61. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): राजस्थान में कंजर जनजाति अधिकतर कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर और अलवर इलाकों में पाई जाती है।
कथन (II): कंजर जनजाति में, परिवार के प्रमुख को कोतवाल’ के नाम से जाना जाता है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कंथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
62. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से राजस्थान के किस जिले में महिला साक्षरता की दर सबसे कम है?
(A) जालौर
(B) बाड़मेर
(C) गंगानगर
(D) बाँसवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): लाल पीली मिट्टी सवाई माधोपुर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर और भीलवाड़ा ज़िलों के हिस्सों में पाई जाती है।
कथन (II): लाल पीली मिट्टी मूंगफली और कपास की खेती के लिए उपयुक्त है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. ‘अखीय रीति में तत्वों के समूह के भंडारण के लिए किस प्रकार की अंकीय संरचना का प्रयोग किया जाता है?
(A) परे
(C) क्यू
(B) स्टैक
(D) ट्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
65. उपयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर पर निष्पादित किए जाने वाले विशिष्ट कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर का नाम क्या है?
(A) आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) युटिलिटी सॉफ्टवेयर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सी असंस्तरी मृदा समूह है?
(A) शैल मुदा
(B) टुन्ड्रा मृदा
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) अम्लीय मिट्टी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सी ताजा पानी की झील है?
(A) डिडवाना
(B) पचपदरा
(C) सांभर
(D) उदेई सागर
(E) अनुसारित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. Change the direct speech into indirect speech by selecting the most appropriate option:
He said, ‘I am quite a good cook and I do all my own washing and mending too
(A) He said that he is quite a good cook and he does all his own washing and mending too.
(B) He said that he is quite a good cook and he did all his own washing and mending too.
(C) He said that he was quite a good cook and he did all his own washing and mending too.
(D) He informed that he is quite a good cook and he can do all his own washing and mending too.
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा प्रक्रियात्मक नहीं है?
(A) पास्कल
(B) प्रोलॉग
(C) फॉरट्रान
(D) कोबोल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. इंदिरा गांधी नहर का प्रारंभिक बिंदु किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
71. जवाहर सागर बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर है?
(A) बांदी
(B) चंबल
(C) सतलुज
(D) साबरमती
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
72. Choose the most appropriate passive form of the given sentence.
I don’t like people telling me what to do.
(A) I don’t like what to do by the people.
(B) I don’t like being told what to do by people.
(C) I don’t like being told by the people what not to do.
(D) People are being telling me which I don’t like
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
73. Choose the most appropriate passive form of the given sentence:
I didn’t realise that somebody was recording our conversation.
(A) I didn’t realise that our conversation was being recorded.
(B) Our conversation was being recorded by somebody.
(C) Our conversation was being recorded and it wasn’t realised.
(D) Somebody was recording our conversation was not realised.
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
74. Identify the word that can best substitute the given expression:
A state of worry or general unhappiness.
(A) Dystrophy
(B) Dystopia
(C) Dyxpraxia
(D) Dysphoria
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
75. नीचे दिए गए विकल्पों में से (?) स्थान के लिए संख्या का चयन करें।
(A) 46
(B) 64
(C) 50
(D) 48
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
76. यदि Q का अर्थ “+”, J का अर्थ “x”, T का अर्थ “-” और K का अर्थ “÷” करना है, तब
30 K 2 Q 3 J 6 T 5 = ?
(A) 38
(B) 28
(C) 103
(D) 35
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
77. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई श्रेष्ठ (SHRESHTA ) योजना का के साथ सम्बद्ध है।
(A) सेना कार्मिक
(B) जनजाति
(C) छात्रों
(D) किसानों
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में, सभी घरों में वर्षा जल संरक्षण संरचना को आवश्यक बना दिया गया है?
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
79. भारत में साइमन आयोग कब आया ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1925
(D) 1928
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
80. राजस्थान का कौन-सा मेला राजस्थानी जनजातियों का कुम्भ कहलाता है?
(A) शीतला माता मेला
(B) कपिल मुनि मेला
(C) बेणेश्वर मेला
(D) करणी माता मेला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide