Rajasthan CET Exam Paper - 28 Sep 2024 (First Shift) Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper – 28 Sep 2024 (First Shift) Answer Key

141. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): फ्यूज को, परिपथ में, उपकरण के समानांतर रखा जाता है।
कथन (II): विद्युत् परिपथ में, उपयोग होने वाला फ्यूज उपकरणों में से उच्च विद्युत धारा को प्रवाहित करके उनकी सुरक्षा करता है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सत्य है, लेकिन कथन (II) असत्य है।
(B) कथन (I) असत्य है, लेकिन कंथन (II) सत्य है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है?
(A) नमक का पानी में घुलना
(B) दही का जमना
(C) भोजन पकाना
(D) फल का पकना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I                   –    सूची -II
रासायनिक पदार्थ –   अनुप्रयोग / प्रयोग
a. ब्लीचिंग पाउडर – I. कांच का निर्माण
b. बेकिंग सोडा – II. दंत चिकित्सा
c. ब्रशिंग सोडा – III. पेय जल का शोधन
d. प्लास्टर ऑफ पेरिस – IV. अम्लनाशक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) a-IV, b-III, c-II, d-I
(B) a-II, b-IV, c-III, d-I
(C) a-I, b-III, c-IV, d-II
(D) a-III, b-IV, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. आप बेवजह यहाँ बैठे हैं।
(A) You are unnecessarily sitting here.
(B) Without any reason, you should not sit here.
(C) For no reasons, you sit here.
(D) For no reasons, you are sitting here.
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. न्यायिक निर्णय
(A) Adjudication
(B) Authorization
(C) Decision
(D) Arbitration
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. Choose the most appropriate style of writing the subscription for a formal letter:
(A) Yours obediently
(B) Yours’ obediently
(C) Your’s obediently
(D) Your obediently
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. स्मारकों, स्थानों और कलात्मक वस्तुओं या ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिया गया है यह भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किसमें सम्मिलित हैं?
(A) मौलिक अधिकार
(B) न्यायिक पुनर्विचार
(C) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(D) मौलिक कर्तव्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग संस्थानों की स्थापना करने के उद्देश्य हेतु 1982 में निम्न में से किस बैंकिंग संस्थान को प्रारम्भ किया था?
(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) सिडबी
(C) नाबार्ड
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. करेवास ______ है।
(A) हिमनदीय चिकनी मिट्टी की मोटी परत (निक्षेप)
(B) ट्रैकरों का एक समूह
(C) एक लोक नृत्य
(D) मरुस्थलीय भूमि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. निम्नलिखित कथनों में से भारत के उत्तरी मैदानी क्षेत्र के संदर्भ में जो कथन सही नहीं है, उसकी पहचान कीजिए:-
(A) भांगर पुरानी जलोढ़ मिट्टी की परत है।
(B) खादर नई जलोढ़ मिट्टी की परत है।
(C) तराई एक संकरी पट्टी है जो शिवालिक तलहटी के समानान्तर या ढलान के टूटने पर 8-10 किमी पर फैली हुई है।
(D) तराई नई और पुरानी जलोढ़ मिट्टी की परत वाली पट्टी है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!