उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 –पर्यावरण अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Part Official Answer Key).
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Child Development and Pedagogy Subject Paper with Official Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 30
SET – B
Exam Date :– 24th March 2021
UTET Primary Level Paper | Link |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies) | Click Here |
UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – V – पर्यावरण अध्ययन
(Part – V – Environmental Studies)
121. पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिये?
(A) प्रभावी अधिगम के लिये पाठ को दोहराना
(B) समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना
(C) शिक्षार्थियों में अनुशासन बनाये रखना
(D) अधिगम विस्तार के अवसर उपलब्ध कराना
122. मौसम का महत्वपूर्ण तत्व जो भारत में कृषि को प्रभावित करता है –
(A) तापमान
(B) आर्द्रता
(C) वायु की गुणवत्ता
(D) वर्षा
Click To Show Answer/Hide
123. माउन्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) तिब्बत
(D) नेपाल
Click To Show Answer/Hide
124. भूकम्प के लिए उत्तरदायी पृथ्वी की प्लेटें पाई जाती
(A) भू-पर्पटी में
(B) पृथ्वी के प्रावार में
(C) पृथ्वी की आन्तरिक क्रोड में
(D) पृथ्वी की बाह्य क्रोड में
Click To Show Answer/Hide
125. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Click To Show Answer/Hide
126. ‘मीनामाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है।
(A) कैडमियम
(B) आर्सेनिक
(C) पारा
(D) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
127. प्रोजेक्ट ‘रेड पान्डा’ शुरू हुआ
(A) 1984
(B) 1986
(C) 1994
(D) 1996
Click To Show Answer/Hide
128. ओजोन परत का अधिकतम हास निम्न में से किस पर हुआ है?
(A) भूमध्यरेखा
(B) उत्तरी ध्रुव
(C) दक्षिणी ध्रुव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन सा गंभीर जल असंतुलन का कारण नहीं होगा
(A) भूमिगत जल स्तर रिचार्ज करने में विफलता
(B) अनियंत्रित शहरीकरण
(C) दोषरहित जल संरचना
(D) पानी का अत्यधिक दोहन
Click To Show Answer/Hide
130. वाइल्डलाइफ इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डल्यू. आइ. आइ.) कहाँ स्थित है?
(A) अहमदाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) कोयम्बटूर
(D) देहरादून
131. पंकज अपने छात्रों को यह सुझाव देना चाहता है। कि कैसे एक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में सर्वोत्तम तरीके से योगदान दे सकता है। उसका सबसे अच्छा सुझाव होगा
(A) यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करें।
(B) निजी वाहन जैसे कार, स्कूटर आदि न रखना।
(C) बार-बार घर से बाहर जाने से बचें।
(D) निजी वाहन के इंजन की नियमित रूप से जाँच करें।
Click To Show Answer/Hide
132. मानवीय गतिविधियाँ, जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं, वे हैं –
(A) एयरोसोल कैन का उपयोग
(B) कृषि क्रियाकलाप
(C) वनों को जलाना
(D) उपर्युक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
133. केंचुआ किसान का मित्र माना जाता है। निम्न में से उसके लिए सही कारण चुनें –
1. केंचुएट मृत पत्तियों और पौधों को खाते हैं और उनकी पातन मिट्टी को उर्वरा बनाती है।
2. केंचुए खरपतवार खाते हैं और मुख्य फसल को बचाते हैं।
3. केंचुए नीचे की खुदाई कर मिट्टी को नरम करते हैं।
4. केंचुए की खुदाई, हवा और पानी मिट्टी में आसानी से पहुंचाती है।
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 1 और 3 केवल
(D) 2, 3, 4
Click To Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन बायोडीजल उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है?
(A) कॉपर लीफ
(B) जैट्रोफा
(C) कैडलनट ट्री
(D) सर्पगंधा
Click To Show Answer/Hide
135. यह सवाल पूछने पर “अगर एक महीने तक बिजली नहीं मिली तो हमारा जीवन कैसे प्रभावित होगा?” का उद्देश्य है
(A) विवेकपूर्ण ढंग से बिजली का उपयोग करने हेतु छात्रों को संवेदनशील बनाना
(B) बिजली के स्रोत पर छात्रों का आकलन करना
(C) छात्रों के कल्पनाशीलता और सोच कौशल को बढ़ावा देना
(D) सामान्य जागरूकता पर छात्रों का आकलन करना