101. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक क्रिया नहीं है?
(a) स्वेच्छिक समाज सेवा
(b) किसानी (खेती)
(c) परिवहन
(d) नौकरी
Show Answer/Hide
‘आर्थिक क्रिया’ वह क्रिया है, जिसका संबंध आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए सीमित साधनों के उपयोग से है। सभी आर्थिक क्रियाएं अनिवार्य रूप से आय का सृजन करती हैं; अर्थात् आय का सृजन करने वाली सभी क्रियाएं आर्थिक क्रियाएं हैं।
आर्थिक क्रियाएं निम्न हैं – उपयोग, उत्पादन, विनिमय, निवेश, वस्तु कीमत निर्धारण, साधन कीमत निर्धारण आदि।
इसमें अलावा कुछ क्रियाएं ऐसी होती हैं, जिनका उद्देश्य आय का सृजन करना नहीं होता है; जैसे धर्म प्रचार, समाज सेवा या देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर किया गया स्वैच्छिक कार्य आदि ।
102. निम्नलिखित में से कौन सी योजना / यें उत्तर प्रदेश से संबंधित है/हैं?
(1) अनूठी उपहार योजना
(2) मातृशक्ति उद्यमिता योजना
(3) कौशल्या मातृत्व योजना
(4) स्त्री निधि योजना
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
अनूठी उपहार योजना – वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ की गई। इसके तहत, प्रदेश के सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले जिलों में लॉटरी सिस्टम के जरिए उपहार दिए जाने की व्यवस्था की गई।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना – हरियाणा
कौशल्या मातृत्व योजना – छत्तीसगढ़
स्त्री निधि योजना – आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना
103. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा संस्कृति के पूर्वी सीमांत का निर्धारण करता है?
(a) मण्डा
(b) हडप्पा
(c) आलमगीरपुर
(d) राखीगढी
Show Answer/Hide
हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक पश्चिमी पुरास्थल सुत्कागेनडोर (बलूचिस्तान), पूर्वी पुरास्थल आलमगीरपुर (उत्तर प्रदेश) उत्तरी पुरास्थल मांडा (जम्मू एवं कश्मीर) तथा दक्षिणी पुरास्थल दैमाबाद (महाराष्ट्र) है।
104. बॉयोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बी.ओ.डी.) किसके लिए एक मानक मानदंड है?
(a) जलीय पारिस्थितिक तंत्र में प्रदूषण की जाँच के लिए
(b) उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की जाँच के लिए
(c) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन के स्तर के संगणन के लिए
(d) रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की जाँच के लिए
Show Answer/Hide
BOD (Biological Oxygen Demand) जल प्रदूषण मापने की मुख्य इकाई है। BOD का अधिक होना, जल के संक्रमित होने को दर्शाता है।
105. रेगिस्तान में आवास करने वाले जानवर कहलाते हैं-
(a) मरुदिमद जानवर
(b) वृक्षवासी जानवर
(c) बिल बनाने वाले जानवर
(d) स्थलीय जानवर
Show Answer/Hide
जेरोकोल (Xerocole) या मरुद्भिद् रेगिस्तान में रहने के अनुकूल किसी पशु के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाने वाला सामान्य शहर है।
106. भारत की प्रमुख नदियों व उनके उद्गम स्थलों के जोड़े बनाइये –
नदियाँ – उद्गम स्थल
(A) यमुना – (1) सिहावा
(B) कृष्णा – (2) नासिक
(C) गोदावरी – (3) महाबलेश्वर
(D) महानदी – (4) यमुनोत्री
(a) A-(4), B-(3), C-(2), D-(1)
(b) A-(1), B-(2), C-(3), D-(4)
(c) A-(4), B-(2), C-(1), D-(3)
(d) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित में से कौन सा एक (दर्रा – राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश) सही सुमेलित है?
(a) माना – हिमाचल प्रदेश
(b) नीति – उत्तराखंड
(c) दीफू – लद्दाख
(d) अघिल – अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
(a) माना – उत्तराखंड
(b) नीति – उत्तराखंड
(c) दीफू – अरुणाचल प्रदेश
(d) अघिल – लद्दाख
108. निम्नलिखित में से कौनसा संगठन दिल्ली में वायसरॉय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने के लिए उत्तरदायी था?
(a) अनुशीलन समिति
(b) अखिल भारतीय मजदूर संघ
(c) युगांतर
(d) युनाईटेड पेट्रियॉटिक संघ
Show Answer/Hide
दिल्ली में वायसरॉय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने के लिए अनुशीलन समिति उत्तरदायी था। हार्डिंग बम कांड, दिल्ली षड्यंत्र केस के रूप में प्रसिद्ध है। इसमें 13 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें मास्टर अमीर चंद, दीनानाथ, भाई बालमुकुंद, बलराज मैला, बसंत कुमार, अवध बिहारी को गिरफ्तार किया गया था। इसमें 4 लोगों को फांसी तथा 2 को 7 वर्षों की सजा हुई थी। दीनानाथ सरकारी गवाह बन गया था। इसमें मुख्य भूमिका निमाने वाले रास बिहारी बोस जापान भाग गए थे तथा मुकदमें से बच गए थे।
109. आर्थिक विकास में मानव संसाधन का योगदान के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. आर्थिक विकास का जनसंख्या वृद्धि पर प्रभाव ।
2. जनसंख्या वृद्धि का आर्थिक विकास पर प्रभाव ।
नीचे दिये गये कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) केवल 1
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) दोनों 1 और 2
Show Answer/Hide
आर्थिक विकास तथा जनसंख्या वृद्धि के मध्य विपरीत संबंध होता है। जैसे-जैसे आर्थिक विकास होता जाएगा, जनसंख्या वृद्धि दर में कमी होती जाएगी। लेकिन जनसंख्या वृद्धि का आर्थिक विकास पर नकारात्मक तथा सकारात्मक दोनों प्रभाव हो सकता है। यह निर्भर करेगा वहां के उपलब्ध संसाधनों तथा आर्थिक विकास एवं जनसंख्या की वृद्धि दर पर।
110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (सतत विकास लक्ष्य) | सूची-I (सम्बन्धित) |
(A) एस. डी. जी. – 10 | (1) जलवायु क्रिया |
(B) एस. डी. जी. – 13 | (2) जमीन पर जीवन |
(C) एस. डी. जी. – 14 | (3) असमानताओं में कमी |
(D) एस. डी. जी. – 15 | (4) पानी के नीचे का जीवन |
कूट –
(a) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)
(b) A- (2), B-(3), C-(1), D- (4)
(c) A-(3), B-(1), C-(4), D-(2)
(d) A- (1), B- (2), C-(3), D- (4)
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (दर्शन – प्रचारक) सही सुमेलित है?
(a) वैशेषिका – पतंजलि
(b) न्याय – गोतम
(c) मीमांसा – कण्व (कनद)
(d) उत्तर मीमांसा – कपिल
Show Answer/Hide
वैशेषिक – उलूक कणाद मुनि
न्याय – गौतम
पूर्व मीमांसा – जैमिनी
वेदांत दर्शन/ उत्तर मीमांसा – बादरायण
112. ‘खरीतादार’ कौन था?
(a) परगना का प्रमुख अफसर
(b) शाही महल का प्रधान संरक्षक
(c) अधिकारी जो हिसाब-किताब में प्रवीण होता था
(d) फरमानों को भेजने वाला अधिकारी
Show Answer/Hide
113. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अलकनन्दा एवं भागीरथी नदी मिलती है?
(a) देव प्रयाग
(b) विष्णु प्रयाग
(c) रूद्र प्रयाग
(d) कर्ण प्रयाग
Show Answer/Hide
देव प्रयाग, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यह अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को ‘गंगा’ के नाम से जाना जाता है। देव प्रयाग उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है। विष्णु प्रयाग में धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम होता है।
114. “द चैलेंज ऑफ वर्ल्ड पॉवर्टी” पुस्तक किसने लिखी?
(a) ज्यां द्रेज
(b) एडम स्मिथ
(c) अर्मत्य सेन
(d) गुन्नार मिर्डल
Show Answer/Hide
‘द चैलेंज ऑफ वर्ल्ड पॉवर्टी’ गुन्नार मिर्डल की रचना है। यह पुस्तक पहली बार जनवरी, 1970 में प्रकाशित हुई थी।
115. रियो शिखर सम्मेलन, 1992 का “एजेंडा – 21” संबंधित है
(a) ओज़ोन परत के संरक्षण से
(b) पर्यावरण शिक्षा से
(c) सतत विकास से
(d) प्रदूषक भुगतान सिद्धांत से
Show Answer/Hide
एजेंडा- 21 संयुक्त राष्ट्र की एक गैर-बाध्यकारी कार्य योजना है, जो सतत विकास से संबंधित है। यह वर्ष 1992 में रियो डी जनेरियो, ब्राजील में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन (Earth Summit) का परिणाम है।
116. केन्द्रीय बजट 2023-24 में कुल परिव्यय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) ब्याज भुगतान (20%)
(b) करों एवं शुल्कों में राज्य की भागीदारी (18%)
(c) सब्सिडी (9%)
(d) रक्षा व्यय (8%)
Show Answer/Hide
ब्याज भुगतन – 20 प्रतिशत
करों एवं शुल्कों में राज्य का हिस्सा – 18 प्रतिशत
सब्सिडी – 7 प्रतिशत
रक्षा व्यय – 8 प्रतिशत
117. जल ( रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम को निम्नलिखित में से किस वर्ष बनाया गया?
(a) 1976 में
(b) 1977 में
(c) 1974 में
(d) 1975 में
Show Answer/Hide
जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम, वर्ष 1974 में अधिनियमित किया गया। इसे वर्ष 1988 में संशोधित किया गया। वाटर (प्रिवेन्शन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) सेस एक्ट वर्ष 1977 में लागू किया गया। आरंभ में यह अधिनियम तत्कालीन जम्मू एवं जम्मू कश्मीर राज्य में लागू नहीं था; किंतु वर्तमान में अधिनियम पूरे देश में लागू है।
118. मानव हृदय कितने चैम्बर्स (घटकों) का बना होता है?
(a) केवल चार
(b) केवल दो
(c) केवल एक
(d) केवल तीन
Show Answer/Hide
मानव हृदय 4 प्रमुख कक्षों में विभाजित होता है। दो ऊपरी कक्षों को दायां एवं बायां अलिंद या एट्रियम कहते हैं। जबकि दो निचले कक्षों को दायां एवं बायां निलय या वेंट्रिकल्स कहते हैं।
119. निम्न में से यूक्रेन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक केन्द्र कौन सा है?
(a) जेपोरिज्जिया
(b) खार्किव
(c) कीव
(d) डोनेटस्क
Show Answer/Hide
डोनेट्ज बेसिन (Donetsk) (डोनबास), वर्तमान में यूक्रेन में स्थित है और कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। यूक्रेन के कोयला भण्डार का लगभग 90 प्रतिशत डोनेट्ज कोलफिल्ड (देश का सबसे पूर्वी भाग) में स्थित है। हालांकि, डोनेट्ज फील्ड के अलावा, यूक्रेन के अन्य कोयला क्षेत्र लविवि वोल्हिनियन (Lviv-volhynian ) बेसिन और नीपरी ब्राउन ( Dnieper Brown) कोयला बेसिन है।
120. भारत के G-20 प्रतीक चिन्ह के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. प्रतीक चिन्ह में सात पंखुड़ियों वाला कमल है।
2. प्रतीक चिन्ह की सात पंखुड़ियाँ सात महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) दोनों 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2
Show Answer/Hide
18वां G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली, भारत में आयोजित किया जाएगा। भारत की अध्यक्षता में G-20 का लोगो (Logo) भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों केसरिया, सफेद, हरा तथा नीला से प्रेरित है। इस लोगों में भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल (Lotus) के साथ पृथ्वी (Earth) को दर्शाया गया है। कमल की सात पंखुड़ियां सात महाद्वीपों और सात सार्वभौमिक संगीत के स्वर का प्रतिनिधित्व करती हैं।
Very good
aap ka answer bahu hi acha tha thank you so much
Very good, and knowledge full
Good
Verry verry thank U sir
Bahot sahi h
Kaphi achhe se provide kiya aapne content helpful raha hai aap sabhi previous year paper ka eshi tarah se provide Kara kaphi bacho ki help hogi shukriya aapka 😊
Question no.61 k answer options A hoga aapke dwara diye gaye answer mein C diya gaya hai