Click Here To Read This Paper in English Language
121. कवक-मूल एक सहजीवी सम्बन्ध है :
(a) जीवाणु व उच्च पौधों की जड़ों में
(b) फफूंद व उच्च पौधों की जड़ों में
(c) शैवाल व ऑर्किड की जड़ों में
(d) ब्रायोफाइट व ऑर्किड की जड़ों में
Show Answer/Hide
122. मलेरिया का वाहक है :
(a) एडीज़ इजिप्टिआई मच्छर
(b) क्यूलेक्स पीपिएन्स मच्छर
(c) एनोफेलिस गैम्बिआइ मादा मच्छर
(d) सी-सी मक्खी
Show Answer/Hide
123. सिनेमोन वृक्ष का कौन सा भाग मसाले तथा औषधी के रूप में प्रयुक्त होता है ?
(a) जड़ें
(b) काष्ठ
(c) पुष्प कलियाँ
(d) छाल
Show Answer/Hide
124. थायमीन की कमी के परिणाम से हो सकता है:
(a) बेरी-बेरी
(b) स्कर्वी
(c) नपुंसकता
(d) रिकेट्स
Show Answer/Hide
125. मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी ग्रन्थि का नाम बताइए :
(a) अधिवृक्क ग्रन्थि
(b) थायरॉयड
(c) यकृत
(d) अग्न्याशय
Show Answer/Hide
126. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) शिमला
(c) पन्त नगर
(d) कटक
Show Answer/Hide
127. कण्डरा तथा स्नायु हैं :
(a) पेशीय ऊतक
(b) उपकला ऊतक
(c) संयोजी ऊतक
(d) कंकाल ऊतक
Show Answer/Hide
128. किस रक्त समूह में प्रतिरक्षी नहीं होते हैं ?
(a) ए बी
(b) ए
(c) ओ
(d) बी
Show Answer/Hide
129. उत्साह के क्षणों में कौन सा हॉर्मोन अधिक मात्रा में स्रावित होता है ?
(a) वैसोप्रेसिन
(b) रिलैक्सिन
(c) एड्रीनेलिन
(d) टेस्टोस्टीरॉन
Show Answer/Hide
130. निम्न में से कौन नाभिकीय विखण्डन के लिए उत्तरदायी है ?
(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) ड्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन
Show Answer/Hide
131. गैमेक्सेन नामक कीटनाशक का रासायनिक नाम है :
(a) डी.डी.टी.
(b) बैन्ज़ीन हेक्साक्लोराइड
(c) क्लोरल
(d) हेक्साक्लोरोबैन्ज़ीन
Show Answer/Hide
132. साधारण शर्करा का प्राकृतिक विकल्प कौन सा है :
(a) तुलसी पत्र
(b) एलोवेरा पत्र
(c) दालचीनी छाल
(d) स्टीविया पत्र
Show Answer/Hide
133. यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा है :
(a) 46
(b) 63
(c) 70
(d) 28
Show Answer/Hide
134. 0°C तापमान की 100 ग्राम बर्फ को 80 °C के 100 ग्राम जल के साथ मिलाया गया । मिश्रण के अन्तिम ताप का मान क्या होगा ?
(a) 0°C
(b) 20°C
(c) 40°C
(d) 90°C
Show Answer/Hide
135. उत्तराखण्ड में निचली पहाड़ियों से ऊपर की ओर पर्वतारोहण में सम्भवतः निम्न वृक्ष क्रम दिखाई देगा:
(a) देवदार → चीड़पाइन → भोजपत्र → साल
(b) चीड़पाइन → साल → भोजपत्र → देवदार
(c) साल → भोजपत्र → चीड़पाइन → देवदार
(d) साल → चीड़पाइन → देवदार → भोजपत्र
Show Answer/Hide
136. पौधों तथा जन्तुओं की द्विनाम पद्धति का जनक किन्हें माना जाता है ?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) कार्ल लीनियस
(c) ए.आर. वैलेस
(d) जे.डी. हुकर
Show Answer/Hide
137. पौधों की लम्बाई वृद्धि के लिए उत्तरदायी प्रमुख हार्मोन है :
(a) सायटोकाइनिन
(b) इथाइलीन
(c) जिबरेलिन
(d) ऑक्सिन
Show Answer/Hide
138. कौन से दो ताप मापांक समान होते हैं ?
(a) सेल्सियस एवं फॉरेनहाइट
(b) फॉरेनहाइट एवं केल्विन
(c) केल्विन एवं सेल्सियस
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
139. मनुष्यों में किस गुणसूत्र की अधिकता के कारण डाउन सिन्ड्रोम (मंगोलॉयड इडियट) पाया जाता है ?
(a) गुणसूत्र स. 21
(b) X-गुणसूत्र
(c) Y-गुणसूत्र
(d) 15 + X गुणसूत्र
Show Answer/Hide
140. आकाश नीला दिखाई देता है, क्योंकि :
(a) सूर्य प्रकाश में नीला प्रकाश अधिक है।
(b) वातावरण में वायु के कणों द्वारा सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) वातावरण में प्रदूषण द्वारा सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) अन्य रंगों का खगोलीय पिण्डों द्वारा अवशोषण
Show Answer/Hide