41. वैदिक कालीन प्रशासन में ‘भागदुह’ कौन अधिकारी था?
(a) जुआ विभाग का प्रधान अधिकारी
(b) राजस्व कर जमा करने वाला
(c) समाचार पहुंचाने वाला दूत
(d) जंगलों का प्रधान अधिकारी
Click To Show Answer/Hide
वैदिक कालीन प्रशासन में ‘भागदुह’ राजस्व कर एकत्र करने वाला अधिकारी (अर्थमंत्री) होता था, जबकि अक्षवाय द्यूत अधिकारी एवं आय व्यय गणनाध्यक्ष होता था।
42. निम्नलिखित में से कौन सा जननी सुरक्षा योजना का प्रमुख उद्देश्य है?
(a) मातृ मृत्यु दर तथा नवजात मृत्यु दर में कमी
(b) केवल मातृ मृत्यु दर में कमी
(c) केवल शिशु मृत्यु दर में कमी
(d) केवल नवजात मृत्यु दर में कमी
Click To Show Answer/Hide
12 अप्रैल, 2005 को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ‘जननी सुरक्षा योजना’ की शुरुआत की गई। इस योजना का उद्देश्य है गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना तथा मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करना ।
43. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा आज़ाद हिन्द फौज के हिस्से के रूप में गठित महिला रेजिमेंट का क्या नाम था?
(a) वीरांगना रेजिमेंट
(b) रानी झांसी रेजिमेंट
(c) रानी भवानी रेजिमेंट
(d) भारत माता रेजिमेंट
Click To Show Answer/Hide
सुभाष चंद्र बोस ने रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर महिलाओं के लिए रानी झांसी रेजीमेंट स्थापित की। आजाद हिंद फौज के चार और ब्रिगेड थे, जिसका नाम था आजाद ब्रिगेड, सुभाष ब्रिगेड, नेहरू ब्रिगेड और गांधी ब्रिगेड था ।
44. निम्नलिखित कथनों में से लेटेराइट मिट्टी के विषय में कौन सा कथन सही है? लेटराइट एक मिट्टी और एक चट्टान प्रकार दोनों है, जो लोहे और एल्यूमीनियम में समृद्ध है और इसे आमतौर पर गर्म और गीले मैं उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में गठित माना जाता है।
(1) यह मिट्टी उच्च तापमान एवं भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में विकसित होती है।
(2) इस मिट्टी में लौह ऑक्साइड एवं एल्यूमीनियम की कमी पायी जाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) दोनों 1 तथा 2
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Click To Show Answer/Hide
ये मिट्टी अंतर्निहित मूल चट्टान (Underlying parent rock) के गहन और लंबे समय तक अपक्षय द्वारा विकसित होते हैं, (आमतौर पर जब उच्च तापमान और वैकल्पिक गीली और शुल्क अवधि के साथ भारी वर्षा होती है)
45. निम्नलिखित में से कौन फिरोज़ तुगलक के नागरकोट अभियान के दौरान संग्रहित 300 संस्कृत पुस्तकों का अनुवाद किया?
(a) तालिब अमूली
(b) मुल्ला अब्दुल बाकी
(c) मिर्ज़ा मुहम्मद अली
(d) अज़ीजुद्दीन खान
Click To Show Answer/Hide
फिरोज तुगलक के नागरकोट अभियान के दौरान संग्रहित 300 संस्कृत पुस्तकों का फारसी अनुवाद अजीजुद्दीन खान (अजीजुद्दीन खालिद) ने किया। यह अनुवाद कार्य दलियाल-इ-फिरोजशाही के नाम से प्रसिद्ध है।
46. नीचे दो कथन है जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – अरब सागर की शाखा से दक्षिण पश्चिम मानसून को पश्चिमी घाटों द्वारा बाधित किया जाता है, ये हवाएं फिर पश्चिमी घाटों की ढलानों पर चढ़ती हैं, जल्द ही ठंडी हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप सह्याद्री के हवा वाले हिस्से और पश्चिमी तटीय मैदान में मूसलाधार वर्षा होती है। पश्चिमी घाटों को पार करने के बाद ये हवाएं नीचे उतरती हैं और गर्म हो जाती हैं, इससे हवाओं में नमी कम हो जाती है, इसलिए ये हवाएं पश्चिमी घाटों (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित) के पूर्व में थोड़ी वर्षा करती हैं, इन क्षेत्रों को वर्षा छाया क्षेत्र भी कहा जा सकता है।
अभिकथन (A) – दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान तमिलनाडु तट शुष्क रहता है।
कारण (R) – तमिलनाडु तट बंगाल की खाड़ी के शाखा के समानांतर स्थित है और दक्षिण-पश्चिम मानसून की अरब सागर वृष्टिछाया क्षेत्र में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट –
(a) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
Click To Show Answer/Hide
तमिलनाडु तट दक्षिण-पश्चिम मानसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा के समानांतर स्थित है। यह दक्षिण-पश्चिमी मानसून की अरब सागर शाखा के वर्षा छाया क्षेत्र में स्थित है।
47. पोषक स्तर बनते हैं –
(a) केवल मांसाहारी जन्तुओं से
(b) केवल पौधों से
(c) केवल जन्तुओं से
(d) खाद्य श्रृंखला में जीवों के संबद्ध होने से
Click To Show Answer/Hide
खाद्य श्रृंखला विभिन्न प्रकार के जीवधारियों का एक ऐसा क्रम है, जिससे किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है। पारिस्थितिकी तंत्र की आहार श्रृंखला में सामान्यत: 3 से 4 पोषण स्तर होते हैं, जो इस प्रकार हैं
(i) पोषण स्तर – 1 – स्वपोषित जीव, प्राथमिक उत्पादक
(ii) पोषण स्तर – 2 – प्राथमिक उपभोक्ता
(iii) पोषण स्तर – 3 – द्वितीयक उपभोक्ता
(iv) पोषण स्तर – 4 – सर्वाहारी / अंतिम उपभोक्ता
48. संघीय बजट 2023-24 में योजनाओं के अनुसार आवंटन के सन्दर्भ में, निम्न कथनों में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(1) पिछले वर्ष की तुलना में मनरेगा हेतु आवंटन में सर्वाधिक प्रतिशत कटौती दर्ज की गयी है।
(2) पिछले वर्ष की तुलना में जल जीवन मिशन हेतु आवंटन में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click To Show Answer/Hide
49. पंचायती राज पर अशोक मेहता समिति प्रतिवेदन (1977) की प्रमुख सिफारिशों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(1) पंचायती राज के तीन स्तरीय व्यवस्था द्विस्तरीय व्यवस्था होनी चाहिए। के स्थान पर
(2) राज्य स्तर के नीचे पर्यवेक्षण हेतु खण्ड को विकेन्द्रीकरण का प्रथम बिंदु माना जाना चाहिए।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट –
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click To Show Answer/Hide
पंचायती राज पर वर्ष 1977 में गठित अशोक मेहता समिति ने अगस्त, 1978 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें पंचायती राज की तीन स्तरीय व्यवस्था के स्थान पर द्विस्तरीय व्यवस्था की संस्तुति की गई थी। इसमें जनपद स्तर पर जिला परिषद तथा उससे नीचे गांवों के समूह पर मंडल पंचायत के गठन का सुझाव था। समिति की अनुशंसा थी कि राज्य स्तर के नीचे पर्यवेक्षण हेतु जनपद (District) को विकेंद्रीकरण का प्रथम बिंदु माना जाना चाहिए। इस प्रकार कथन (1) सही है, जबकि कथन (2) गलत है।
50. प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) शक – कुषाण – यूनानी
(b) यूनानी – शक – कुषाण
(c) शक – यूनानी – कुषाण
(d) यूनानी – कुषाण – शक
Click To Show Answer/Hide
प्राचीन काल में भारत पर आक्रमण के संबंध में सही कालानुक्रम है- यूनानी – शक – कुषाण।
51. फिलीपाइन्स में नारियल एवं गन्ने की कृषि विकास का श्रेय किसको जाता है?
(a) फ्रांसवासियों को
(b) हॉलैण्डवासियों को
(c) ब्रिटेनवासियों को
(d) स्पेन एवं अमेरिकीवासियों को
Click To Show Answer/Hide
स्पेनिश और अमेरिकियों ने फिलीपींस में नायियल और गन्ने के बागानों में भारी निवेश किया। एक समय इंडोनेशिया में गन्ने की खेती पर डचों का एकाधिकार था।
52. दिसम्बर, 2022 में न्यूज़ीलैंड ने अगली पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला कानून पारित किया। न्यूजीलैंड का लक्ष्य __________ तक “धूम्रपान मुक्त” होना है।
(a) 2029
(b) 2030
(c) 2024
(d) 2025
Click To Show Answer/Hide
13 दिसंबर, 2022 को न्यूजीलैंड ने अगली पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला कानून पारित किया। न्यूजीलैंड का लक्ष्य वर्ष 2025 तक घूम्रपान मुक्त होना है। इस प्रतिबंध के तहत 1 जनवरी, 2009 के बाद जन्म लेने वाले किसी भी व्यक्ति को जनवरी, 2023 से न्यूजीलैंड में तम्बाकू की बिक्री नहीं की जाएगी।
53. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) – फरवरी 2023 में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रिका से भारत लाया गया है।
कारण (R) – चीतों की आबादी को सुधारना भारत की प्राथमिकता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूंट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
Click To Show Answer/Hide
18 फरवरी, 2023 को द. अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रहने के लिए मुक्त कर दिया गया। चीतों का भारत में पुनर्वास प्रोजेक्ट चीता के तत्वावधान से संभव हुआ है।
54. निम्नलिखित में से कौन सा (प्रावधान संविधान का भाग) सही सुमेलित नहीं है?
(a) राजभाषा – भाग XVII
(b) संघ राज्य क्षेत्र – भाग VIII
(c) अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र – भाग X
(d) अधिकरण – भाग XI
Click To Show Answer/Hide
राज भाषा – भाग XVII (17)
संघ राज्य क्षेत्र – भाग XIII (8)
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र – भाग X (10)
अधिकरण – भाग XIVA (14A)
55. पंचायतों के समस्त चुनावों का संचालन करता है –
(a) भारत का निर्वाचन आयोग
(b) राज्य निर्वाचन आयोग
(c) राज्य व्यवस्थापिका
(d) पंचायती राज आयोग
Click To Show Answer/Hide
अनुच्छेद 243 ट (1) के अनुसार पंचायतों एवं अनुच्छेद 243 यक (1) के अनुसार नगरपालिकाओं के चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार कराने का और इनके निर्वाचों के संचालन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण राज्य निर्वाचन आयोग में निहित होगा।
56. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (जनसंख्या के सिद्धांत) | सूची – II (सिद्धांतों के प्रतिपादक) |
(A) उपयुक्त जनसंख्या सिद्धान्त | (1) थॉम्पसन |
(B) सामाजिक अपसमायोजन सिद्धान्त |
(2) माल्थस |
(C) जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत |
(3) एडविन केनन |
(D) जनसंख्या – खाद्यान्न आपूर्ति सिद्धान्त |
(4) हेनरी जॉर्ज |
कूट –
(a) A- (1), B- (2), C-(3), D-(4)
(b) A-(4), B-(3), C-(1), D-(2)
(c) A- (2), B-(3), C- (4), D-(1)
(d) A-(3), B-(4), C-(1), D-(2)
Click To Show Answer/Hide
57. विश्व सामाजिक संरक्षण रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है
(a) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा
(b) विश्व बैंक द्वारा
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
(d) विश्व आर्थिक मंच द्वारा
Click To Show Answer/Hide
विश्व सामाजिक संरक्षण रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा प्रकाशित की जाती है।
58. “फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस” पुस्तक के लेखक हैं –
(a) वाई. वेणुगोपाल रेड्डी
(b) सी. रंगराजन
(c) बिमल जालान
(d) रघुराम राजन
Click To Show Answer/Hide
फ्रॉम डिपेण्डेंस टू सेल्फ रिलायंस पुस्तक के लेखक बिमल जालान है।
59. पौधों में जाइलम परिवहन के लिए जिम्मेदार होता है-
(a) जल
(b) ऑक्सीजन
(c) एमिनो एसिड
(d) भोजन
Click To Show Answer/Hide
संवहनी पादपों में दो परिवहन ऊतक पाए जाते हैं- (i) फ्लोएम (ii) जाइलम
जाइलम जल के संवहन में प्रमुख भूमिका अदा करता है।
60. एक भौगोलिक इकाई जो पानी को इकट्ठा करती है, भंडारण करती है एवं पानी छोड़ती है, उसे कहते हैं-
(a) आर्द्र भूमि
(b) व्यर्थ भूमि
(c) पानी का हौज़
(d) जल विभाजक
Click To Show Answer/Hide
एक भौगोलिक इकाई जो पानी को इकट्ठा करती है, भंडारण करती है एवं पानी छोड़ती है, उसे जलविभाजक (Watershed) कहते हैं।
Very good
aap ka answer bahu hi acha tha thank you so much
Very good, and knowledge full
Good