61. संसद की संयुक्त बैठक के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौनसा /से कथन सही है/हैं?
(1) अनुच्छेद कुछ दशाओं में संसद की दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान करती है।
(2) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता स्पीकर करता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए
कूट –
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1
Click to show/hide
संविधान का अनुच्छेद 108 कुछ दशाओं में संसद के दोनों सदनों की सयुक्त बैठक का प्रावधान करता है। अनुच्छेद 118 (4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) करता है। इस प्रकार (1) गलत है जबकि कथन 2 सही है।
62. निम्नलिखित में से कौन सा सतत विकास का लक्ष्य नहीं है, जिसे 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) लैंगिक समानता
(b) अंतरिक्ष अनुसंधान
(c) शून्य भूख
(d) अच्छा स्वास्थ्य एवं भलाई
Click to show/hide
SDG – 5 लैंगिक समानता से, SDG-2 शून्य भूख से तथा SDG -3 अच्छा स्वास्थ्य एवं भलाई से संबंधित है।
63. चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?
(a) सोनभद्र
(b) बहराइच
(c) लखीमपुर खीरी
(d) चन्दौली
Click to show/hide
चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में स्थित है।
64. पी. एम. गतिशक्ति योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?
(1) पी. एम. गतिशक्ति – राष्ट्रीय योजना का शुभारंभ 2022 में किया गया था।
(2) राष्ट्रीय अवसंरचना पाइप लाइन (एन.आई.पी.) में सात इंजनों (सड़क, रेल, एयरपोर्ट, बंदरगाहों, जन संचार साधनों, जल मार्गों और लॉजिस्टिक अवसंरचनाओं) के संबंधित परियोजनाओं पी. एम. गति शक्ति ढांचे के साथ जोड़ा जाएगा।
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनें-
कूट –
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) दोनों 1 और 2
Click to show/hide
पी.एम गतिशक्ति राष्ट्रीय योजना का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में किया गया था। इस योजना के तहत राष्ट्रीय अवसंरचना पाइप लाइन (एन.आई.पी.) में सात इंजनों तथा सड़क, रेल, एयरपोर्ट्स, पत्तन, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग एवं लॉजिस्टिक अवसंरचना से संबंधित परियोजनाओं को पी.एम. गति शक्ति ढांचे के साथ जोड़ा जाएगा।
65. 2022 में विश्व में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भारत किस स्थान पर था?
(a) 12वाँ
(b) 9वाँ
(c) 11वाँ
(d) 10वाँ
Click to show/hide
14 नवम्बर, 2022 को जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2023 के अनुसार ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में भारत विश्व में 9वें स्थान पर है।
66. ई.वी. रामस्वामी नायकर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा / से सही है/हैं?
(1) उन्होंने असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया।
(2) उन्होंने 1925 में कांग्रेस छोड़ दी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
कूट –
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2
Click to show/hide
ई.वी. रामास्वामी नायकर ने असहयोग आंदोलन में भाग लिया था। 1925 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि पार्टी ने अपने नेतृत्व में गैर-ब्राह्मणों की उपेक्षा की। केरल में वायकोम (त्रावणकोट) नामक गांव में मंदिर प्रवेश को लेकर आंदोलन आरंभ हुआ। इस आंदोलन में ई.वी. रामास्वामी नायकर (पेरियार)। के.पी. केशव ‘मेनन’, टी. के. माधवन तथा केकलप्पन ने भाग लिया।
67. भारत में जनसंख्या स्थायित्व का लक्ष्य किस वर्ष तक निर्धारित किया गया है?
(a) वर्ष 2070 तक
(b) वर्ष 2045 तक
(c) वर्ष 2080 तक
(d) वर्ष 2075 तक
Click to show/hide
फरवरी, 2000 में प्रतिपादित ‘नई राष्ट्रीय जनसंख्या’ नीति में जनसंख्या नियंत्रण के तात्कालिक, मध्यम एवं दीर्घावधि कदम उठाने की घोषणा की गई थी। तात्कालिक कदमों में गर्भ निरोधक जरूरतों, स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंधित अपूर्ण आवश्यकताओं पर ध्यान शामिल है। अध्ययन अवधि उपाय में सकल प्रजनन डॉ वर्ष 2010 तक 2.1 के प्रतिस्थापन स्तर तक प्राप्त करने हेतु प्रयास शामिल हैं। दीर्घावधि लक्ष्य के 2023 तहत वर्ष 2045 तक जनसंख्या के स्थिरीकरण लक्ष्य रखा गया था, जिसे वर्ष 2010 में संशोधित का वर्ष 2070 कर दिया गया था।
68. निम्नलिखित में से कौन एक (योजना सुमेलित नहीं है?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन मिशन – 2015
(b) रुरल हाउसिंग इन्टरेस्ट सब्सिडी स्कीम – 2017
(c) सांसद आदर्श ग्राम योजना – 2014
(d) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना – 2014
Click to show/hide
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन मिशन, फरवरी, 2016 में प्रारंभ हुआ था न कि वर्ष 2015 में।
69. 2022-23 के लिए गरीबी उन्मूलन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस का विषय क्या है?
(a) “व्यवहार में सभी के लिए गरिमा ।”
(b) “गरीबी और भेदभाव समाप्त करने के लिए एक साथ आना।”
(c) “गरीबी समाप्त करने के लिए बच्चों, उनके परिवारों और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए एक साथ काम करना।”
(d) “गरीबी के बिना दुनिया के वैश्विक कार्यों में तेजी लाना।”
Click to show/hide
अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस, 2022 – 17 अक्टूबर, 2022 को मनाया गया। इस दिवस का मुख्य विषय व्यवहार में सभी के लिए गरिमा (Dignity for All in Practice) रहा।
70. निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन अग्नाशय के लैंगरहँस के आइलेट की बीटा सेल (कोशिकाओं) द्वारा स्त्रावित होता है?
(a) एड्रेनालिन
(b) ग्लूकागान
(c) इंसुलिन
(d) एल्डोस्टीरोन
Click to show/hide
अग्न्याशय के लैंगर हैंस के आइलेट की बीटा कोशिकाओं द्वारा इंसुलित नामक हार्मोन स्रावित होता है। जबकि अल्फा कोशिकाओं द्वारा ग्लूकागान (Glucagqn) नामक हार्मोन स्रावित होता है।
71. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (पुस्तक) | सूची-II (विषय) |
(A) मिरात – ए – सिकन्दरी | (1) बंगाल का इतिहास |
(B) बुरहान-ए-माशिर |
(2) बहमनी के अहमदनगर का इतिहास |
(C) रियाज़-उस-सलातिन |
(3) महमूद गवां के पत्रों का संग्रह |
(D) रियाज़-उल-इंशा |
(4) गुजरात विजय |
कूट –
(a) A-(4), B-(2), C-(1), D-(3)
(b) A-(2), B-(4), C-(1), D-(3)
(c) A- (1), B- (2), C-(4), D-(3)
(d) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)
Click to show/hide
72. भारतीय जैविक डेटा केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Click to show/hide
10 नवंबर, 2022 को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जीव विज्ञान संबंधी आंकड़ों (Life Science Data) के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय भण्डार कोष (India’s First National Repository) राष्ट्र को समर्पित किया। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित इस कोष को ‘इंडियन बायोलॉजिकल डाटा सेंटर’ नाम दिया गया है।
73. निम्नलिखित में से कौन सा बायोडिग्रेडेबल प्रदूषक नहीं है?
(a) मल पदार्थ
(b) कीटनाशक
(c) मूत्र
(d) घरेलू अपशिष्ट
Click to show/hide
कांच, प्लास्टिक, कीटनाशक ई-अपशिष्ट तथा कृत्रिम रबड़ आदि गैर-जैव निम्नीकरणीय (non Biodegradable) प्रदूषक हैं। जबकि मल, मूत्र तथा अन्य घरेलू, अपशिष्ट जैव निम्नीकरण प्रदूषक है।
74. राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवांशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है-
(a) इन-सीटू संरक्षण द्वारा
(b) एक्स-सीटू संरक्षण द्वारा
(c) जीन पूल द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव इन सीटू संरक्षण द्वारा किया जाता है।
75. जलीय पौधा जिसे प्रायः जल प्लावित धान के खेत में जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है, वह है
(a) वोल्फिया
(b) एजोला
(c) ट्रापा
(d) लेखना
Click to show/hide
धान के खेतों में एजोला का जैव उर्वरक के रूप में व्यापक प्रयोग किया जाता है; क्योंकि इनमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है।
76. पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करने वाली ‘ओजोन परत’ किस वायुमंडलीय स्तर में स्थित है?
(a) मध्य मंडल
(b) क्षोभ मंडल
(c) समताप मंडल
(d) ताप मंडल
Click to show/hide
ओजोन परत मुख्यतया स्ट्रैटोस्फीयर (समताप मंडल) के निचले हिस्से में पृथ्वी से लगभग 10-50 किमी. की ऊंचाई पर अवस्थित रहती है।
77. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कौन सा शहर भारत की अध्यक्षता के दौरान G-20 के 200 सत्रों में से 11 बैठकों के लिए स्थल के रूप में शामिल नहीं है?
(a) आगरा
(b) वाराणसी
(c) ग्रेटर नोएडा
(d) कानपुर
Click to show/hide
भारत के 50 से अधिक शहरों में G-20 की 200 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें उत्तर प्रदेश से लखनऊ, वाराणसी, आगरा तथा ग्रेटर नोएडा में कुल 11 बैठकें आयोजित की जाएंगी।
78. भारतीय संविधान ने प्रारंभ में किस अवधि के लिए सभी सरकारी उद्देश्यों हेतु अंग्रेजी भाषा के उपयोग के लिए अनुमति प्रदान की थी?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 15 वर्ष
Click to show/hide
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 (संघ की राजभाषा) के खंड (2) के तहत संविधान के प्रारंभ से 15 वर्षों की अवधि के लिए संघ के उन सभी शासकीय प्रयोजनों हेतु अंग्रेजी भाषा के उपयोग हेतु अनुमति प्रदान की गई थी, जिनके लिए उसका ऐसे प्रारंभ से ठीक पहले प्रयोग किया जा रहा था। हालांकि संसद द्वारा अधिनियमित राजभाषा अधिनियम, 1963 के तहत इस अनुमति को उक्त अवधि से आगे भी जारी रखा गया है।
79. “निसार उपग्रह” निम्नलिखित में से किन संगठनो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है?
(a) ई.एस.ए. और इसरो
(b) रोस्कोसमोस और सी. एन.एस.ए.
(c) इसरो और नासा
(d) ई.एस.ए. और नासा
Click to show/hide
NISAR, नासा एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) मध्य एक संयुक्त भू-अवलोकन मिशन (Earth Observation Mission) है।
80. निम्नलिखित में से कौनसा (बंदरगाह- देश) सही सुमेलित नहीं है?
(a) मॉण्टेवीडियो – उरुग्वे
(b) इगार्का – चीन
(c) जकार्ता – इंडोनेशिया
(d) रॉटरडैम – नीदरलैण्ड
Click to show/hide
इगार्का बंदरगाह मुख्यतः रूस में स्थित है। यह बंदरगाह यनिसे नदी (Yenisey River) के इगास्कीया क्रीक के तट पर स्थित है। मॉण्टेवीडियो बंदरगाह उरुग्वे में तथा जकार्ता बंदरगाह इंडोनेशिया में स्थित है। रॉटरडैम पोर्ट, जो कि यूरोप का सबसे बड़ा बंदरगाह है, नीदरलैंड के दक्षिण हॉलैंड प्रांत में रॉटरडैम शहर में स्थित है।
Very good
aap ka answer bahu hi acha tha thank you so much
Very good, and knowledge full
Good
Verry verry thank U sir
Bahot sahi h
Kaphi achhe se provide kiya aapne content helpful raha hai aap sabhi previous year paper ka eshi tarah se provide Kara kaphi bacho ki help hogi shukriya aapka 😊