Territorial Army Exam 2019 Question Paper 2 (Answer Key)

Territorial Army Recruitment 2019 for Officer Posts, This Paper held on July 28, 2019 (Sunday). Here T.A. (Territorial Army) Question Paper with Answer Key. 

Post Name – Territorial Army Officer  
Organization – Indian Army
Number Of Question – 100
Exam Date – 28 July 2019
Set No –  A2

Click Here To Read Territorial Army Question Paper – 1

Territorial Army Question Paper 2

PART I: GENERAL KNOWLEDGE 

Q1. फेसबूक ने कौन सी क्रिप्टोकरेंसी की घोषणा हाल ही में की है।
(a) एरीस
(b) टौरा
(c) लिम्रा
(d) मून 

Q2. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के एक मैच में 17 छक्के किस एक खिलाड़ी ने मारे है?
(a) रोहित शर्मा
(b) जे रॉय
(c) मोरगन
(d) आरोण फिंच 

Q3. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

Q4. ग्लोबल पीस ईंडेक्स 2019 में किस देश को प्रथम स्थान मिला है?
(a) नोरवे
(b) आईसलेण्ड
(c) नेपाल
(d) आस्ट्रेलिया 

Q5. राष्ट्रपति के द्वारा वितिय आयोग संस्थापित कितने साल के अंतराल पर किया जाता है?
(a) 2 yrs
(b) 3 yrs
(c) 5 yrs
(d) 4 yrs

Q6. निर्वाचन आयोग किस के लिये चुनाव नहीं कराता है।
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) स्थानीय निकाय
(d) राष्ट्रपति निर्वाचन

Q7. कार्यकारी शक्ति विभिन्न विषयों पर किसके पास रहती है?
(a) प्रदेशों के पास
(b) केन्द्र
(c) संविधान
(d) राष्ट्रपति 

Read Also ...  Territorial Army Exam 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

Q8. स्वतंत्र भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी?
(a) श्रीमति सरोजिनी नायडु
(b) श्रीमति सुचेता कृपलानी
(c) श्रीमति इंदिरा गांधी
(d) श्रीमति विजय लक्ष्मी पंडित

Q9. राजकोषीय नीति संबधित है:
(a) कृषि उर्वरक नीति
(b) ग्रमीण ऋण नीति
(c) ब्याज नीति
(d) सरकार की आय और खर्चे से संबंधित नीति

Q10. राज्य सरकार के कार्यकारी अधिकारी कौन है?
(a) मुख्य मंत्री
(b) गवर्नर
(c) मुख्यमंत्री का सचिव
(d) मुख्य सचिव

Q11. सावधान की परिभाषा देने के लिये अंतिम अधिकार किसके पास है ?
(a) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा
(b) पार्लियामेंट
(d) उच्च न्यायालय

Q12. भारत का सबसे पहला समाचार पत्र कौन सा था?
(a) पीकींग गैजेट
(b) कश्मीर टाईमस
(c) दैनिक जागरण
(d) बंगाल गैजेट

Q13. गुरू नानक के वारिसे कौन थे ?
(a) गुरू तेग बहादुर
(b) गुरू अर्जुन देव
(c) गुरू गोविन्द सिंह
(d) गुरू अगद देव 

Q14. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे?
(a) गुरू नानक देव
(b) गुरू अर्जुन देव
(c) गुरू तेग बहादुर
(d) गुरू गोविन्द सिंह 

Q15. रेडिकल्स और मोंडरेट्स किस वर्ष में विभाजित हुए?
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1912
(d) 1908 

Q16. किस देव के बारे में रिगवेद सबसे ज्यादा बताता है?
(a) इन्द्र
(b) वायु
(c) अग्नि
(d) वरूण

Read Also ...  Territorial Army Exam 2019 Question Paper 1 (Answer Key)


Q17. पतंजलि किंसके लिये जाना जाता है?
(a) योगसूत्र
(b) पंचतंत्र
(c) ब्रहम्सुत्र
(d) आर्युवेद 

Q18. 1539 में चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को किसने हराया था?
(a) शेर शाह
(b) बहादुर शाह
(c) राणा सांगा
(d) इनमें से कोई नहीं 

Q19. बंगाल के बंटवारे को किसने खारीज किया?
(a) लॉर्ड हार्डिन्ज
(b) लॉर्ड मिन्टो
(c) लॉर्ड इलबर्ट
(d) लॉर्ड लाइटन 

Q20. गैस के गुब्बारों में हाईड्रोजन की जगह पर हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि ?
(a) हाईड्रोजन से हल्की है।
(b) हाईड्रोजन से ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।
(c) ज्वलनशील नहीं है।
(d) ज्यादा स्थिर है। 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!