UPSSSC VDO Examination 2016 (General Study) Solved Paper

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2016 हल प्रश्नपत्र

November 18, 2018

21. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) राम, रामचरितमानस, गंगा
(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(D) ममता, वकील, पुस्तक

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

22. निम्नलिखित में क्या ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) मंदाकिनी
(B) भागीरथी
(C) कालिन्दी।
(D) सुरसरिता

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

23. सही वर्तनी शब्द का चयन कीजिए।
(A) अवन्नति
(B) श्रृंगार
(C) मुशकिल
(D) मात्रभूमि

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

24. समूहार्थक शब्द चिन्हित कीजिए।
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) मनुष्य
(D) भीड़

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

25. “आंशिक’ शब्द में प्रत्यय क्या है?
(A) अ
(B) क
(C) इक
(D) शिक

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

26. ‘ नीचे दिए गए वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिन्हित कीजिए, यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग को चिन्हित कीजिए।
(A) पुलिस द्वारा चोरी
(B) का माल बरामद
(C) हो गया है
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

27. वधूमि का सन्धि विच्छेद है –
(A) वधू + उर्मि
(B) वधू + ऊर्मि
(C) वधु + उर्मि
(D) वधु + ऊर्मि

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

28. भिन्नार्थक शब्द का चयन कीजिए।
(A) पावक
(B) अनिल
(C) अनल
(D) कृशानु

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

29. “हर्ष’’ का विलोम बताएँ
(A) खुशी
(B) विषाद
(C) उल्लास
(D) आनन्द

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

30. गँदला, मैला, मलिन किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
(A) प्रलय
(B) धवल
(C) पंकिल
(D) पामर

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

भाग-II: सामान्य बुद्धि परीक्षण

31. चार मोमबत्तियों, जिनके जलने की क्षमता क्रमशः 5 घण्टे, 4 घण्टे, 3 घण्टे एवं 2 घण्टे हैं, को एक कक्ष में । एक ही समय ज्वलित किया जाता है। उन्हें कक्ष में उस समय तक जलाया जाता है जब तक कक्ष में तीन मोमबत्तियाँ बुझ न जायें। यदि प्रत्येक मोमबत्ती को जलाने का खर्च ₹1.50 प्रति घण्टा हो तो कुल खर्च कितना होगा ?
(A) ₹ 16.50
(B) ₹ 18.00
(C) ₹ 19.50
(D) ₹ 21.00

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

32. यदि किसी घड़ी में 7 बजकर 30 मिनट हो रहे हों, तो, उस समय घण्टे एवं मिनट की सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?
(A) 120°
(B) 95°
(C) 75°
(D) 45°

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

33. नीचे एक पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में अंक 3 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक होगा ?

upsssc vdo 2016 solved paper

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

34. नीचे दी गई आकृति में कुल कितने आयत हैं?

upsssc vdo 2016 solved paper(A) 20
(B) 22
(C) 27
(D) 29

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

35. राम, श्याम से 315 दिन बड़ा है और कृष्ण, राम से 70 सप्ताह बड़ा है। यदि कृष्ण का जन्म बुधवार को हुआ था तो श्याम का जन्म किस दिन हुआ था?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

36. एक स्थिति में ‘A’, ‘B’ से 4 वर्ष बड़ा है। इस स्थिति के 16 वर्ष बाद ‘A’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की तीन गुना हो जायेगी और ‘B’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की पाँच गुना हो जायेगी। यह बताइये कि शुरू की निर्दिष्ट स्थिति से 2 वर्ष पहले ‘A’ और ‘B’ की
आयु क्या थी?
(A) 6 वर्ष और 2 वर्ष
(B) 10 वर्ष और 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष और 4 वर्ष
(D) 12 वर्ष और 8 वर्ष

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

37. एक व्यक्ति ‘A’ स्थान से ‘B’ स्थान तक 40 किमी प्रति घण्टा की गति से यात्रा करता है एवं अपनी गति 50% बढ़ाकर लौटता है। दोनों यात्राओं के लिये उसकी औसत गति क्या है?
(A) 36 किमी/घण्टा
(B) 45 किमी/घण्टा
(C) 48 किमी/घण्टा
(D) किमी/घण्टा

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

38. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F, तीन व्यक्ति प्रति पंक्ति के अनुसार दो पंक्तियों में बैठे हैं। E किसी भी पंक्ति के अन्त में नहीं है। D, F के बाईं ओर दूसरे| स्थान पर है। C, E को पड़ोसी है और D के विकर्णवत सम्मुख है। B, F का पड़ोसी है। उपरोक्त सूचना के
आधार पर B के सम्मुख कौन है?
(A) D
(B) F
(C) A
(D) E

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

39. 10 लीटर प्रति सेकेण्ड के दर से पानी भरने वाले पम्प द्वारा 80 सेमी x 60 सेमी x 50 सेमी आकार का हौज भरने में कितना संमय लगेगा?
(A) 12 सेकेण्ड
(B) 24 सेकेण्ड
(C) 36 सेकेण्ड
(D) 48 सेकेण्ड

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

40. छह व्यक्तियों L, M, N,P,0 और 8 में से प्रत्येक की। लम्बाई अलग-अलग है। N, 2 और P से लम्बा है। परन्तु M से छोटा है। P सिर्फ 0 से लम्बा है जबकि R सिर्फ L से छोटा है। निम्न में से कौन सा युग्म सबसे लम्बे और सबसे छोटे को प्रदर्शित करता हैं?
(A) M and P/M तथा P
(B) P and Q/P तथा Q
(C) M and L/M तथा L
(D) L and Q/L तथा Q

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop