UPPSC PCS Prelim Exam 14 May 2023 (Answer Key)

UPPSC PCS Prelims Exam Paper – I (General Studies) 14 May 2023 (Official Answer Key)

81. लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर निम्न में से कौन हैं?
(a) उर्मिला सिंह
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) मीरा कुमार
(d) सुषमा स्वराज

Show Answer/Hide

Answer – (C)
लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर (अध्यक्ष) मीरा कुमार थी, जो जुन, 2009 में 15वीं लोक सभा की स्पीकर बनी थीं। वर्तमान में 17वीं लोसभा के स्पीकर ओम बिड़ला है।

82. निम्नलिखित में से कौन सा (सहायक नदी नदी) सही सुमेलित नहीं है?
(a) प्राणहिता – महानदी
(b) हेमावती – कावेरी
(c) मालप्रभा – कृष्णा
(d) मंजरा – गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
प्राणहिता नदी, गोदावरी नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है, न कि महानदी की। गोदावरी को दक्षिण गंगा एवं वृद्ध गंगा के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सहायक नदियां प्राणहिता, पूर्णा, मंजीरा, इन्द्रावती तथा वेनगंगा हैं।
कावेरी नदी की प्रमुख सहायक नदियां – अमरावती, भवानी, हेमावती तथा काबिनी हैं।
कृष्णा नदी की सहायक नदियां – तुंगभद्रा, कोयना, घाटप्रभा, मालप्रभा, पंचगंगा, दूधगंगा इत्यादि हैं।

83. 1918 के संयुक्त प्रात किसान सभा का गठन निम्न में से किस नेता ने किया था?
(a) स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने
(b) बाबा रामचन्द्र
(c) इंद्र नारायण द्विवेदी ने
(d) पं. जवाहर लाल नेहरू ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अवध में होमरुल लीग आंदोलन के कार्यकर्ता काफी सक्रिय थे। इन्होंने किसानों को संगठित करना शुरू किया। संगठन को नाम दिया गया किसान सभा । फरवरी, 1918 में इंद्र नारायण द्विवेदी, गौरीशंकर मिश्र और मदन मोहन मालवीय के प्रयासों से यू.पी. किसान सभा की स्थापना हुई।

84. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार का कार्यक्रम नहीं है और यह उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है?
(a) गंगा एक्सप्रेस वे
(b) मनरेगा
(c) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
(d) पंडित नेहरू उत्कर्ष योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)
गंगा एक्सप्रेस-वें उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है। दिसंबर, 2021 में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग (मेरठ) को पूर्वी भाग (प्रयागराज) से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की आधारशिला शाहजहांपुर में रखी। कुल लगभग 594 किमी. लंबा यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का (8 लेन तक विस्तार योग्य) होगा। अन्य प्रश्नगत विकल्पों में मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन केंद्र सरकार के कार्यक्रम हैं, जबकि पं. जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का कार्यक्रम है।

85. मानव विकास रिपोर्ट, 2021-22 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है/हैं?
(1) मानव विकास सूचकांक में भारत की श्रेणी 2020 में 130 से उन्नत होकर 2022 में 132 हो गई है।
(2) मानव विकास सूचकांक में भारत की श्रेणी 2020 में 130 से 2022 में 132 तक गिर गई है।
नीचे प्रदत्त कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) दोनों 1 एवं 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. निम्नलिखित में से कौन सा कारक जैव-विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है?
(a) प्राकृतिक वास का विनाश
(b) कीट नियंत्रण 
(c) आनुवांशिक आत्मसात्करण
(d) परभक्षियों पर नियंत्रण

Show Answer/Hide

Answer – (A)
प्रश्नगत विकल्पों में प्राकृतिक वास का विनाश जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है।

87. संयुक्त राज्य अमेरिका तथा मैक्सिको के बीच सीमा पर स्थित नदी है –
(a) मिसिसिपी
(b) कोलोरेडो
(c) रियो ग्रांडे
(d) अमेज़ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)
रियो ग्रांडे एवं कोलोराडो नदी दोनों नदियां संयुक्त राज्य अमेरिका एवं मेक्सिकों देश के सीमा पर स्थित हैं।
रियो ग्रांडे – दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी मेक्सिको में प्रमुख नदियों (कोलोराडो नदी के साथ) में से एक है। यह संभवतः उत्तरी अमेरिका की चौथी सबसे लंबी नदी है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका में दक्षिण-मध्य कोलोराडो में उत्पन्न होती है, और मैक्सिको की खाड़ी में बहती है।
कोलोराडो नदी – दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी मेक्सिको में प्रमुख नदियों (रियो ग्रांडे के साथ) में से एक है। कोलोरेडो नदी अमेरिका के कोलोराडो के रॉकी पर्वत में शुरू होकर पश्चिम और दक्षिण में उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में कैलिफोर्निया की खाड़ी में बहती है।

88. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(1) राम गंगा नदी कन्नौज के पास गंगा नदी में मिलती है ।
(2) बेतवा नदी प्रयागराज के पास यमुना नदी में मिलती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट –
(a) केवल 1
(b) दोनों 1 तथा 2
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)
रामगंगा नदी कन्नौज के निकट गंगा नदी में मिलती है जबकि बेतवा नदी प्रयागराज के पास नहीं बल्कि हमीरपुर के पास यमुना नदी में मिलती है। इस प्रकार कथन (1) सही है, जबकि कथन (2) सही नहीं है।

89. केन्द्रीय बजट-2023 में वित्तीय क्षेत्र में (राजकोषीय प्रबन्धन) के लिए कौन सा वाक्य सही है?
(a) जी.एस.डी.पी. का 3.5% राजकोषीय घाटे की राज्यों को अनुमति ।
(b) 2023-24 के बजट अनुमानों में कुल व्यय 55 लाख करोड़ रुपये है।
(c) 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे को 5.5% से नीचे रखने का लक्ष्य।
(d) राज्यों को बीस वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण।

Show Answer/Hide

Answer – (A)
केन्द्रीय बजट 2023-24 में राज्यों को जीएसडीपी (GSDP) के 3.5 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे की अनुमानति होगी जिसका 0.5 प्रतिशत विद्युत क्षेत्र में सुधार से जोड़ा जायेगा।
वर्ष 2023-24 के बजट अनुमनों में कुल व्यय लगभग 45 लाख करोड़ रुपये (4503097 करोड़ रुपये) अनुमानित है। बजट 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2025 26 तक राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत से नीचे रखने का लक्ष्य है। राज्यों को 50 वर्ष के लिए व्यय मुक्त ऋण। अतः स्पष्ट है कि विकल्प (a) को छोड़कर शेष सभी विकल्प गलत हैं।

90. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 का हिस्सा नहीं है?
(a) दोहरे दण्ड की धारा
(b) कायोत्तर विधि
(c) यातना के विरुद्ध निषेध
(d) स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने से निषेध

Show Answer/Hide

Answer – (C)
संविधान के अनुच्छेद 20 (अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण) के तहत यातना के विरुद्ध निषेध शामिल नहीं है, जबकि दोहरे दंड की धारा [अनुच्छेद 20 का खंड (2)], कायोत्तर विधि (Ex- Post Facto Law) [अनुच्छेद 20 का खंड (1)] तथा स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने से निषेध [अनुच्छेद 20 का खंड (3) ] इसका हिस्सा हैं।
अनुच्छेद 20 कायोत्तर विधि (अर्थात ऐसी विधियां जो आरोपित अपराध के समय प्रवृत्त नहीं है), एक ही अपराध के लिए दोहरे दंड तथा किसी अपराध के लिए अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने से संरक्षा प्रदान करता है।

91. निम्नलिखित में से किस सिद्ध दोष के आधार पर फरवरी, 2023 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषी सुनक द्वारा अपनी सरकार से वित्तमंत्री नदीम जहावी को हटा दिया था?
(a) मंत्रीमण्डल की गोपनीयता भंग करने के कारण
(b) सैक्स स्कैण्डल
(c) टैक्स स्कैण्डल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जनवरी 2023 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषी सुनक द्वारा अपनी सरकार की वित्तमंत्री नदीम जहावी (Nadhim Zahawi) को टैक्स स्कैण्डल के कारण पद से हटा दिया।

92. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा 120 सदस्यों वाले ‘चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज’ की व्यवस्था की गई थी ?
(a) 1919 का अधिनियम
(b) 1793 का अधिनियम
(c) 1909 का अधिनियम
(d) 1853 का चार्टर एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
1919 के भारत शासन अधिनियम को ब्रिटिश शाही स्वीकृति मिलने के साथ ही 23 दिसंबर, 1919 की ब्रिटिश किंग जॉर्ज V की उद्घोषणा के माध्यम से भारतीय रियासतों के लिए 120 सदस्यों वाले ‘चैम्बर ऑफ प्रिंसेज’ (नरेन्द्र मंडल) की व्यवस्था की गई थी। इसका उद्घाटन फरवरी, 1921 में किया गया था।

93. निम्नलिखित में से कौन एक (केन्द्रीय बजट विभाग 2023-24 – अनुमानित आवंटित राशि ₹) सही सुमेलित है?
(a) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – 5,000 करोड़ ₹
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय – 80,000 करोड़ ₹
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय – 89,155 करोड़ ₹
(d) स्वास्थ्य शोध विभाग – 9,155 करोड़ ₹

Show Answer/Hide

Answer – (C)
बजट, 2023-24 में विकल्पगत योजना/ मंत्रालयों/विभाग में आवंटित धनराशि निम्न हैं-

  • प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना – 7200 करोड़ रुपये 
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग – 86175 करोड़ रुपये 
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय – 89155 करोड़ रुपये 
  • स्वास्थ्य शोध विभाग – 2980 करोड़ रुपयें

अतः विकल्प (c) सही सुमेलित है।

94. नीचे दो कथन हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-
अभिकथन (A) – किसी राज्य की सीमा बदलने की सिफारिश राष्ट्रपति संसद को देता है और इसके लिए राष्ट्रपति संबंधित राज्य के विधानमंडल द्वारा उस प्रस्ताव पर विचार एक खास अवधि के भीतर प्राप्त करते हैं।
कारण (R) – राष्ट्रपति को उस राज्य विधानमंडल का प्रस्ताव मानना अनिवार्य नहीं है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए-
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. संसद के सचिवालय में पदों के संदर्भ में निम्न में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?
(1) संसद के प्रत्येक सदन के सचिवालय के लिए सम्मिलित पदों को सृजित किया जा सकता है
(2) संसद को अपने किसी भी सदन के सचिवालयी स्टाफ की सेवा शर्तों को विनियमित करने का अधिकार होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) दोनों 1 तथा 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)
संविधान के अनुच्छेद 98 के खंड (1) के तहत संसद के प्रत्येक सदन के लिए पृथक सचिवालय की व्यवस्था है तथा इसी खंड के परंतुक के अनुसार संसद के दोनों सदनों के सचिवालय के लिए सम्मिलित पदों को सृजित किया जा सकता है। अनुच्छेद 98 के ही खंड (2) के तहत संसद विधि द्वारा अपने किसी भी सदन के सचिवालयी स्टाफ की भर्ती एवं उनकी सेवा की शर्तों का विनियमन कर सकती है। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सही हैं।

96. शिवानासमुद्र एवं कलपक्कम क्रमशः किस लिए महत्वपूर्ण हैं?
(a) जल शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा
(b) ताप ऊर्जा एवं नाभिकीय ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा एवं जल शक्ति
(d) सौर शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (A)
कर्नाटक में शिवानासमुद्र जल विद्युत संयंत्र की स्थापना वर्ष 1902 में की गयी थी। तमिलनाडु स्थित कलपक्कम नाभिकीय संयंत्रों हेतु प्रसिद्ध है।

97. संघ वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा /से कथन सही है/हैं?
(1) वित्त आयोग में एक अध्यक्ष तथा छः सदस्य होते हैं।
(2) यह अपना प्रतिवेदन नीति आयोग को प्रस्तुत करता है ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) 1 एवं 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)
संविधान के अनुच्छेद 280 के खंड (1) के तहत वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और 4 अन्य सदस्य (कुल 5 सदस्य ) होते हैं तथा इसी अनुच्छेद के खंड (3) के तहत वित्त आयोग अपनी सिफारिशों संबंधी प्रतिवेदन राष्ट्रपति को प्रस्तुत करता है। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सही नहीं है।

98. फरवरी, 2023 में भारत के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर निर्माण संयंत्र का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?
(a) चकेरी उत्तर प्रदेश
(b) नासिक, महाराष्ट्र
(c) तुमकुर, कर्नाटक
(d) कोयंबटूर, तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)
6 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक स्थित तुमकुरु नगर में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की। यह एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर निर्माण संयंत्र है।

99. खनिज सम्पदा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लीथियम के अनुमानित संपदा भण्डार मिले हैं।
2. भारत अनेक खनिजों यथा लीथियम निकल तथा कोबाल्ट के लिए आयात पर निर्भर है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) दोनों 1 और 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)
फरवरी, 2023 में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जम्मू एवं कश्मीर के रिमासी जिले के सलाल हैमाना क्षेत्र में लीथियम की खोज संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। इंडिया मिनरल ईयर बुक 2021 (60वां संस्करण) के अनुसार भारत लीथियम, निकल तथा कोबाल्ट के लिए मुख्यतः आयात पर निर्भर है।

100. निम्नलिखित में से कौनसा प्रावधान नीति निर्देशक तत्वों तथा मौलिक कर्त्तव्यों दोनों का एक भाग है?
(a) उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना
(b) पर्यावरण का संरक्षण
(c) अभिभावक बच्चों को शिक्षा के अवसर दिलवाएं
(d) समान नागरिक संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)
पर्यावरण का संरक्षण नीति निदेशक तत्त्वों के तहत अनुच्छेद 48- क तथा मौलिक कर्तव्यों के तहत अनुच्छेद 51- क (छ) में शामिल है। अन्य विकल्पों में उद्योगों के प्रबंधन में कर्मकारों का भाग लेना तथा समान नागरिक संहिता केवल नीति निदेशक तत्वों के तहत क्रमशः अनुच्छेद 43 क एवं 44 में शामिल हैं, जबकि अभिभावक बच्चों को शिक्षा के अवसर दिलाएं केवल मौलिक कर्तव्यों के तहत अनुच्छेद 51- क (ट) में शामिल है।

8 Comments

  1. Kaphi achhe se provide kiya aapne content helpful raha hai aap sabhi previous year paper ka eshi tarah se provide Kara kaphi bacho ki help hogi shukriya aapka 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!