उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 26 नवम्बर 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 – सामाजिक अध्ययन की उत्तरकुंजी (Social Studies) यहाँ पर उपलब्ध है।
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 26 November 2021. Here UTET Paper 2 (Social Studies) Paper with Official Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 60
SET – C
Exam Date :– 26th November 2021
UTET 26 Nov 2021 (Junior Level)
UTET Junior Level Paper Answer Key | Link |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – I : English) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – II : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – II : English) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – II : Sanskrit) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Mathematics & Science) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Social Studies) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Junior Level)
सामाजिक अध्ययन
(Official Answer Key)
91. निम्न में से कौन सा लक्ष्य सामाजिक अध्ययन शिक्षण के माध्यमिक चरण में रखा गया है?
(A) शारीरिक विकास
(B) लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास
(C) आत्म अभिव्यक्ति
(D) सामाजिक विकास
Click to show/hide
92. सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में निदानात्मक परीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) कमजोर छात्र की पहचान
(B) कुशाग्र बुद्धि छात्र
(C) शिक्षक का प्रिय छात्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
93. सामाजिक विज्ञान में निदानात्मक परीक्षण शिक्षक को क्या समझने में सहायता करेगा?
(A) सामाजिक विज्ञान में विद्यार्थी सीखने सम्बन्धी किन कठिनाइयों का सामना कर रहा है।
(B) पुनरावृत्ति किस प्रकार विद्यार्थी की सहायता करती है।
(C) उसके विद्यार्थी कितने बुद्धिमान हैं।
(D) प्रकरण का वह हिस्सा जिसे विद्यार्थी ने कण्ठस्थ नहीं किया है।
Click to show/hide
94. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्राचीन हस्तलिपि के सन्दर्भ में सही नहीं है?
(A) वे प्रायः ताइ-पत्रों पर लिखी हुई थीं।
(B) वे जिस काल को प्रदर्शित करती हैं उस काल का मुख्य स्रोत हैं।
(C) वे हस्तलिखित थीं और उसके बाद मुद्रित की गई थीं।
(D) कुछ हस्तलिपियाँ पत्थर या धातु पर उकेरी गयी थीं।
Click to show/hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक विज्ञान अनुदेशात्मक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होना चाहिए?
(A) तथ्यों का श्रुतलेख
(B) प्रतिपुष्टि तन्त्र
(C) क्रियान्वयन
(D) योजना
Click to show/hide
96. सामाजिक विज्ञान के शिक्षण में प्रयोग की जाने वाली भाषा कैसी होनी चाहिए?
(A) प्रमुख समूहों का प्रतिनिधित्व करती हुई
(B) मुश्किल
(C) पक्षपातपूर्ण
(D) तटस्थ और संवेदनशील
Click to show/hide
97. मान लीजिए सामाजिक विज्ञान की प्रस्तावित पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों के लिए कठिन है। आप क्या करेंगे?
(A) विभिन्न प्रकार की पूरक सामग्रियाँ प्रदान करेंगे।
(B) रटकर सीखने पर बल देंगे।
(C) प्रत्येक पाठ का संक्षिप्त विवरण लिखवाएँगे
(D) प्रश्न-उत्तर तकनीक का प्रयोग करेंगे
Click to show/hide
98. सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत भूगोल शिक्षण के लिए सर्वाधिक उपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री है –
(A) मानचित्र
(B) समय ग्राफ
(C) फ्लैश कार्ड
(D) बैरोमीटर
Click to show/hide
99. निम्नलिखित में से कौन-सा नियमों, विनियमों और मूल्यों के सामाजिक अधिगम को बढ़ावा देगा?
(A) परियोजना कार्य
(B) समूह चर्चा
(C) किताब पढ़ना
(D) निबन्ध लिखना
Click to show/hide
100. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक विज्ञान का उद्देश्य नहीं है?
(A) प्रभावी नागरिक बनने के लिये ज्ञान प्रदान करना।
(B) सामाजिक प्रभावकारिता विकसित करना।
(C) शिक्षण शिष्टाचार।
(D) सार्वजनिक मामलों में भाग लेने के लिये प्रेरणा विकसित करना।
Click to show/hide
101. निम्नांकित में कौन सा स्थान ‘ब्रेड बास्केट’ के नाम से प्रसिद्ध था
(A) हड़प्पा
(B) मेहरगढ़
(C) मोहनजोदड़ो
(D) लोथल
Click to show/hide
102. निम्नांकित में किस संस्कृति के लोग प्रथम बार स्थायी रूप से घर बनाकर रहने लगे थे
(A) मध्यपाषाण संस्कृति
(B) नवपाषाण संस्कृति
(C) ताम्रपाषाण संस्कृति
(D) ताम्र संचय संस्कृति
Click to show/hide
103. निम्नांकित में किसे श्रीनगर (कश्मीर) के निर्माण का श्रेय दिया जाता है –
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) हर्ष
Click to show/hide
104. निम्नांकित में कौन ‘पंचसिद्धान्तिका’ का लेखक है –
(A) आर्यभट्ट
(B) वाराहमिहिर
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) चरक
Click to show/hide
105. निम्नांकित किस सन् में प्रथम बार चीन में बौद्ध मत को राजधर्म घोषित किया गया था –
(A) 211 ईस्वी
(B) 379 ईस्वी
(C) 415 ईस्वी
(D) 645 ईस्वी
Click to show/hide
106. निम्नांकित में कौन सा बोधिसत्त्व भविष्य का बोधिसत्त्व कहा गया है
(A) पद्मपाणि
(B) मैत्रेय
(C) वज्रपाणि
(D) मंजुश्री
Click to show/hide
107. नवीं शताब्दी का महोदयपुरम् राज्य निम्नांकित में किससे संबंधित था
(A) चेर
(B) चोल
(C) पाण्ड्य
(D) पल्लव
Click to show/hide
108. दिल्ली के किस सुल्तान ने शर्की सल्तनत का अधिग्रहण किया था –
(A) बहलोल लोदी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
109. सन्त रामानन्द का जन्म निम्नांकित में से किस स्थान पर हुआ था –
(A) काशी
(B) प्रयाग
(C) कन्नौज
(D) लखनौती
Click to show/hide
110. अकबर के काल में कृषि भूमि को कितने प्रकारों में विभाजित किया गया था –
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Click to show/hide