d) जब शरीर का तापमान सामान्य से थोड़ा कम हो जाता है।
Click To Show Answer/Hide
4. 98.6 के संदर्भ में असत्य कथन है
(a) इस नाम से दुनिया के कई देशों में एफएम चैनल खुले।
(b) इसके नाम से एक सर्वाइवल गाइड आई।
(c) इसी नाम से एक कहानी लिखी गई
(d) 98.6 नाम से एक गीत बना।
Click To Show Answer/Hide
5. जोनाथन हुसनैन ने हाल ही में क्या किया?
(a) एक गीत बनाया
(b) एक उपन्यास लिखा
(c) लंबा शोध किया
(d) एक सर्वाइवल गाइड लिखी
Click To Show Answer/Hide
6. व्यक्तिगत पत्र के संबंध में असत्य कथन है
(a) इसके अंतर्गत बड़ों की तरफ से छोटो के पत्र लिखे जाते हैं।
(b) इसके अंतर्गत छोटों की तरफ से बड़ों को पत्र लिखे जाते हैं।
(c) इन पत्रों में सरलता और अपनी कुशलता के समाचार होते हैं।
(d) इन पत्रों में आपसी संबंध का कोई प्रभाव पत्र पर नहीं पड़ता हैं।
Click To Show Answer/Hide
7. सूची -I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
. सूची – I सूची -II
A. जुलाई I. व्यक्तिवाचक
B. मैना II. जातिवाचक
C. कुंज III. द्रव्यवाचक
D. पानी IV. समूहवाचक
. A B C D
(a) III, IV, I, II
(b) IV, III, II, I
(c) II, I, III, IV
(d) I, II, IV, III
Click To Show Answer/Hide
8. ‘श्रद्धानंद’ का संधि विच्छेद क्या है?
(a) श्रद्धा+ नंद
(b) श्रद्धा + आनंद
(c) श्र + द्धनंद
(d) श्रद्ध + आनंद
Click To Show Answer/Hide
9. ‘यह घोड़ा अच्छा है’। वाक्य में ‘यह’ क्या है?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) प्रविशेषण
10. निम्न में से कर्मधारय समास का उदाहरण कौन सा है?
(a) प्रिसखा
(b) कामचोर
(c) आजन्म
(d) सपरिवार
Click To Show Answer/Hide
11. ‘तामसिक’ का विलोम क्या होगा?
(a) सात्विक
(b) अभय
(c) दृढ़
(d) सामिष
Click To Show Answer/Hide
12. ‘अनाज’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) चाह
(b) शस्य
(c) सलिल
(d) रूपा
Click To Show Answer/Hide
13. निम्न में से ‘ई’ प्रत्यय से निर्मित शब्द कौन सा नहीं है?
(a) मंडली
(b) नगरीय
(c) टोकरी
(d) नाली
Click To Show Answer/Hide
14. ‘गाँठ का पूरा’ मुहावरे का अभिप्राय है
(a) विघ्न आना
(b) बेफिक्र होना
(c) शक्तिहीन
(d) मालदार
Click To Show Answer/Hide
15. निम्न प्रश्न मुहावरे से संबंधित है, सुमेलित करें सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
. सूची-I (मुहावरा) सूची-II (अर्थ)
A. कान लगाना I. चौकन्ना होना
B. कान खड़े करना II. सजग होना
C. आँख लगाना III. ध्यान देना
D. आँखे खुलना IV. निगाह रखना
. A B C D
(a) III, IV, II, I
(b) I, II, III, IV
(c) I, II, IV, III
(d) III, I, IV, II
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
1. हिन्दी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।
2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते हैं।
3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 3 सही है
(d) 2 और 3 सही है
Click To Show Answer/Hide
17. निम्न में से से कौन सा विलोम शब्द सुमेलित नहीं है
(a) पौराणिक – प्राचीन
(b) कनिष्ठ – जेष्ठ
(c) उग्र – सौम्य
(d) ध्वंस – निर्माण
Click To Show Answer/Hide
18. निम्न प्रश्न समास से संबंधित हैं, सुमेलित करें सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
. सूची-I (शब्द) सूची-II (समास)
A. विदेशगमन I. बहुब्रीहि
B. गिरिधर II. तत्पुरुष
C. देश-विदेश III. अव्ययीभाव
D. यथाशीघ्र IV. द्वंद्व
. A B C D
(a) III, I, II, IV
(b) I, III, IV, II
(c) II, I, IV, III
(d) II, IV, I, III
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही सुमेलित है?
. पुल्लिंग स्त्रीलिंग
A. साहब I. साँपिन
B. पिता II. हथिनी
C. हाथी III. माता
D. साँप IV. मेम
. A B C D
(a) IV, III, II, I
(b) III, IV, I, II
(c) II, I, IV, III
(d) I, II, III, IV
20. गुण संधि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
1. यदि ‘अ’ या ‘आ’ के बाद ‘इ’ या ‘ई’ आए, तो दोनों मिलकर ‘ए’ हो जाते हैं।
2. यदि ‘अ’ या ‘आ’ के बाद ‘ए’ या ‘ऐ’ आए, तो दोनों के स्थान में ‘ऐ’ हो जाता है।
3. यदि ‘अ’ या ‘आ’ के बाद ‘उ’ या ‘ऊ’ आए, तो दोनों मिलकर ‘ओ’ हो जाते हैं।
(a) 1 तथा 2 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 2 तथा 3 सही है
(d) केवल 3 सही है।
Click To Show Answer/Hide
Note – दिये गये विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं है। इसका सही उत्तर होगा (कथन) 1 और 3 दोनों सही है।
गुण संधि – यदि अ या आ के बाद इ या ई, उ या ऊ और ऋ आये तो दोनों मिलकर क्रमशः ए, ओ और अर् हो जाते हैं।
उदाहरण- देवेन्द्र -देव+इन्द्र
21. सूची-Iमें दिए गए धातु को सूची-II में दिए प्रत्यय से सुमेलित कीजिए।
. सूची-I सूची-II
A. पाठ I. इक
B. चाल II. आ
C. झटक III. आक
D. पशु IV. अक
. A, B, C, D
(a) I, II, III, IV
(b) IV, III, II, I
(c) III, IV, I, II
(d) II, III, IV, I
Click To Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित विकल्पों में से एकवचन शब्द कौन सा है?
(a) दर्शन
(c) घरों
(b) नदी
(d) लताओं
Click To Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं है?
(a) सोना-सोना
(b) धेनु-धुनुएँ
(c) छात्र-छात्रगण
(d) आटा-आटे
Click To Show Answer/Hide
24. निम्न प्रश्न लिंग से संबंधित हैं।
निम्न कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
1. अकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही है।
(d) 1 और 2 दोनों गलत है।
Click To Show Answer/Hide
25. व्यावसायिक पत्र के संबंध में सही कथन कौन सा है
1. ऐसे पत्रों में किसी विशिष्ट नियम या शब्दावली अथवा रूपरेखा की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
2. ऐसे पत्रों में संबोधन, ‘महोदय, महाशय’ आदि शब्दों द्वारा किया जाता है।
3. किसी भी कंपनी के मैनेजर से सामग्री या माल से संबंधित पत्राचार होता है।
(a) केवल 1 सही है
(b) 1 और 2 सही है
(c) 2 और 3 सही है
(d) केवल 3 सही है
Click To Show Answer/Hide