UPPSC PCS Prelim Exam 14 May 2023 (Answer Key)

UPPSC PCS Prelims Exam Paper – I (General Studies) 14 May 2023 (Official Answer Key)

141. किस प्रकार का टीका डिप्थीरिया से बचाता है?
(a) लाइव अटेनिवेटेड
(b) वाइरल वेक्टर
(c) टॉकस्वाइड
(d) एम. आर. एन. ए.

Show Answer/Hide

Answer – (C)
डिप्थीरिया या रोहिणी एक जीवाणुजन्य रोग है, जो कोरिनीबैक्टीरियम डिप्थीरी नामक जीवाणु के कारण होता है। टॉकस्वाइड (Toxoid) टीका डिप्थीरिया से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता है।

142. सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश का त्याग पत्र संबोधित होता है –
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को

Show Answer/Hide

Answer – (A)
संविधान के अनुच्छेद 124(2) के परंतुक के खंड (क) के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख (त्याग-पत्र) द्वारा अपना पद त्याग सकता है।

143. निम्नलिखित में से कौन एक कीटभक्षी पौधा है?
(a) निक्टेन्थिस
(b) नीलुम्बो
(c) निकोटियाना
(d) नेपेंथिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)
निक्टेन्थिस एक पुष्पीय पौधा (Flowering Plant) है। नीलुम्बो एक जलीय पौधा (aquatic plant) है। निकोटियाना एक शाकीय पौधा (herbaceous plant) है। नेपेंथिस एक मांसाहारी/कीटभक्षी पौधा है।

144. निम्नलिखित में से कौन सा mRNA वैक्सीन है, जिसका उपयोग कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध किया जाता है?
(a) सिनोवैक
(b) नोवावैक्स
(c) मॉडरना
(d) स्पुटनिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)
मॉडरना, अमेरिका द्वारा विकसित mRNA टीका है। स्पुतनिक-Vरूस द्वारा विकसित वायरल वेक्टर टीका है। नोवावैक्स अमेरिका द्वारा विकसित प्रोटीन आधारित टीका है। सिनोवैक चीन द्वारा विकसित निष्क्रिय वायरस टीका है।

145. निम्नलिखित में से किसे हँसी पैदा करने वाली गैस के रूप में जाना जाता है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड को
(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन को
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड को
(d) अमोनिया को

Show Answer/Hide

Answer – (A)
नाइट्रस ऑक्साइड (NO) को हास्य गैस (Laughing Gas) के रूप में जाना जाता है। इसे सूंघने पर हँसी आती है।

146. भारत में जनगणना का कार्य सर्वप्रथम कब किया गया था?
(a) वर्ष 1871 में
(b) वर्ष 1881 में
(c) वर्ष 1850 में
(d) वर्ष 1861 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)
भारत की पहली जनगणना 1872 ई. में लॉर्ड मेयो के शासनकाल में हुई थी, लेकिन नियमित जनगणना 1881 ई. से प्रारंभ हुई। तभी से प्रत्येक 10 वर्ष पर भारत में जनगणना की जाती है।

147. निम्न युग्मों में से कौनसा युग्म (संविधान की अनुसूची विषय) सही सुमेलित नहीं है?
(a) तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के रूप
(b) दसवीं अनुसूची – दल परिवर्तन के आधार पर निरहर्ता
(c) आठवीं अनुसूची – भाषाएं
(d) नवीं अनुसूची – राज्यसभा में स्थानों का आवंटन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारुप
दसवीं अनुसूची – दल परिवर्तन के आधार पर निरहर्ता संबंधी उपबंध
आठवीं अनुसूची – भाषाएं
नवीं अनुसूची – विशिष्ट अधिनियमों एवं विनियमों का विधिमान्यकरण
चौथी अनुसूची – राज्य सभा में स्थानों का आवंटन

148. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I (पुरातात्विक स्थल)सूची – II (वर्तमान स्थान )
(A) नेवासा(1) राजस्थान
(B) ईसमपुर
(2) तमिलनाडु
(C) डीडवाना
(3) महाराष्ट्र
(D) गुडियाम गुफा
(4) कर्नाटक

कूट –
(a) A-(4), B-(3), C-(1), D-(2)
(b) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)
(c) A-(3), B-(4), C-(1), D-(2)
(d) A-(3), B-(4), C-(2), D-(1)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता गीत “नाटू नाटू” के रचनाकार हैं –
(a) देवी श्री प्रसाद
(b) एम. एम. कीरावनी
(c) एस.एस. राजामौली
(d) ए.आर. रहमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)
80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स, 2023 में बेस्ट सॉन्ग – मोशन पिक्चर (Best Song Motion Picture) श्रेणी में ‘नाटू-नाटू’ को विजेता घोषित किया गया। इसे गीत के संगीतकार एम.एम कीरावानी और गीतकार चंद्रबोस हैं।

150. निम्नलिखित में से कौन एक (1857 के विद्रोह का स्थान – विद्रोह का आरंभ) सही सुमेलित नहीं है?
(a) लखनऊ – 4 जून, 1857
(b) झांसी – 11 मई, 1857
(c) मेरठ – 10 मई, 1857
(d) बैरकपुर – 29 मार्च, 1857

Show Answer/Hide

Answer – (B)
झांसी – 05 जून, 1857

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Hindi Study Material Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Solved Papers Click Here
MCQ in English Click Here

8 Comments

  1. Kaphi achhe se provide kiya aapne content helpful raha hai aap sabhi previous year paper ka eshi tarah se provide Kara kaphi bacho ki help hogi shukriya aapka 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!