Rajasthan CET Exam Paper - 28 Sep 2024 (First Shift) Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper – 28 Sep 2024 (First Shift) Answer Key

21. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द ‘सुंदर’ के पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
a. रुचिर
b. कांता
c. चारु
d. रमणी
e. रम्य
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल c और e
(B) केवल d और a
(C) केवल a और b
(D) केवल b और d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है-
a. कृप्या
b. प्रयाय
c. नरक
d. सदृश्य
e. कार्यक्रम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल a और d
(B) केवल a, c और e
(C) केवल a और c
(D) केवल c और e
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-
a. आप यहाँ बैठो।
b. मैंने यह कहानी पढ़ी है।
c. वह वाराणसी से वापस लौट आया।
d. वह अनेक काम करता है।
e. यह तो मेरा पुस्तक है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) केवल c और e
(B) केवल a और e
(C) केवल b और d
(D) केवल a और c
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. नीचे दो कथन दिए गए हैं: 
कथन (I): सांसी एक घुमन्तू जनजाति है, जो कि मुख्यतः भरतपुर ज़िले में पाई जाती है।.
कथन (II): सांसी जनजाति के बीजा और मात्रा दो वर्ग हैं।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कविन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. नीचे दो कथन दिए गए हैं
कथन (I): चम्बल परियोजना मध्य प्रदेश राज्य और राजस्थान राज्य की संयुक्त परियोजना है।
कथन (II): माही ऊर्जा परियोजना राजस्थान में उदयपुर के पास स्थित है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्नलिखित में से कौन सी रिट उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की जाती है, जो निचले अदालत के न्यायाधिकार क्षेत्र के अधिकार को रोकती है तथा जो उसके क्षेत्राधिकार में निहित नहीं है।
(A) प्रतिषेध
(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(C) परमादेश
(D) उत्प्रेषण (सर्टिओरेरी)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. “नीली क्रांति” संबंधित हैः (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) फूल उत्पादन से
(B) दुग्ध उत्पादन से
(C) मछली उत्पादन से
(D) फल उत्पादन से
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारत में मानव पूंजी निर्माण में कौन सी समस्यायें आ रही हैं?
a. बढ़ती जनसंख्या
b. प्रतिभा पलायन
c. अपक्ष जनशक्ति नियोजन
d. निम्न शैक्षणिक मानक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) केवल a, b और c
(B) a, b, c और d सभी
(C) केवल a और b
(D) केवल b और c
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ________ राजस्थान की ‘चौका प्रणाली’ का मुख्य उद्देश्य है।
(A) पानी की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों में पानी के संसाधनों का प्रबंधन करना
(B) राजस्थान में भोजन प्रणाली का प्रबंधन करना
(C) मधुमक्खी पालकों को सहयोग करना
(D) पशु पालन को बढ़ाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. राजस्थान के थार रेगिस्तानी क्षेत्र में सामान्यतया ________ के लिए ‘टाका’ एक परंपरागत तकनीक है।
(A) पशु पालन
(B) कृषि औद्योगिक कार्य प्रणाली
(C) कृषि
(D) वर्षा जल संग्रहण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. राजस्थान में खेती के क्षेत्र का लगभग ________ प्रतिशत है। (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 55%
(B) 60%
(C) 45%
(D) 51%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. जब एक वस्तु को ₹ 69.60 का बेचा जाता है तो 25% हानि होती है। वस्तु का लागत मूल्य रूपये में क्या है?
(A) ₹ 94.80
(B) ₹ 90.20
(C) ₹ 92.80
(D) ₹ 88.80
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. एक बल्लेबाज अपनी 17वीं पारी में 90 रनों का स्कोर बनाता है जिससे उसका औसत 3 बढ़ जाता है। 17वीं पारी के बाद उसका औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 40 रन
(B) 42 रन
(C) 44 रन
(D) 38 रन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. श्री. धल्ल और श्री हुसैन का आय का अनुपात 7 : 4 है और व्यय का अनुपात 2: 1 है । यदि प्रत्येक ₹ 10,000 की बचत करते हैं तो श्री. धल्ल का व्यय है –
(A) ₹70,000
(B) ₹75,000
(C) ₹60,000
(D) ₹65,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित शब्दों के संधि-विच्छेद का अवलोकन कर सही युग्मों की पहचान कीजिए।
a. प्रत्येक = प्रति + एक
b. निस्सार = निः + सार
c. सदैव = सत् + ऐव-
d. अभ्युदय = अभि + उदय
e. मनोबल = मनो + बल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) केवल c और e
(B) केवल a, b और d
(C) केवल a, b, c और d
(D) केवल c, d और e
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. भारत सरकार के सांख्यिकी, योजना एवं कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय के अधीन निम्नलिखित में से कौन सा संगठन रोजगार और गैर-रोजगार का पंचवर्षीय सर्वेक्षण करता है
(A) एनएसएसए (NSSA)
(B) एसएसपी (SSP)
(C) एनएसएस (NSS)
(D) एनएसएसओ (NSSO)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. किसी देश की कुल आय को उसकी कुल जनसंख्या से विभाजित कर प्राप्त होने वाले परिणाम को कहते हैं:- (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) सकल आय
(B) कुल आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D) प्रति व्यक्ति आय
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. निम्नलिखित में से किस निधि से सरकार के सभी व्यय किए जाते हैं और संसद के प्राधिकार के बिना इसमें से कोई राशि आहरित नहीं की जा सकती है?
(A) लोक लेखा
(B) निजी लेखा
(C) आकस्मिकता निधि
(D) समेकित निधि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): सन् 1893 में शिकागो में एक धार्मिक संसद का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद ने अपने विद्वता पूर्ण व्याख्यानों से उपस्थित लोगों के ऊपर गहरा प्रभाव डाला। उनके उद्घाटन भाषण के मुख्य बिंदु थे कि अध्यात्मवाद और भौतिकवाद के बीच एक स्वस्थ संतुलन आवश्यकता है।
कथन (II): 1897 में उन्होंने राम कृष्ण मिशन की स्थापना की। मिशन धार्मिक और सामाजिक सुधार की बात करता है। वह एक महान मानवतावादी थे और उन्होंने रामकृष्ण मिशन का उपयोग मानवीय आधार पर राहत और सामाजिक कार्यों के लिए किया।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. 1943 में इण्डियन नेशनल आर्मी में महिला रेजिमेंट की स्थापना किसने की थी?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरोजिनी नायडू
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!