राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) द्वारा आयोजित, राजस्थान उच्च न्यायालय चतुर्थ क्षेणी, वाहन चालक की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया गया। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Rajasthan High Court Conduct the Rajasthan High Court Group D – Driver Exam paper held on 23 January 2021. Rajasthan High Court Group D – Driver Exam Paper With Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) — Rajasthan High Court Group D – Driver
परीक्षा आयोजक (Organized by) — Rajasthan High Court
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 23 Jan 2021
Paper Series — A
कुल प्रश्न (Total Question) — 100
Rajasthan High Court Group D Driver (Answer Key)
1. विशेष प्रकार के स्टेयरिंग होते हैं :
(1) हाईड्रॉलिक स्टेयरिंग
(2) कंप्रेस्ड एयर स्टेयरिंग
(3) वैक्यूम स्टेयरिंग
(4) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
2. लुब्रीकेशन ऑयल को किस प्रकार ठंडा किया जाता है?
(1) बैक केस वैंटीलेशन से
(2) ऑयल कूलर से
(3) फिल्टर चोक से
(4) कूलिंग फैन से
Click To Show Answer/Hide
3. किसी चार स्ट्रोक वाले इंजन में, चारों स्ट्रोक्स का क्रम क्या होता है?
(1) कंप्रेशन, इंटेक, पावर, एग्जॉस्ट
(2) इंटेक, कंप्रेशन, पावर, एग्जॉस्ट
(3) पावर, कंप्रेशन, इंटेक, एग्जॉस्ट
(4) एग्जॉस्ट, कंप्रेशन, इंटेक, पावर
Click To Show Answer/Hide
4. पूर्ण स्वचालित शक्ति संचालन में प्रायः किस प्रकार का गियर बॉक्स प्रयोग किया जाता है?
(1) स्लाइडिंग-मेश
(2) सिन्क्रो-मेश
(3) कॉन्स्टैन्ट
(4) प्लेनेटरी
Click To Show Answer/Hide
5. फ्रण्ट एक्सल के साथ मोटर यान के क्या जोड़े जाते हैं?
(1) अगले पहिये
(2) पिछले पहिये
(3) अगले एवं पिछले पहिये
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. निम्न में से कौनसा इंजन का भाग है?
(1) सिलेण्डर
(2) पिस्टन
(3) फ्लाईव्हील
(4) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
7. डीजल इंजन के शाफ्ट का चक्कर नापते हैं :
(1) माइक्रोमीटर से
(2) प्लैनीमीटर से
(3) बोरगेज़ से
(4) टैकोमीटर से
Click To Show Answer/Hide
8. हाइड्रॉलिक सिस्टम निम्न में से किस सिद्धांत के आधार पर कार्य करता है?
(1) बॉयल का नियम
(2) चार्ल्स का नियम
(3) पास्कल का नियम
(4) ओह्म का नियम
Click To Show Answer/Hide
9. निम्न में से कौनसा कथन सही है?
(1) वाहन को स्टार्ट करने के लिए उच्च टॉर्क की आवश्यकता होती है
(2) उच्च गति के लिए उच्च टॉर्क की आवश्यकता होती है
(3) गियर बॉक्स वाहन को निर्वाध रूप से चलने में मदद नहीं करता है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
10. इंजन शाफ्ट को गियर बॉक्स से जोड़ने के लिए इनमें से किस मशीन मेम्बर का इस्तेमाल किया जाता है?
(1) डिफरेशियल
(2) क्लच
(3) पलाईव्हील
(4) प्रोपेलर शाफ्ट
Click To Show Answer/Hide
11. निम्न में से कौनसा कपलिंग का प्रकार है?
(1) पलैंज कपलिंग
(2) पुली कपलिंग
(3) स्पार्क कपलिंग
(4) मेईन कपलिंग
Click To Show Answer/Hide
12. उत्सर्जन मापदण्डों के सन्दर्भ में BS निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है?
(1) भारत स्टेज
(2) भारत स्टेण्डर्ड
(3) रिटिश स्टेण्डर्ड निम्न चिन ज्या दर्शाता है।
(4) भारत सेगमेण्ट
13. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) यह रास्ता साईकिल के लिये नही है
(2) आगे साइकिल कोसिंग है
(3) यह रास्ता साईकिल के लिये ही है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
14. “बायें आकार मार्ग” को निम्न में से कौनसा चिन्ह दर्शाता है?
Click To Show Answer/Hide
15. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) दाहिने उल्टा मोड़
(2) बायें उल्टा घुमाव
(3) दाहिने ओर मोड़
(4) बायीं ओर मोड़
Click To Show Answer/Hide
16. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि आगे विद्यालय है?
Click To Show Answer/Hide
17. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) धुरी भार सीमा
(2) भार सीमा
(3) ऊँचाई की सीमा
(4) चौड़ाई की सीमा
Click To Show Answer/Hide
18. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि 200 मीटर आगे सुरक्षित रेल समपार ।
Click To Show Answer/Hide
19. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) बाजू में आम रास्ता नहीं है
(2) आगे मुख्य सड़क है
(3) आम रास्ता नहीं है
(4) सीधे जाना प्रतिबंधित या प्रवेश निषेध है
Click To Show Answer/Hide
20. निम्न सड़क चिन्हों का प्रकार कौनसा है?
(1) निर्देशात्मक संकेत
(2) चेतावनी चिन्ह
(3) सूचनात्मक चिन्ह
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide