41. 1859 में ‘इन मेमोरियम’ नामक पेन्टिंग किसके द्वारा बनाई गई थी?
(A) जॉर्ज पेटन
(B) जॉन कर्सिया
(C) जॉन बोर्कर
(D) जोसेफ नोल पेटन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. 1952 में मुदलियार आयोग की स्थापना की गई थीः (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) माध्यमिक शिक्षा प्रणाली की स्थिति की जाँच के लिए।
(B) स्वतंत्र भारत के लिए औद्योगिक नीति तैयार करने के लिए।
(C) केन्द्र और राज्यों के बीच संसाधनों के आवंटन का अध्ययन करने के लिए।
(D) भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की मांग का उनके मूल सिद्धांतों के आधार पर अध्ययन करने के लिए।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन से राज्य में राजाजी टाईगर रिज़र्व स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. सारिस्का नेशनल पार्क मुख्यतः किसके लिए प्रसिद्ध है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) इण्डियन लेपर्ड
(B) साइबेरियन क्रेन
(C) रॉयल बंगाल टाइगर
(D) ऐशियाटीक लायन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान के सूखे ट्रीक के जंगलों के संदर्भ में सही नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) सामान्यत इन वृक्षों की ऊँचाई 9 से 13 मीटर तक होती है।
(B) टीक की लकड़ी व्यवसायिक रूप से उपयोगी है एवं इसका प्रयोग फर्नीचर बनाने, दरवाजों की चौखट, खिड़कियों और गृह निर्माण में होता है।
(C) ये जंगल, राज्य के दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में स्थित हैं।
(D) इन क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा वृष्टि 150 से 200 सेन्टीमीटर तक होती है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन सा ऑडियो फ़ाइल के वैध विस्तार के अनुरूप नहीं है?
(A) .rar
(B) .mp3
(C) .mid
(D) .wav
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. परिवर्तित कीजिए
(101110)2 = (?)8
{आधार 2 से आधार 8}
(A) (30)8
(B) (20)8
(C) (56)8
(D) (48)8
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन सा प्रिंटर की किस्म नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) लैसर जेट प्रिंटर
(B) 3-डी प्रिंटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) डॉट सॉलिड प्रिंटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से राजस्थान की किस झील में मंथा नदी विलय हो जाती है?
(A) आनासागर झील
(B) सांभर झील
(C) पिचौला झील
(D) डीडवाना झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान के शरदीय मानसून के संदर्भ में सही नहीं है?
(A) स्थलीय उत्पत्ति के कारण हवाएँ शुष्क होती हैं, जिससे वर्षा प्रभावित होती है।
(B) इस अवधि में कुछ हवाएँ भूमध्यसागरीय चक्रवातों के सम्पर्क में आने के बाद वर्षां लाती हैं।
(C) हिमालय के उत्तर में एक अत्यधिक विकसित दबाव केंद्र सर्दियों में वर्षा को प्रभावित करता है।
(D) समुद्री उच्च दबाव क्षेत्र से स्थलीय निम्न दबाव क्षेत्र की ओर हवाएँ चलने लगती हैं, जिससे बारिश होती है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
51. इन दो शहरों में जन्तर मन्तर स्थित है – (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) जयपुर एवं आगरा
(B) मथुरा एवं जोधपुर
(C) जयपुर एवं दिल्ली
(D) दिल्ली एवं ग्वालियर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति करने के लिए गठित समिति में सम्मिलित नहीं है!
(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) लोकसभा में विपक्ष के नेता
(C) प्रधानमंत्री
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
53. राज्य सूचना आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करता है?
(A) राज्य सरकार
(B) राज्य विधानमण्डल
(C) राज्यपाल
(D) राज्य के उच्च न्यायालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
54. भारत में परिसीमन आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करते हुए नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कथन (I) : परिसीमन आयोग कानून 1952, 1962, 1971 और 2002 में सीमा निर्धारित करने या क्षेत्रीय विधानसभा की परिसीमा निर्धारित करने के लिए किया गया था।
कथन (II) : इसके आदेशों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सत्य है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सत्य है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के लोकायुक्त के न्यायाधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं?
(A) राजस्थान राज्य के कानून द्वारा स्थापित सेवाओं के सदस्य
(B) जिला प्रमुख
(C) मंत्री
(D) मुख्यमंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
56. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): भारत की स्वतंत्रता से तुरन्त पहले, अंग्रेजी शासन द्वारा यह घोषणा की गई थी कि भारत पर उनके राज के समाप्त होने पर रजवाड़ों पर प्रभुत्व समाप्त नहीं होगा।
कथन (II): अंग्रेजी राज का यह नजरिया था कि रजवाड़े अपनी मर्जी से चाहे तो भारत या पाकिस्तान में शामिल हो जाएँ या फिर अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखें।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. नीचे दो कथन गए हैं:
कथन (I): बैराठ, जयपुर ज़िले में स्थित है। यह विभिन्न युगों के दौरान एक बहुत ही विकसित स्थान रहा है।
कथन (II): यह महाभारत काल के दौरान मत्स्य क्षेत्र की राजधानी था। सम्राट अशोक के काल की शिला पट्टिकाएँ भी यहाँ मिली हैं।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. सन् 1453 में, किसने मंदौर का मारवाड़ से कब्जा लिया था और अपने पुत्र रायमल का विवाह मारवाड़ की राजकुमारी से किया था?
(A) महाराणा लाखा
(B) महाराणा सिम्भा
(C) महिणा कुम्भा
(D) महाराणा मोकल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा चलचित्र प्रक्षेपी (प्रमाणीकरण) नियम, 2024 लागू किया गया?
(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) विधि और न्याय मंत्रालय
(C) कृषि मंत्रालय
(D) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(E) अनुतरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. अप्रैल 2024 में निम्नलिखित में से किसके कारण सिएरा लिओन में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई?
(A) बाढ़
(B) राजनैतिक उथल-पुथल
(C) जोंबी मादक द्रव्य का दुरुपयोग
(D) खाद्यान्न की कमी
(E) अनुतरित प्रश्न
Show Answer/Hide