उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC PCS (Provincial Civil Services), ACF (Assistant Conservator of Forest) and RFO (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 14 मई 2023 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन (Second Paper – General Studies) उत्तर कुंजी सहित (With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
UPPSC Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC PCS, ACF and RFO Prelim Exam on 14 May, 2023. This Exam UPPSC Pre Exam Paper Paper II – (General Studies – CSAT) Official Answer Key Available Here.
Exam | UPPSC PCS, ACF and RFO Prelim Exam 2023 |
Subject | Paper – II (General Studies – CSAT) |
Number Of Questions | 100 |
Date of Exam | 14 May, 2023 |
Booklet Series |
C |
Uttar Pradesh PCS Pre Exam Paper 2023
Paper II – (General Studies – CSAT)
(Official Answer Key)
1. इनमें से कौन-सा तदभव शब्द है?
(a) अश्रु
(b) आक
(c) आषाढ़
(d) अंधकार
Click to show/hide
2. जिन शब्दों से काम का करना या होना पाया जाए, उन्हें –
(a) अपूर्ण क्रिया कहते हैं
(b) क्रिया कहते हैं
(c) क्रिया-विशेषण कहते हैं
(d) सर्वनाम कहते हैं
Click to show/hide
3. “जिलाधिकारी ने सबको उपस्थित रहने का निर्देश दिया है” में कौन सा वाच्य है?
(a) कर्म वाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) कर्म एवं कर्तृवाच्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
4. अनेकार्थी शब्द ‘प्रभाव’ का इनमें से एक अर्थ नहीं है, वह है –
(a) विग्रह
(b) सामर्थ्य
(c) दबाव
(d) महिमा
Click to show/hide
5. अधोलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) बजार
(b) कालीदास
(c) बाजार
(d) बारात
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में एक शब्द-युग्म ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) शारदा-वागीशा
(b) भारती-वाणी
(c) हेम- हिरण्य
(d) गिरा – वीणापाणि
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में से कौनसी लोकोक्ति लाक्षणिक अर्थ सहित सही है?
(a) जे बोले सो घी को जाए – महाकृपण
(b) जी जाए, घी न जाए – दान देने वाला
(c) ज़र का ज़ोर पूरा है, और सब अधूरा है – स्वाभिमान से जीना।
(d) टके का सब खेल है – पैसा सबकुछ करता है।
Click to show/hide
8. ‘अत्यधिक’ में कौन-सी संधि है ?
(a) अयादि संधि
(b) यण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) गुण संधि
Click to show/hide
9. निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिए जिसमें “सार्वनामिक विशेषण” का प्रयोग किया गया है –
(a) कोई आदमी आ रहा है।
(b) वहाँ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
(c) वह बहुत सौम्य है।
(d) पाँच लीटर दूध खरीदो।
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में सही विराम चिन्ह से युक्त वाक्य का चुनाव कीजिए –
(a) रामनरेश गोबर – गणेश हैं
(b) राम! लक्ष्मण ! और शत्रुघ्न पधारे हैं।
(c) सुनो, सुनो, वह गा रही है।
(d) क्या आप हरिद्वार से आ रहे हैं।
Click to show/hide
11. इनमें से विलोम शब्दों का सही युग्म है
(a) अल्पज्ञ-अवज्ञ
(b) आकुंचन-प्रसारण
(c) स्थावर- चंचल
(d) सन्मुख-उन्मुख
Click to show/hide
निर्देश प्रश्न संख्या 12 से 16 के लिए –
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 12 से 16 तक के उत्तर इस गद्यांश के आधार पर दीजिए –
“हर एक राष्ट्र अपनी संस्कृति के बल पर हीं प्रगति करता है। सांस्कृतिक धरोहर के माध्यम से हीं वह अपना जीवन सुखी, उपयोगी, शान्त तथा आनन्दमय बना सकता है। सभ्यता और संस्कृति में घनिष्ठ सम्बन्ध होते हुए भी अंतर है। जीवन को श्रेष्ठ तथा उन्नत बनाने की साधनाओं का नाम संस्कृति है और उन साधनाओं से प्राप्त जीवन प्रणाली का नाम सभ्यता है। किसी राष्ट्र की भौगोलिक परिस्थितियों का भी उनकी संस्कृति पर प्रभाव पडता है ।”
12. गद्यांश का सही शीर्षक है –
(a) राष्ट्र के विकास में संस्कृति का योगदान
(b) राष्ट्र के विकास में सभ्यता का योगदान
(c) राष्ट्र के विकास में प्रकृति का योगदान
(d) राष्ट्र के विकास में परिस्थिति का योगदान
Click to show/hide
13. राष्ट्र किस के बल पर प्रगति करते हैं?
(a) कला के बल पर
(b) संस्कृति के बल पर
(c) साहित्य के बल पर
(d) संगीत के बल पर
Click to show/hide
14. प्रत्येक राष्ट्र की संस्कृति वहां की
(a) कलात्मक परिस्थितियों पर भी निर्भर होती है
(b) भौगोलिक परिस्थितियों पर भी निर्भर होती है
(c) औद्योगिक परिस्थितियों पर भी निर्भर होती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
15. गद्यांश में किस शब्द का प्रयोग नहीं है?
(a) परिस्थिति
(b) संस्कृति
(c) प्रकृति
(d) सभ्यता
Click to show/hide
16. सभ्यता और संस्कृति में –
(a) घनिष्ठ सम्बन्ध होते हुए भी अंतर है
(b) केवल घनिष्ठ सम्बन्ध है
(c) केवल अंतर है
(d) कोई सम्बन्ध नहीं है
Click to show/hide
17. “अवधी” किस अपभ्रंश से विकसित हुई है?
(a) शौरसेनी अपभ्रंश से
(b) अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से
(c) मागधी अपभ्रंश से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
18. निम्नलिखित में से किस एक वाक्य के एक शब्द में व्यंजन-वर्ण सम्बन्धी अशुद्धि है ?
(a) हम किस कक्षा में पढ़ते हो।
(b) लोग मजदूरों का शोषण करते है।
(c) उसे धोका देकर लूट लिया ।
(d) जमींदार के पास दो सिपाही थे ।
Click to show/hide
19. गंगा का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(a) देवनदी
(b) भगीरथ
(c) त्रिपथगा
(d) रवितनया
Click to show/hide
20. लोधान्ती इनमें से किस बोली की उपभाषा के अन्तर्गत आती है?
(a) छत्तीसगढ़ी
(b) गढ़वाली
(c) बुन्देली
(d) मालवी
Click to show/hide