21. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A) – देश के पर्यावरण को बनाये रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है।
कारण (R) – जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कारण पर्यावरण संतुलन बना रहता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(b) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
Click to show/hide
देश में बढ़ती जनसंख्या बेरोजगार, गरीबी तथा भुखमरी में ही दृष्टि नहीं कर रहीं, अपितु वह प्रकृति पर भी अपना दुष्प्रभाव छोड़ रही है। बढ़ती जनसंख्या पर्यावरण असंतुलन का प्रमुख कारण है। क्योंकि जनसंख्या वृद्धि पर्यावरण पर बहुआयामी प्रभाव होता है। अत: पर्यावरण को बनाए रखने हेतु जनसंख्या नियन्त्रण आवश्यक है। अत: कथन (A) सत्य है, किंतु कारण (R) गलत है।
22. कालक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित घटनाओं में से कौनसी अंतिम थी ?
(a) मोपला विद्रोह
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) होम रूल आंदोलन
(d) जलियांवाला बाग हत्याकांड
Click to show/hide
(a) मोपला विद्रोह – 20 अगस्त 1921
(b) खिलाफत आंदोलन – मार्च 1919
(c) होम रूल आंदोलन – 1916
(d) जलियांवाला बाग हत्याकांड – 13 अप्रैल, 1919
23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची I – (पर्वत) | सूची – II (देश) |
(A) किलीमंजारो | (1) मोरक्को |
(B) टूबकल |
(2) अल्जीरिया |
(C) स्टेनली |
(3) तंजानिया |
(D) हॉगर |
(4) युगांडा |
कूट –
(a) A-(3), B-(1), C-(4), D-(2)
(b) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)
(c) A-(3), B-(4), C-(1), D-(2)
(d) A-( 4 ), B-(3), C- (2), D-(1)
Click to show/hide
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
सूची – I (व्याधि) | सूची – II (कारक) |
(A) पेप्टिक व्रण |
(1) विषाण |
(B) डेंगू |
(2) प्रोटोजोआ |
(C) फील पाँव |
(3) कृमि |
(D) मलेरिया |
(4) विषाणु |
कूट –
(a) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)
(b) A-(3), B-(4), C-(2), D-(1)
(c) A (4), B- (1), C-(3), D-(2)
(d) A-(2), B-(3), C-(4), D-(1)
Click to show/hide
(A) पेप्टिक अल्सर (व्रण) – जीवाणु
(B) डेंगू – विषाणु
(C) फील पांव – कृमि (Worm)
(D) मलेरिया – प्रोटोजोआ
नोट- प्रश्न के हिंदी संस्करण में पेप्टिक अल्सर के कारक के विकल्प विषाणु उल्लिखित है, जो कि गलत है, यहां विषाणु के स्थान पर जीवाणु होगा प्रश्न में Virus का translation विषाण के रूप में किया गया है, जो कि गलत है। सही Translation ‘विषाणु’ होगा।
25. भारत के एक राज्य में विधान परिषद के गठन के संदर्भ में, निम्न में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?
(1) एक विधान परिषद में उस राज्य की विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के एक तिहाई से अधिक सदस्य नहीं हो सकते हैं।
(2) एक राज्य की विधान परिषद में कम से कम चालीस सदस्य अवश्य ही होने चाहिए।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
संविधान के अनुच्छेद 171 के खंड (1) के अनुसार, किसी राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की कुल संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के एक तिहाई से अधिक नहीं होगी, परंतु किसी राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की कुल संख्या किसी भी दशा में 40 से कम नहीं होगी। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सही हैं।
26. निम्न में से कौन सा “विश्व वैटलैण्ड्स दिवस” के रूप में जाना जाता है?
(a) 10 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(b) 1 फरवरी
(d) 2 फरवरी
Click to show/hide
विश्व बैटलैण्ड्स दिवस, 2 फरवरी को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। विश्व बैटलैण्ड्स दिवस 2023 का मुख्य विषय निम्नीकृत आर्द्रभूमि को पुनर्जीवित और पुनर्स्थापित करें (Revive and Restore degraded Wetlands) रहा।
27. “मध्यान्ह भोजन योजना” को “पी.एम. पोषण योजना” में किस वर्ष पुनर्नामित किया गया?
(a) 2020 में
(b) 2019 में
(c) 2018 में
(d) 2021 में
Click to show/hide
29 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने प्रधानमंत्री पोषण (POSHAN POshan SHAkti Nirman) योजना को मंजूरी प्रदान की। इस योजना ने पूर्व में चल रही मध्याह्न भोजन योजना का स्थान लिया।
28. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन, जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शून्य घोषित किया गया है के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) उपराष्ट्रपति के रूप में इस प्रकार की घोषणा से पूर्व उसके द्वारा किए गए कार्यविधि मान्य होते हैं।
(2) उपराष्ट्रपति के रूप में इस प्रकार की घोषणा होने के दिन उसके द्वारा किए गए कार्यविधि मान्य नहीं होते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट –
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
संविधान के अनुच्छेद 71 के खंड (2) के अनुसार, यदि उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया जाता है तो उसके (यथास्थिति, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति) द्वारा अपने पद की शक्तियों के प्रयोग और कर्तव्यों के पालन में उच्चतम न्यायालय के विनिश्चय की तारीख को या उससे पहले किए गए कार्य उस घोषणा के कारण अविधिमान्य नहीं होंगे। इस प्रकार कथन (1) सही है जबकि कथन (2) गलत है।
29. निम्नलिखित में से कश्मीर के किस शासक ने जजिया और गौ हत्या को समाप्त किया?
(a) सिकंदर शाह
(b) शम्सुद्दीन शाह
(c) हैदर शाह
(d) जैनुल अबीदीन
Click to show/hide
1420 ई. में अलीशाह का भाई शाही खां, जैन-उल-आबिदीन के नाम से कश्मीर के सिंहासन पर बैठा। वह कश्मीर का सबसे महान शासक हुआ। वह धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक सहिष्णु था। उसकी धार्मिक उदारता के कारण उसकी तुलना मुगल बादशाह अकबर से की जाती है। उसने हिंदुओं पर लगने वाला जजिया कर हटा दिया, ऐसा करने वाला वह प्रथम शासक था। उसने गोहत्या को निषिद्ध कर दिया। उसके समय में महाभारत, दशावतार तथा राजतरंगिणी का फारसी में अनुवाद किया गया।
30. भारत के किस भाग में हांगुल नाम का हिरण पाया जाता है?
(a) जम्मू और कश्मीर में
(b) असम में
(c) राजस्थान में
(d) केरल में
Click to show/hide
कश्मीरी लाल हिरण (Kashmir Red Deer) को हांगुल के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है। यह जम्मू और कश्मीर का राज्य पशु (State animal) है।
31. संधारणीय विकास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) वैश्विक सूचक संरचना तथा राष्ट्रीय सांख्यिकीय व्यवस्थाओं द्वारा प्रस्तुत एवं क्षेत्रीय आधार पर संकलित सूचना के आधार पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एक वार्षिक संधारणीय विकास लक्ष्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
(2) वैश्विक संधारणीय विकास रिपोर्ट हर तिमाही संयुक्त राष्ट्र महासभा में चतुर्वार्षिक संधारणीय विकास लक्ष्य के विषयों को पुनरावलोकन हेतु प्रस्तुत की जाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
कथन (1) सत्य है, जबकि कथन (2) असत्य है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक संधारणीय विकास रिपोर्ट, (GSDR) प्रति तिमाही नहीं बल्कि प्रायः प्रत्येक चार वर्ष के अंतराल पर जारी की जाती है।
32. प्राकृतिक संसाधनों का वर्तमान पीढ़ी द्वारा इस प्रकार से उपयोग किया जाए कि प्राकृतिक संसाधनों का न्यूनतम क्षरण हो, तो यह किस प्रकार का विकास कहलायेगा?
(a) आर्थिक विकास
(b) जैविक विकास
(c) सामाजिक विकास
(d) सतत विकास
Click to show/hide
‘सतत विकास’ (Sustainable Development) संसाधनों के प्रयोग का एक आदर्श मॉडल है, जो यह बताता है कि आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना है। इसका उद्देश्य है – वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखते हुए उसका इस प्रकार प्रयोग किया जाए कि प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण न्यूनतम हो ।
33. भारतीय मूल के किस व्यवसायी को साउथवार्क के लन्दन बरो का मेयर दूसरी बार चुना गया है?
(a) गौतम अडानी
(b) नीरज पाटिल
(c) सुनील चोपड़ा
(d) सैम डाल्टन
Click to show/hide
मई, 2022 में भारतीय मूल के व्यवसायी सुनील चोपड़ा को साउथवार्क के लंदन बरो का मेयर दूसरी बार चुना गया था। इससे पूर्व यह 2014-15 में भी साउथवार्क के लंदन बरो के मयेर थे। यह इस पद पर पहुंचने वाले प्रथम भारतीय हैं।
34. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक –
(I) प्रारूप समिति की नियुक्ति
(II) भारतीय संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया
(III) भारतीय संविधान के प्रवृत्त होने की तिथि
(IV) संविधान सभा की प्रथम बैठक
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट –
(a) IV, I, II, III
(b) I, II, IV, III
(c) IV, I, III, II
(d) III, II, I, IV
Click to show/hide
(IV) संविधान सभा की प्रथम बैठक – 9 दिसंबर, 1946
(I) प्रारूप समिति की नियुक्ति – 29 अगस्त, 1947
(II) भारतीय संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया – 26 नवंबर, 1949
(III) भारतीय संविधान के प्रवृत्त होने की तिथि – 26 जनवरी, 1950
35. सेवाओं के बारे में आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) फैशन, ग्रॉसरी और जनरल मर्चेंडाइस 2030 तक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के लगभग दो तिहाई हिस्से में अपना स्थान रखेंगे।
(b) पी.एम.आई. सेवाओं में 2022 जुलाई से सबसे मजबूत विस्तार देखा गया।
(c) 75 डिजिटल बैंकिंग इकाईयों की घोषणा वित्तीय सेवाओं को बदलने के लिए की गई है।
(d) जुलाई 2022 से क्रेडिट ग्रोथ सर्विसेज़ 16% से ऊपर है।
Click to show/hide
आर्थिक सर्वेक्षण, 2023 के अनुसार फैशन ग्रांसरी और जनरल मर्चेंडाइस 2027 तक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के लगभग दो तिहाई हिस्से में अपना स्थान रखेंगे।
36. निम्नलिखित में से कौन (कवयित्री – पुस्तक) सही सुमेलित नहीं है?
(a) दयाबाई – विनय मलिका
(b) सहजोबाई – सहज प्रकाश
(c) सोन कुमारी – स्वर्ण बेली की कविता
(d) गंगाबाई – गणेश देव लीला
Click to show/hide
37. कैप्टन हॉकिन्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(1) वह 1611 में जेम्स के दूत के रूप में भारत आया।
(2) वह तुर्की भाषा का बहुत अच्छा ज्ञाता था ।
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2
Click to show/hide
38. निम्नलिखित पेशवाओं के शासन काल पर विचार कीजिए तथा उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(I) बालाजी विश्वनाथ
(II) बाजीराव I
(III) नारायण राव
(IV) माधव राव I
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) I, II, IV, III
(b) II, I, IV, III
(c) I, II, III, IV
(d) I, III, II, IV
Click to show/hide
बालाजी विश्वनाथ – 1713 – 1720
बाजीराव I – 1720 – 1740
माधव राव I – 1761 – 1772
नारायण राव – 1772 – 1773
अतः इसका अभीष्ट उत्तर विकल्प (a) होगा।
39. निम्नलिखित रेगिस्तानों पर विचार कीजिए तथा उन्हें उनके आकार के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए (सबसे छोटे से सबसे विस्तृत तक) – 40. निम्नलिखित में से कौनसा / से निर्धनता का / के प्रकार है/हैं?
(I) ग्रेट सैण्डी मरुस्थल
(II) अरेबियन मरुस्थल
(III) सहारा मरुस्थल
(IV) गोबी मरुस्थल
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) II, I, III, IV
(b) I, IV, II, III
(c) I, II, IV, III
(d) II, I, IV, III
Click to show/hide
सहारा मरुस्थल दुनिया का सबसे बड़ा गर्म मरुस्थल है, और कुल मिलाकर अंटार्कटिका और आर्कटिक के बाद तीसरा सबसे बड़ा मरुस्थल है। दुनिया के 10 सबसे बड़े रेगिस्तान हैं-
(1) पूर्ण (परम) निर्धनता
(2) सापेक्ष निर्धनता
(3) व्यक्तिपरक निर्धनता
(4) प्रकार्यात्मक निर्धनता
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए
(a) केवल 1 एवं 4
(b) केवल 1, 2 एवं 3
(c) केवल 3 एवं 4
(d) केवल 1 और 2
Click to show/hide
Very good
aap ka answer bahu hi acha tha thank you so much
Very good, and knowledge full
Good
Verry verry thank U sir
Bahot sahi h
Kaphi achhe se provide kiya aapne content helpful raha hai aap sabhi previous year paper ka eshi tarah se provide Kara kaphi bacho ki help hogi shukriya aapka 😊