उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 19 फरवरी 2019 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2017 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2017 with Answer Key Available Here.
Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 19 February, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80
UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Back Log Exam Paper 2017
भाग – I : हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता
1. आपका भविष्य उज्जवल हो, अर्थ की दृष्टि से वाक भेद बताइये।
(a) प्रश्नवाचक
(b) निषेधवाचक
(c) इच्छावाचक
(d) आज्ञावाचक
Click To Show Answer/Hide
2. निम्न में कौन सा वाक्य कर्तृवाच्य है?
(a) अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया गया।
(b) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
(c) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़वाया।
(d) अध्यापक द्वारा विद्यार्थी से पाठ पढ़ा गया।
Click To Show Answer/Hide
3. ‘ल’ और ‘स’ का उच्चारण किस स्थान से होता है?
(a) कंठय
(b) दत्य
(c) आष्टय
(d) तालव्य
Click To Show Answer/Hide
4. दिये गये विकल्पों से रिक्त स्थान के लिए सही विकल्प बताईये ।
आदि कवि ‘ ______ ’ ने संस्कृत में रामायण की रचना की।
(a) वाल्मीकि
(b) बालमीकि
(c) बाल्मीकि
(d) वाल्मीकी
Click To Show Answer/Hide
5. स्वरों का उच्चारण:
(a) व्यंजनों की सहायता से होता है।
(b) अनुस्वार की सहायता से होता है।
(c) अनुनासिक की सहायता से होता है।
(d) बिना किसी की सहायता से होता है।
6. जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(a) स्रोत भाषा
(b) लक्ष्य भाषा
(c) मानक भाषा
(d) माध्यम भाषा
Click To Show Answer/Hide
नम्रता ही स्वतंत्रता की माता है। लोग भ्रमवश अहंकार को इसकी माता समझ बैठते हैं। वह उसकी सौतेली माता है, जो उसका सत्यानाश करती है। चाहे वह सम्बन्ध ठीक हो या न हो, पर इस बात को सब लोग मानते हैं कि आत्म-संस्कार के लिए थोड़ी-बहुत मानसिक स्वतंत्रता आवश्यक है चाहे उस स्वतंत्रता में अभिमान और नम्रता दोनों का मेल हो और चाहे वह नम्रता ही से उत्पन्न हो। यह बात निश्चित है कि जो मनुष्य मर्यादापूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहता है, उसके लिए वह गुण अनिवार्य है।
अपठित गद्यांश के आधार पर बताएँ।
7. स्वतंत्रता की माता कौन है?
(a) क्रोध
(b) नम्रता
(c) अहंकार
(d) योग्यता
Click To Show Answer/Hide
8. स्वतंत्रता की सौतेली माँ कौन है?
(a) क्रोध
(b) नम्रता
(c) अहंकार
(d) योग्यता
Click To Show Answer/Hide
9. आत्म-संस्कार के लिए आवश्यक है:
(a) मानसिक स्वतंत्रता
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) राजनीतिक स्वतंत्रता
(d) भौगोलिक स्वतंत्रता
Click To Show Answer/Hide
10. प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक बताएँ:
(a) आत्मबल
(b) नैतिक बल
(c) अभिमान
(d) स्वतन्त्रता
Click To Show Answer/Hide
11. दिये गये विकल्पों से रिक्त स्थानों के लिए उचित मुहावरे का प्रयोग कीजिए –
पुलिस को देखकर चोर ______ हो गया।
(a) नौ दो ग्यारह
(b) अंगूठा दिखाना
(c) अंधे की लकड़ी
(d) आँख का तारा
12. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है:
(a) दिवाकर
(b) प्रभाकर
(c) सुधाकर
(d) भास्कर
Click To Show Answer/Hide
13. दिये गये विकल्पों में से ‘अमृत’ का विलोम शब्द बताएँ:
(a) भय
(b) सुधा
(c) विष
(d) जलज
Click To Show Answer/Hide
14. श्रीरामचरितमानस की रचना किस कवि ने की?
(a) कबीरदास
(b) सूरदास
(c) तुलसीदास
(d) मीराबाई
Click To Show Answer/Hide
15. माता पिता दोनों प्रसन्न थे- इस वाक्य में माता पिता के मध्य कौन सा विराम चिन्ह लगेगा?
(a) अल्प विराम
(b) अद्रव विराम
(c) याजक चिन्ह
(d) निदशक चिन्ह
Click To Show Answer/Hide
16. हिन्दी को भारत की राजभाषा कब बनाया गया?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 30 जनवरी 1948
(c) 14 सितम्बर 1949
(d) 26 जनवरी 1950
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची है?
(a) रत्नाकर
(b) मधुकर
(c) नरपति
(d) दिनकर
Click To Show Answer/Hide
18. ‘सन्धि’ के कितने भेद होते हैं?
(a) एक
(b) दा
(c) तीन
(d) चार
Click To Show Answer/Hide
19. ‘प्रतिध्वनि’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) प्रति
(b) प्र
(c) प्रत
(d) प्रतिध्व
Click To Show Answer/Hide
20. ‘कारज’ किस प्रकार का शब्द है?
(a) तत्सम
(b) अर्धतत्सम
(c) तद्भव
(d) देशज
Click To Show Answer/Hide
Thanku