Part – 1 | Section – 3 | General Science | 38 Questions
Q76. जल चक्र के दौरान, वाष्पीकरण की प्रक्रिया में एक पौधे का निम्नलिखित कौन सा हिस्सा शामिल होता है?
(A) शाखाएँ
(B) पत्तियाँ
(C) तना
(D) जड़
Show Answer/Hide
Q77. इनमें से किसके कारण सोडियम की कमी हो सकती है?
(A) उच्च रक्तचाप
(B) निम्न रक्तचाप
(C) दस्त
(D) डिमेंशिया (मनोभ्रंश)
Show Answer/Hide
Q78. एंथ्रेक्स के लिए टीकाकरण की खोज किसने की थी?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) मौरिस हिलमैन
(C) रॉबर्ट कोच
(D) लुई पास्चर
Show Answer/Hide
Q79. एक्वीफर (जलभृत) क्या है?
(A) भौम जलस्तर के नीचे संतृप्त क्षेत्र
(B) भौम जलस्तर के नीचे असंतृप्त क्षेत्र
(C) संतृप्ति के क्षेत्र की ऊपरी सतह
(D) संतृप्त क्षेत्र की निचली सतह
Show Answer/Hide
Q80. ऊर्जा की SI इकाई क्या है?
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) किलोवाट्ट
(D) होर्सपावर
Show Answer/Hide
Q81. विद्युतवाहक बल को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) पोलीमीटर
(B) पोटोमीटर
(C) पोटेंशियोमीटर
(D) प्लेटोमीटर
Show Answer/Hide
Q82. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने आपेक्षिकता सिद्धांत (रिलेटिविटी थ्योरी) प्रस्तुत किया था?
(A) जे.जे. थॉमसन
(B) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(C) नील्स बोह
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन
Show Answer/Hide
Q83. ऑप्टिकल फाइबर के काम करने के पीछे निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिक सिद्धांत उपयुक्त है?
(A) प्रकाश का कुल आंतरिक प्रतिबिंब
(B) प्रकाश का कुल बाहरी प्रतिबिंब
(C) प्रकाश का कुल आंतरिक अपवर्तन
(D) प्रकाश का कुल बाह्य अपवर्तन
Show Answer/Hide
Q84. गैसों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) गैसों का एक निश्चित आयतन और निश्चित आकार होता है।
(B) गैसों का न तो निश्चित आयतन होता है और न ही इसका निश्चित आकार होता है।
(C) गैसों का निश्चित आयतन होता है लेकिन इसका आकार निश्चित नहीं होता है।
(D) गैसों का निश्चित आकार होता है, लेकिन आयतन निश्चित नहीं होता है।
Show Answer/Hide
Q85. निम्नलिखित में से कौन एक थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है?
(A) पॉलिथीन
(B) बेकलाइट
(C) पीवीसी
(D) पॉलिस्टर
Show Answer/Hide
Q86. रक्त का सामान्य pH मान कितना होता है?
(A) 8.3
(B) 9.5
(C) 7.4
(D) 10.6
Show Answer/Hide
Q87. पोषक तत्वों की छह श्रेणियां हैं-कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा (चरबी), विटामिन और खनिज और ______ ।
(A) दूध
(B) स्वास्थ्य पेय (हेल्थ ड्रिक्स)
(C) पानी
(D) स्वास्थ्य भोजन
Show Answer/Hide
Q88. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण (PEM) के कारण होती है?
(A) थैलेसीमिया
(B) क्वाशियरकोर
(C) फ्लोरोसिस
(D) पेलाग्रा
Show Answer/Hide
Q89. आलू निम्नलिखित में से किसका एक प्रमुख स्रोत है?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) मिनीरल (खनिज पदार्थ)
(D) कार्बोहाइड्रेट
Show Answer/Hide
Q90. ट्रांस वसा के कारण निम्नलिखित में से किसमें वृद्धि होती है?
(A) अच्छा कोलेस्ट्रॉल
(B) शुगर का स्तर
(C) खराब कोलेस्ट्रॉल
(D) वज़न घटना
Show Answer/Hide
Q. 116 k ans 13 h. X k man 13 h.