उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 21 फरवरी 2016 को आयोजित की गयी। UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO – Village Development Officer) भर्ती परीक्षा 2015 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) उत्तर सहित यहाँ दिया गया है।
पद नाम : — ग्राम विकास अधिकारी (VDO – Village Development Officer)
परीक्षा तिथि :— 21- Feb – 2016
कुल प्रश्न :— 90
भाग – 1: सामान्य हिंदी
1. ‘कर्कश’ का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।
(A) कठोर
(B) विवेकी
(C) मधुर
(D) विन्रम
Click to show/hide
निर्देश प्रसं. (2-3) : वाक्यांशों के लिए एक उचित विकल्प चुनें
2. जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो।
(A) इन्द्रजेय
(B) इन्दु
(C) इन्द्रजीत
(D) जितेन्द्रिय
Click to show/hide
3. उच्च कुल में पैदा व्यक्ति।
(A) धनी
(B) सवर्ण
(C) श्रेष्ठ
(D) कुलीन
Click to show/hide
4. “ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ।
(A) प्रश्नवाचक वाक्य
(B) विस्मयवाचक वाक्य
(C) इच्छावाचक वाक्य
(D) निषेधवाचक वाक्य
Click to show/hide
5. “श्री गणेश” का विलोम शब्द है
(A) श्री राधा
(B) इति श्री
(C) विनाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
6. “फूल’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) सुमन
(B) पुष्प
(C) तनुजा
(D) कुसुम
Click to show/hide
7. किस रस को रसराज कहा जाता है?
(A) वीर रस
(B) हास्य रस
(C) शृंगार रस
(D) शांति रस
Click to show/hide
8. मन रे तन कागद का पुतला।
लागै बूंद बिनसि जाय छिन में,
गरब करे क्या इतना।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(A) भक्ति रस
(B) श्रृंगार रस
(C) करुण रस
(D) शांत रस
Click to show/hide
9. जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है।
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) चौपाई
Click to show/hide
10. ‘कल्पवृक्ष” का पर्यायवाची है –
(A) पारिजात
(B) कल्पतरु
(C) देववृक्ष
(D) ये सभी
Click to show/hide
11. हिन्दी की आदि जननी क्या है?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) प्राकृत
Click to show/hide
12. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 अक्टूबर
(B) 14 सितम्बर
(C) 11 जून
(D) 15 सितम्बर
Click to show/hide
13. दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये।
(A) आध्यन
(B) अध्ययन
(C) अध्ध्यन
(D) अद्ध्यन
Click to show/hide
14. अविकारी शब्द क्या होता है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) विशेषण
Click to show/hide
15. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है
(A) 32
(B) 34
(C) 33
(D) 36
Click to show/hide
निर्देश प्रसं. (16-20) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़िएं और उनके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना?
कब तक गम के आँसू पीना? मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून पसीना!
16. कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है?
(A) गम के आँसू पीने की
(B) आत्म समर्पण की
(C) रुकावटों को ठोकर मारने की
(D) कुछ भी न बनने की
Click to show/hide
17. इन पंक्तियों में कायर का अर्थ है
(A) सहज
(B) समझौतावादी
(C) चालाक
(D) दुष्ट
Click to show/hide
18. “कुछ भी बन बस कायर मत बन” कवि ने क्यों कहा है?
(A) कुछ भी बनना आसान है।
(B) कुछ भी बनना मुशकिल है।
(C) कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
(D) कायर मनुष्य अच्छा नहीं होता
Click to show/hide
19. पाहन शब्द का पर्यायवाची है
(A) मेहमान
(B) पैर
(C) पत्थर
(D) पर्वत
Click to show/hide
20. कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है?
(A) आदर्शवादी
(B) समझौतावादी
(C) खून-पसीना बहाकर
(D) रुकावटों को ठोकर मारना
Click to show/hide