81. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में ‘तमाशा’ नामक लोक नाट्य शुरु किया गया? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) महाराजा मान सिंह
(B) महाराजा जय सिंह
(C) महाराजा प्रताप सिंह
(D) महाराजा सवाई सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
82. किस किले में किशोरी महल, महल खास, कोठी खारा, जवाहर बुर्ज और फरोह, बुर्ज स्थित हैं?
(A) जयगढ़ किला
(B) जूनागढ़ किला
(C) लोहागढ़ किला
(D) जालौर किला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
83. ‘AGENDA’ निम्नलिखित में किस अर्थ में प्रयुक्त होने वाला शब्द है?
(A) कार्यसूची
(B) कार्य संपादन
(C) समर्थन
(D) कार्यवृत्त
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
84. ‘कलेजा बाँसों उछलना’, मुहावरे के अर्थ का सबसे उचित विकल्प चुनिए-
(A) बहुत प्रसन्न होना
(B) श्रेष्ठ समझना
(C) आश्चर्य करना
(D) संज्ञा शून्य होना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
85. संविधान के किस अनुच्छेद से हिंदी भाषा के विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश प्राप्त होता है?
(A) अनुच्छेद 281
(B) अनुच्छेद 363
(C) अनुच्छेद 243
(D) अनुच्छेद 351
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
86. नीचे दो कथन दिए गए हैं।
कथन – I : पत्र में मैत्रीपूर्ण भावना निहित होती है।
कथन – II : सरलता, संक्षिप्तता और सादगी को पत्र की शैली का गुण माना जाता है। उपर्युक्त कथनों के आलोक में
निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है ।
(B) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है।
(C) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
(D) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
87. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन (I): भारत के लिये 1947 का वर्ष अभूतपूर्व हिंसा और विस्थापित किए जाने वाले अभिघात से भरा हुआ था।
कथन (II): 1947 में भारत का जन्म बहुत ही जटिल परिस्थितियों में हुआ था। कदाचित किसी भी अन्य देश का इतनी मुश्किल परिस्थितियों से सामना नहीं हुआ होगा जैसा भारत में हुआ था।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से किस राज्य को असम में से अलग कर के बनाया गया था?
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
89. अजय ने अपना कार्यालय छोड़ा और पूर्व दिशा में 5 किमी चला, फिर वह बाईं तरफ मुड़ा और अपने घर पहुंचने के लिए 12 किमी चला। राकेश जो उसी कार्यालय में काम करता है, ने अपना कार्यालय छोड़ा और पश्चिम दिशा में 5 किमी चला और फिर वह बाईं दिशा में मुड़ा और अपने छ पहुंचने के लिए 12 किमी चला। अजय और राकेश के घर के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
(A) 24 किमी
(B) 17 किमी
(C) 34 किमी
(D) 26 किमी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
90. PQR, S और T बैंच पर बैठे हैं और सबका मुख उत्तर की तरफ है। P. O के साथ बैठा है. R, S के साथ बैठा है। S. T के साथ नहीं बैठा T जो बैंच के बाएं सिरे पर है। R दाएं से दूसरे स्थान पर है। P. O और T के दाएं बैठा है। P और R एक साथ बैठे हैं। किसके ठीक बीच में बैठा है?
(A) S और T के बीच में
(B) R और T के बीच में
(C) Q और S के बीच में
(D) Q और R के बीच में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
91. एक अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया कहलाती है:
(A) योगात्मक अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(D) उत्प्रेरक अभिक्रिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
92. नीचे दी गई कौन सी घटना प्रकाश के अपवर्तन से संबंधित नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें
(A) स्पष्ट आकाश का नीला रंग
(B) एक लैंस द्वारा प्रतिबिंब का निर्माण (बनना)
(C) पानी से भरे बर्तन के तल पर रखा सिक्का ऊपर उठा हुआ प्रतीत होता है।
(D) सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद सूर्य का दिखना
(E) अनुत्तरित प्रश्नं
Show Answer/Hide
93. नीचे दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा ?
MOUSE : KPSTC : : LIGHT : ?
(A) MGHFV
(B) JGEFR
(C) MJHIV
(D) JJEIR
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
94. मानव ABO रुधिर वर्गों के कितने जीन प्ररूप (जीनोटाइप) संभव हैं?
(A) 3
(B) 8
(C) 4
(D) 6
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
95. दो एक दूसरे के लम्बवत समतल दर्पण के बीच एक पैन को रखा जाता है। पैन की निर्मित प्रतिबिंबों की संख्या है:
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
96. बहुचैनली टी.वी. कार्यक्रम, जिन्हें बिना किसी केवल-बलेक्शन के घर पर डिश एंटिना का प्रयोग करके, उपग्रह द्वारा सीधा देखना सम्भव है: (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) C-DOT
(B) CDMA
(C) DNS
(D) DTH
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
97. अगर किसी वस्तु को 11.2 km/s से अधिक वेग से पृथ्वी से ऊपर की ओर फेंका जाता है, तो वस्तु
(A) पृथ्वी पर वापिस आ जाएगी
(B) चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएगी
(C) अंतरिक्ष में चली जाएगी
(D) पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाएगी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
98. फुलेरीन का उपयोग कहाँ होता है?
(A) चट्टानों और पत्थरों को काटने में
(B) जेवरात के निर्माण में
(C) प्राकृतिक गैस के शोधन में
(D) इलेक्ट्रोड के निर्माण में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
99. C, A और B की माता है। यदि D, B का पति है तो C का D से क्या संबंध है?
(A) माँ
(B) सास
(C) बहन
(D) मौसी/चाची
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
100. किसी कूट भाषा में “FROZEN” को “OFAPSG” लिखा जाता है। तो उसी कूट भाषा में “MOLTEN” को कैसे लिखा जाएगा?
(A) OFUPMN
(B) OFPUMN
(C) OFUMPN
(D) OFUPNM
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide