HPU B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2020 (Answer Key)

October 29, 2020

21. सुनील गंगापाध्याय द्वारा लिखित प्रथम
(A) अथमो प्रकाश (स्व-प्रकाशन)
(B) प्रथम अल (प्रथम प्रकाश)
(C) पूर्वापचिम (पूर्व और पश्चिम)
(D) शी शोमि (वो दिन)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया था?
(A) केलुचरण
(B) रुक्मणी देवी
(C) गोपी कृष्ण
(D) उदयशंकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र निम्न में से किसे सौंपता है?
(A) उपाध्यक्ष को
(B) अध्यक्ष को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा लेख वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 110
(C) अनुच्छेद 112
(D) अनुच्छेद 115

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जून
(B) 21 मार्च
(C) 22 अप्रैल
(D) 31 मई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. “शिखर से पुकार” डॉक्यूमेंट्री फिल्म ______ से संबंधित है
(A) बालिका शिक्षा
(B) जल संरक्षण
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) स्टर्लिंग प्राइज
(B) प्रिज़कर पुरस्कार
(C) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
(D) अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) भोपाल
(C) चेन्नई
(D) पूणे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है
(A) कोलकाता से जम्मू
(B) जम्मू से कन्याकुमारी
(C) अम्बाला से नागरकोइल
(D) वाराणसी से कन्याकुमारी तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?
(A) विकिरण के कारण
(B) दूरी के कारण
(C) फैलाव के कारण
(D) अपवर्तन के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

HINDI

31. “सर्योदय” शब्द किस सन्धि का प्रकार है?
(A) गुण सन्धि
(B) वृद्धि सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) दीर्घस्वर सन्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्न में से कौन-सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विश्लेषण है?
(A) मैं
(B) वह
(C) कोई
(D) तेरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) वायुसखा
(B) हुताशन
(C) बिभावसु
(D) विपथगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्न में से कौन-सा शब्द कर्मकारक है?
(A) पेड़ से फल गिरा
(B) मैने हरि को बुलाया
(C) लड़का पेड़ से गिरा
(D) हरि मोहन को रुपये देता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्न में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए :
(A) आग
(B) हरिद्रा
(C) चक्षु
(D) जीव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. द्विगु समास का उदाहरण है
(A) आजीवन
(B) भूदान
(C) सप्ताह
(D) पुरुषसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘महाशय’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) महाशिनी
(B) महाशयी
(C) महाशया
(D) महाशियी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘गाल बजाना’ का अर्थ क्या है?
(A) अधिक बोलना
(B) बहुत अधिक चिल्लाना
(C) बढ़-चढ़ कर बातें करना
(D) गाल से गीत गाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘नीलगाय’ शब्द का समास विग्रह है
(A) नीली है जिसकी गाय
(B) नीली है जो गाय
(C) गाय का नीला रंग
(D) गाय नीला है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. सम्मुख का विलोम शब्द है
(A) उन्मुख
(B) विमुख
(C) अधिमुख
(D) प्रमुख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop