RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान वन रक्षक (Forest Guard) की परीक्षा का आयोजन 13 नवम्बर, 2022 को द्वितीय पाली (Second Shift) किया गया । RSMSSB वन रक्षक (Forest Guard) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Forest Guard Exam held on 13 November, 2022 Second Shift. RSMSSB Forest Guard Exam 2022 Paper with answer key available here.
पोस्ट (Post) — वन रक्षक (Forest Guard)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
परीक्षा तिथि (Exam Date) —13 November, 2022 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Total Question) — 100
Rajasthan Forest Guard Exam 13 Nov, 2022 (Second Shift)
(Answer Key)
1. यदि किसी समचतुर्भुज का एक विकर्ण उसकी भुजा के बराबर हो, तो समचतुर्भुज के विकर्णों का अनुपात है?
(a) √3 : 1
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) √2 : 1
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है/हैं?
(i) 241
(ii) 337
(iii) 391
(iv) 571
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) (i), (ii) एवं (iv)
(c) (ii), (iii) एवं (iv)
(d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
Click To Show Answer/Hide
3. कृष्ण और बलराम की आयु का अनुपात 3:4 है। चार साल पहले, यह अनुपात 5:7 था। कृष्ण और बलराम की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 15 वर्ष, 20 वर्ष
(b) 24 वर्ष, 32 वर्ष
(c) 16 वर्ष, 20 वर्ष
(d) 32 वर्ष, 24 वर्ष
4. एक कार की कीमत एक बाइक की कीमत से 400% अधिक है। यदि कार की कीमत में 15% और बाइक की कीमत में 20% की वृद्धि होती है, तो 5 कारों और 10 बाइकों की लागत में कुल वृद्धि है?
(a) 17.5%
(b) 16 3/7 %
(c) 18.5%
(d) 18.25%
Click To Show Answer/Hide
5. यदि x = 7 + 4√3 और XY = 1, तो का मान है?
(a) 194
(b) 57
(c) 85√3
(d)
Click To Show Answer/Hide
6. दिए गए चित्र में, यदि L1 || L2 हो, तो x, y, z के मान क्रमश: है ?
(a) 98°,98°,36°
(b) 98°,36°,98°
(c) 36°,98°,36°
(d) 36°,36°,98°
Click To Show Answer/Hide
7. अभिनव सुबह 6 बजे मुंबई से निकलता है और 10 बजे बैंगलोर पहुंचता है। प्रवीण सुबह 8 बजे बैंगलोर से निकलता है। और 11:30 बजे मुंबई पहुंचता है। वे किस समय एक दूसरे को पार करते है?
(a) सुबह 10 बजे
(b) सुबह 8:32 बजे
(c) सुबह 8:56 बजे
(d) सुबह 9:20 बजे
Click To Show Answer/Hide
8. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 152, 277 और 427 को भाग देने पर बराबर शेषफल प्राप्त हो?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 65
Click To Show Answer/Hide
9. यदि हम किसी भिन्न को स्वयं से गुणा करें और गुणनफल को उसके व्युत्क्रम के वर्ग से भाग दें, तो प्राप्त भिन्न question number 9 होगा। तो मूल भिन्न है?
(A) 16/9
(b) 8/9
(c) 4/3
(d) ⅓
Click To Show Answer/Hide
10. यदि x2 – ax + b=0 के मूल α, β हो और Vn=αn + βn, तो Vn+1 बराबर है?
(a) avn – bvn-1
(b) bvn – avn-1
(c) avn + bvn-1
(d) bvn + avn-1
11. दो संकेन्द्रित वृत्तों के व्यास 8 से.मी और 10 से.मी. है। उनके बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल है?
(a) π से.मी.2
(b) 3π से.मी.2
(c) 6π से.मी.2
(d) 9π से.मी.2
Click To Show Answer/Hide
12. तीन संख्याओं का योग 98 है। यदि पहली और दूसरी के बीच का अनुपात 2:3 हो और दूसरी और तीसरी के बीच 5:8 हो, तो दूसरी संख्या है?
(a) 30
(b) 20
(c) 58
(d) 48
Click To Show Answer/Hide
13. यदि A, B के समय में 4/5 दिन लेता है और एक साथ कार्य करते हुए उन्हें पूरे कार्य को पूरा करने के लिए 20/3 दिनों की आवश्यकता होती है। B की दक्षता क्या है?
(a) 6 ⅔%
(b) 16%
(c) 5.55%
(d) 8 ⅓%
14. 8% प्रति वर्ष की दर से वर्षों में 850 रूपये के ऋण का भुगतान किस वार्षिक भुगतान से होगा?
(a) 120
(b) 100
(c) 80
(d) 78
Click To Show Answer/Hide
15. एक थैले में एक रूपया, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है, जिनके मान का अनुपात 30:11:7 है तथा सिक्कों की कुल संख्या 480 है। पैसे वाले सिक्कों की संख्या है?
(a) 168
(b) 132
(c) 212
(d) 160
Click To Show Answer/Hide
16. चंद्र सतह पर एक पर्यवेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखाई देगा?
(a) काला
(b) हल्का पीला
(c) नीला
(d) नारंगी
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन एक विषमांगी मिश्रण है?
(a) विलयन
(b) निलंबन
(c) विलयन और निलंबन दोनों
(d) न तो विलयन और ना ही निलंबन
18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं समान हो सकती है।
(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं भिन्न-भिन्न हो सकती है।
(c) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होती है।
Click To Show Answer/Hide
19. निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए?
सूची-I | सूची-II |
(a) साबुन का फेन या झाग | (i) पायस |
(b) जल में गाद | (ii) फोम |
(c) ओपल (दूधिया पत्थर) | (iii) सॉल |
(d) मेयोनीज | (iv) जैल |
कूट :
(a) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(b) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(c) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(d) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
Click To Show Answer/Hide
20. वसा के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(i) कोशिका झिल्ली के निर्माण के लिए वसा की आवश्यकता होती है।
(ii) वसा शरीर के भोजन से कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करते है।
(iii) क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत के लिए वसा की आवश्यकता होती है।
(iv) शरीर वसा में उतनी तेजी से ऊर्जा नहीं छोड़ सकता जितना की कार्बोहाइड्रेट में ऊर्जा।
दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) (i) और (iv)
(b) केवल (i)
(c) (ii) और (iv)
(d) (iii) और (iv)
Click To Show Answer/Hide