131. निम्न में से किस दशक में भारत में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ?
(A) 1901 – 1911
(B) 1911 – 1921
(C) 1921 – 1931
(D) 1971 – 1981
Show Answer/Hide
132. निम्न में से कौन-सा लौह-इस्पात कारखाना भारत में सर्वाधिक पुराना है ?
(A) TISCO
(B) IISCO
(C) VISL
(D) SAIL
Show Answer/Hide
133. दी गई भू-आकृतियों का उत्तर से दक्षिण दिशा में अवस्थिति का सही क्रम है
(A) तराई – भाबर – खादर – डेल्टा
(B) तराई – भाबर – डेल्टा – खादर
(C) भाबर – खादर – डेल्टा – तराई
(D) भाबर – तराई – खादर – डेल्टा
Show Answer/Hide
134. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
135. जंस्कर नदी का उपयोग सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन हेतु किस प्रदेश में किया जाता है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) लद्दाख
(D) गढ़वाल-कुमाऊँ
Show Answer/Hide
136. चौरी-चौरा की घटना कब हुई ?
(A) जनवरी, 1922
(B) फरवरी, 1922
(C) नवम्बर, 1922
(D) अप्रैल, 1922
Show Answer/Hide
137. पंडित हरिनारायण शर्मा को अलवर के किस शासक ने अपना सलाहकार नियुक्त किया ?
(A) उदयसिंह
(B) जयसिंह
(C) रामसिंह
(D) मानसिंह
Show Answer/Hide
138. वह किसने कहा था कि “धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है, धर्म न तो पुस्तकों में है और न धार्मिक सिद्धान्तों में”?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दादूदयाल
Show Answer/Hide
139. भारत के वंचित वर्ग का पहला कवि किसे कहा जाता है?
(A) दादू
(B) जयानक
(C) रामदास
(D) चोखामेला
Show Answer/Hide
140. औरंगजेब द्वारा जजिया कर लगाए जाने पर किस शासक ने पत्र लिखकर विरोध किया ?
(A) राजसिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) मानसिंह
(D) दुर्गादास राठौड़
Show Answer/Hide
141. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बांसुरी की तरह होता है ?
(A) अलगोजा
(B) भपंग
(C) रावणहत्था
(D) तंदूरा
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ?
महाजनपद – नगर
(A) गांधार – मथुरा
(B) अंग – उज्जैन
(C) अवन्ति – सोत्थवती
(D) कम्बोज – राजपुर
Show Answer/Hide
143. भण्डदेवरा मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) बारों
(D) झालावाड़
Show Answer/Hide
144. चन्द्रगुप्त मौर्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उसने सेल्यूकस की पुत्री के साथ विवाह किया
2. उसने अपने जीवन के अंतिम काल में बौद्ध धर्म स्वीकार किया
3. उसने अशोक को अपना उत्तराधिकारी बनाया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1, 2
(D) 1,2,3
Show Answer/Hide
145. अशोक के अभिलेखों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अधिकांश अभिलेख प्राकृत भाषा में हैं
2. अधिकांश अभिलेख ब्राह्मी लिपि में हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित सिंधु-सरस्वती सभ्यता स्थलों में से कौन-से पाकिस्तान में स्थित है ?
1. मोहनजोदड़ो
2. हड़प्पा
3. प्रभास पाटन
4. आलमगीरपुर
5. चन्हुदड़ो
6. कोटदीजी
(A) 1,3,5,6
(B) 1,2,4,5
(C) 1,2,5,6
(D) 1,2,3,4
Show Answer/Hide
147. महान् गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ?
(A) जालौर
(B) चूरु
(C) सीकर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
148. वैदिक काल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. गृहस्थ आश्रम अन्य सभी आश्रमों का पोषक था
2. ग्राम के अधिकारी को ‘ग्रामणी’ कहा जाता था
3. व्यापारी वर्ग को ‘विश’ कहा जाता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) 1,2
(C) 1,3
(D) 1,2,3
Show Answer/Hide
149. संत दरियावजी द्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा कहाँ स्थापित की गई?
(A) शाहपुरा
(B) सिंहथल
(C) रैण
(D) खेड़ापा
Show Answer/Hide
150. महावीर स्वामी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ
2. उनके बचपन का नाम वर्द्धमान था
3. उनकी माता का नाम महामाया था
4. वे जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 2
(B) 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 4
Show Answer/Hide
REET Level 1 Exam Paper 2021
REET Level 2 Exam Paper 2021
Read Also : |
---|
बजट्टी आभूषण मैने कान के लिए पढा है बजट्टी, लटकन, झुमका, बाली
Mene bhi
No Bgrbanti grdan ka hi h aabusan
मतदान अधिकारी वाले प्रश्न के लिए कोई स्रोत है तो भेजें सर
Ha rajsthain chunv neymavle
2021