RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 28 सितम्बर, 2024 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 28 September, 2024 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2024 Paper with answer key available here.
Exam | CET (Common Eligibility Test) |
Organized by | RSMSSB |
Exam Date | 28 September, 2024 (First Shift) |
Number of Questions | 150 |
RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
28 September 2024 (First Shift)
(Answer Key)
1. रानीगंज कोलफील्ड में स्थित है।
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन खेतड़ी ताम्र शोधन संयंत्र के संदर्भ में सही नहीं है?
(A) यह राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है।
(B) इसका एक गंधकीय तेजाब संयंत्र और उर्वरक संयंत्र भी है।
(C) यह एक एकीकृत तांबा खनन सह-अयस्क शोधन संयंत्र है।
(D) यह मलंजखण्ड तांबा खदान से, तांबा अयस्क प्राप्त करता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन सी खारे पानी की मछली है?
(A) लॉच
(C) पर्च
(B) रोहू
(D) पॉम्पेनो
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
4. यदि प्रति सिक्के का व्यास 2.5 सेमी और मोटाई 0.2 सेमी है तो एक लम्ब वृत्तीय बेलन जिसकी ऊंचाई 10 सेमी और व्यास 5 सेमी. को बनाने में कितने सिक्कों को पिघलांना होगा? इनकी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 200
(B) 250
(C) 50
(D) 100
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
5. एक आयताकार डिब्बे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 8 cm, 6 cm और 4 cm है। 6144 cm3 आयतन के घन में कितने डिब्बे पैक (संकुलित) होंगे ?
(A) 28
(B) 34
(C) 32
(D) 36
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
6. “MATHEMATICAL” शब्द में यदि “MA” के स्थान पर ‘N’ लिखा जाए तो अक्षरों की संख्या में कितने प्रतिशत कमी आएगी?
(A) 15 2/3%
(B) 16 4/3%
(C) 20%
(D) 16 2/3%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
7. ‘A’ ने ‘B’ को ₹ 600 दो वर्षों के लिए और ‘C’ को ₹ 200 चार वर्षों के लिए समान साधारण ब्याज पर दिए। दोनों से उसे कुल ₹ 100 ब्याज प्राप्त हुआ। ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
(A) 4%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 5%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
8. राजस्थान में कृषि क्षेत्र में पशु पालन का लगभग ________ हिस्से का योगदान है।
(A) 3/4वाँ
(B) 1/5 वाँ
(C) 1/4 वाँ
(D) 1/3 वाँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
9. इंदिरा गांधी नहर निम्न में से किन नदियों पर बनाई गई है?
(A) साबरमती एवं पार्वती
(B) ब्यांस एवं सतलुज
(C) माही एवं चंबल
(D) सोन एवं बनास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
10. राजस्थान राज्य भारत में कुल ऊन उत्पादन का लगभग ______ प्रतिशत उत्पादन करता है।
(A) 40
(B) 30
(C) 60
(D) 50
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
11. मेजर शैतान सिंह भारतीय सेना की किस रेजिमेंट के थे?
(A) मद्रास रेजिमेंट
(B) कुमाऊँ रेजिमेंट
(C) डोगरा रेजिमेंट
(D) बिहार रेजिमेंट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
12. नीचे दो कथन दिए गए हैं।
कथन (I) : आज़ादी से पहले राजस्थान के कृषि आंदोलनों का नेतृत्व गैर-किसानों ने किया था।
कथन (II) : गंगानगर क्षेत्र के आंदोलन का नेतृत्व एक कम्युनिस्ट नेता वाई, एन. हांडा के द्वारा किया गया।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
(B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
13. प्रसिद्ध सेला पास कहाँ स्थित है जो तवांग की सड़क से जुड़ता है?
(A) आसाम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्कीम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
14. जब सरकार उसके द्वारा संग्रहित राजस्व के बराबर राशि व्यय करती है, उसे कहा जाता है:
(A) संतुलित बजट
(B) समान बजट
(C) घाटे का बजट
(D) अधिशेष बजट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन रोजगार, ध्यान एवं मुद्रा के सामान्य सिद्धांत” पुस्तक के लेखक हैं जिसे 20वीं शताब्दी की सबसे अधिक प्रभावा पुस्तक माना जाता है?
(A) केन्निय एरी
(B) फ्रेडरिक हायेक
(C) रॉबर्ट लुकास
(D) जॉन मेनार्ड कीन्स
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से किसे भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है?
(A) हीरालाल चौधरी
(B) सैम पित्रोदा
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) वर्गीस कुरियन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
17. स्वतंत्रता के समय भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर थी? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 65% लगभग
(B) 60% लगभग
(C) 85% लगभग
(D) 75% लगभग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
18. ‘प्रियसखा’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
19. ‘उद्यम’ में उपसर्ग है-
(A) थम
(B) उत्
(C) उ
(D) उघ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
20. ‘वासुदेव’ शब्द में प्रत्यय है-
(A) एव
(B) व
(C) अ
(D) देव
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide