Rajasthan High Court Group D Driver Exam 23 Jan 2021 (Answer Key)

राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) द्वारा आयोजित,  राजस्थान उच्च न्यायालय चतुर्थ क्षेणी, वाहन चालक की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया गया। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan High Court Conduct the Rajasthan High Court Group D – Driver Exam paper held on  23 January 2021. Rajasthan High Court Group D – Driver Exam Paper With Answer Key Available Here.

पोस्ट (Post) — Rajasthan High Court Group D – Driver
परीक्षा आयोजक (Organized by) Rajasthan High Court
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 23 Jan 2021
Paper Series A
कुल प्रश्न (Total Question) — 100

Rajasthan High Court Group D Driver (Answer Key)

1. विशेष प्रकार के स्टेयरिंग होते हैं :
(1) हाईड्रॉलिक स्टेयरिंग
(2) कंप्रेस्ड एयर स्टेयरिंग
(3) वैक्यूम स्टेयरिंग
(4) उपरोक्त सभी

2. लुब्रीकेशन ऑयल को किस प्रकार ठंडा किया जाता है?
(1) बैक केस वैंटीलेशन से
(2) ऑयल कूलर से
(3) फिल्टर चोक से
(4) कूलिंग फैन से

3. किसी चार स्ट्रोक वाले इंजन में, चारों स्ट्रोक्स का क्रम क्या होता है?
(1) कंप्रेशन, इंटेक, पावर, एग्जॉस्ट
(2) इंटेक, कंप्रेशन, पावर, एग्जॉस्ट
(3) पावर, कंप्रेशन, इंटेक, एग्जॉस्ट
(4) एग्जॉस्ट, कंप्रेशन, इंटेक, पावर

4. पूर्ण स्वचालित शक्ति संचालन में प्रायः किस प्रकार का गियर बॉक्स प्रयोग किया जाता है?
(1) स्लाइडिंग-मेश
(2) सिन्क्रो-मेश
(3) कॉन्स्टैन्ट
(4) प्लेनेटरी

5. फ्रण्ट एक्सल के साथ मोटर यान के क्या जोड़े जाते हैं?
(1) अगले पहिये
(2) पिछले पहिये
(3) अगले एवं पिछले पहिये
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Read Also ...  RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. निम्न में से कौनसा इंजन का भाग है?
(1) सिलेण्डर
(2) पिस्टन
(3) फ्लाईव्हील
(4) उपरोक्त सभी

7. डीजल इंजन के शाफ्ट का चक्कर नापते हैं :
(1) माइक्रोमीटर से
(2) प्लैनीमीटर से
(3) बोरगेज़ से
(4) टैकोमीटर से

8. हाइड्रॉलिक सिस्टम निम्न में से किस सिद्धांत के आधार पर कार्य करता है?
(1) बॉयल का नियम
(2) चार्ल्स का नियम
(3) पास्कल का नियम
(4) ओह्म का नियम

9. निम्न में से कौनसा कथन सही है?
(1) वाहन को स्टार्ट करने के लिए उच्च टॉर्क की आवश्यकता होती है
(2) उच्च गति के लिए उच्च टॉर्क की आवश्यकता होती है
(3) गियर बॉक्स वाहन को निर्वाध रूप से चलने में मदद नहीं करता है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. इंजन शाफ्ट को गियर बॉक्स से जोड़ने के लिए इनमें से किस मशीन मेम्बर का इस्तेमाल किया जाता है?
(1) डिफरेशियल
(2) क्लच
(3) पलाईव्हील
(4) प्रोपेलर शाफ्ट

11. निम्न में से कौनसा कपलिंग का प्रकार है?
(1) पलैंज कपलिंग
(2) पुली कपलिंग
(3) स्पार्क कपलिंग
(4) मेईन कपलिंग

12. उत्सर्जन मापदण्डों के सन्दर्भ में BS निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है?
(1) भारत स्टेज
(2) भारत स्टेण्डर्ड
(3) रिटिश स्टेण्डर्ड निम्न चिन ज्या दर्शाता है।
(4) भारत सेगमेण्ट

Read Also ...  RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) यह रास्ता साईकिल के लिये नही है
(2) आगे साइकिल कोसिंग है
(3) यह रास्ता साईकिल के लिये ही है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. “बायें आकार मार्ग” को निम्न में से कौनसा चिन्ह दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

15. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) दाहिने उल्टा मोड़
(2) बायें उल्टा घुमाव
(3) दाहिने ओर मोड़
(4) बायीं ओर मोड़

16. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि आगे विद्यालय है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

17. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) धुरी भार सीमा
(2) भार सीमा
(3) ऊँचाई की सीमा
(4) चौड़ाई की सीमा

18. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि 200 मीटर आगे सुरक्षित रेल समपार ।
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

19. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

(1) बाजू में आम रास्ता नहीं है
(2) आगे मुख्य सड़क है
(3) आम रास्ता नहीं है
(4) सीधे जाना प्रतिबंधित या प्रवेश निषेध है

20. निम्न सड़क चिन्हों का प्रकार कौनसा है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) निर्देशात्मक संकेत
(2) चेतावनी चिन्ह
(3) सूचनात्मक चिन्ह
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!