121. राजस्थानी उपन्यास और नाटक के प्रथम लेखक कौन थे? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) नेमी चरण भारतीय
(B) देवी चरण भारतीय
(C) शिव कुमार भारतीय
(D) शिव चन्द्र भारतीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
122. अल्लाह जिलाई बाई, एक प्रसिद्ध लोक कलाकार हैं जो ________ के लिये जानी जाती हैं।
(A) नृत्य
(B) लोक नाटक
(C) कुर्जा गायन
(D) मांड गायन
(E) अनुत्तरित प्रश्नं
Show Answer/Hide
123. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन – I : द्वन्द्व समास के दो पदों के बीच योजक चिह्न का प्रयोग होता है।
कथन – II : विस्मय, हर्ष, शोक, घृणा, प्रेम आदि भावों को प्रकट करने वाले शब्दों के आगे निर्देशक चिह्न का प्रयोग होता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(A) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है
(B) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है।
(C) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
(D) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
124 नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन – I : ‘ह’ अनुनासिक वर्ण है।
कथन- II : ‘उ’ घोष वर्ण है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है।
(B) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है ।
(C) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
(D) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
125. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का सूत्र ________ के साथ शुरू होता है।
(A) *
(B) |
(C) .
(D) =
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
126. निम्न में से कौन सा एमएस ऑफिस (MS Office) का एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है?
(A) एम एस वर्ड
(B) एम एस एक्सेल
(C) एम एस आउटलुक
(D) एम एस पावर प्वाइंट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से ‘जल शक्ति अभियानः कैच द रेन, 2023’ की विषयवस्तु कौन सी है?
(A) पेयजल के लिए स्रोत की निरंतरता (सस्टेनेबिलिटी)
(B) हमारे जल निकाय बचाओ हमारे ग्रह को बचाओ
(C) जल बचाओ पृथ्वी बचाओ
(D) सभी के लिए पीने का पानी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
128. फरवरी 2024 में किसे राजस्थान के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) राजेश कुमार गुप्ता
(B) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
(C) प्रवीर भटनागर
(D) एन. एम. लोढ़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
129. हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) का विकास किस देश द्वारा किया गया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यू. एस. ए.
(D) जापान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
130. वायु गुणवत्ता सूचकांक (IQAir) के अनुसार, विश्व में 2023 में सर्वाधिक प्रदूषित शहर का दर्जा, किस शहर को दिया गया है?
(A) नई दिल्ली, भारत
(B) बेगुसराय, भारत
(C)ढाका, बांग्लादेश
(D) पोखरा, नेपाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
131. भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) कौन थे?
(A) जनरल सैम माणेकशा
(B) जनरल के. एम. कैरियप्पा
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) जनरल अनिल चौहान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
132. Choose the most appropriate sequence of articles to complete the following sentence:
It is ______ pleasure to do ______ business with such ______ efficient organization.
(A) a, __, __
(C) __, a, an
(B) a, __, an
(D) __, __, an
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
133. Choose the most appropriate word to complete the given sentence:
If you ______ a skeleton in the cellar, don’t mention it to anyone.
(A) founded
(B) will be finding
(C) will find
(D) find
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
134. Choose the most appropriate meaning of the idiom given below:
His eldest son, a spendthrift, is a thorn in his side.
(A) Having a disease
(B) Is in a painful condition
(C) A constant source of annoyance to him
(D) An asset
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
135. Complete the given sentence by choosing the most appropriate response from the options given below:
He was reprimanded ______ his teacher for biting his nails.
(A) in
(B) to
(C) for
(D) by
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
136. स्वतंत्रता के समय राष्ट्र राज्य के निर्माण में भारत को निम्नलिखित में से किस प्रमुख चुनौती का सामना करना पड़ा?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B) प्रौद्योगिकी का निम्न स्तर
(C) निर्धनता
(D) संसाधन की कमी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
137. एक जन आधारित संगठन एम के एस एस (MKSS) की पहल पर अकाल राहत कार्य और मजदूरों के खातों की मांग का मुद्दा सर्वप्रथम किस राज्य में उठाया गया था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) ओडिशा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
138. 6 नवंबर 1943 को, जापानी प्रमुख तोजो ने घोषणा की, कि जापान ने कुछ द्वीपों को आजाद हिंद की अंतरिम सरकार को सौंपने का निर्णय लिया है। ये द्वीप कौन से थे?
(A) अंदमान और निकोबार द्वीप
(B) मालदीव
(C) कोको द्वीप
(D) लक्षद्वीप द्वीप
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में सम्बन्ध बोधक अव्यय का एक प्रकार नहीं है-
(A) दिशावाचक
(B) कालवाचक
(C) हेतुवाचक
(D) विरुद्धवाचक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
140. “खीर तैयार करने में आधा किलोग्राम दूध लग गया।” इस वाक्य में किस विशेषण का प्रयोग किया गया है?
(A) परिमाणबोधक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) संख्यावाचक विशेषण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide