UPSSSC VDO Examination 2016 (General Study) Solved Paper

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2016 हल प्रश्नपत्र

61. किस आन्दोलन के लिए महात्मा गाँधी द्वारा ”करो या मरो’ का नारा दिया गया था?
(A) पूर्ण स्वराज आन्दोलन
(B) भारत छोड़ा आन्दोलन
(C) डांडी मार्च (नमक सत्याग्रह) आन्दोलन
(D) खिलाफत आन्दोलन

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

62. “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) 8 मार्च
(B) 8 अगस्त
(C) 5 सितम्बर
(D) 9 नवम्बर

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

63. किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) मंगल ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) बुध ग्रह
(D) बृहस्पति ग्रह

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

64. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) राजा राधाकांत देव

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

65. उत्तर प्रदेश राज्य में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया?
(A) वर्ष 1986 में
(B) वर्ष 1982 में
(C) वर्ष 1989 में
(D) वर्ष 1991 में

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

66. निम्न में से कौन सा स्थान स्टील निर्माण से सम्बन्धित ‘ नहीं है?
(A) जमशेदपुर, झारखण्ड
(B) बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
(C) झरिया, झारखण्ड
(D) दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

67. उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में से किस लोकायुक्त का कार्यकाल सर्वाधिक रहा है?
(A) न्यायमूर्ति मिर्जा मोहम्मद मुर्तला हुसैन
(B) न्यायमूर्ति कैलाश नाथ गोयल
(C) न्यायमूर्ति एन.के. मेहरोत्रा
(D) न्यायमूर्ति सुधीर चन्द्र वर्मा

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

68. भारत का राष्ट्र चिन्ह कहाँ से लिया गया है?
(A) गया स्थित बौद्ध विहार से
(B) कोलकाता स्थित संग्रहालय से
(C) पटना स्थित संग्रहालय से
(D) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

69. “कन्या विद्या धन योजना” के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस कक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन हेतु धनराशि दी जाती है?
(A) पाँचवी कक्षा
(B) आठवीं कक्षा
(C) दसवीं कक्षा
(D) बारहवीं कक्षा

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

70. निम्न में से क़िस पर्वतीय स्थान की ऊँचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(A) दार्जिलिंग
(B) ऊटी
(C) शिमला
(D) डलहौजी

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

71. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(A) बलवंत राय मेहता समिति की
(B) स्वर्ण सिंह समिति की
(C) आयंगर समिति की
(D) ठक्कर आयोग की

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

72. वर्ष 2016 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में किस ने ऑस्कर प्राप्त किया?
(A) ए. आर. रहमान ने
(B) आसिफ कपाडिया ने
(C) दीपा मेहता ने
(D) आर. बालकी ने

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

73. हाल ही में समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि कितने से बढ़ाकर कितनी की गई है?
(A) ₹ 200 से ₹ 300 प्रति माह
(B) ₹ 300 से ₹ 400 प्रति माह
(C) ₹ 400 से ₹ 500 प्रति माह
(D) ₹ 500 से ₹ 600 प्रति माह

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

74. वर्ष 2015 का भारत के राष्ट्रीय खेल के लिये अर्जुन पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) श्रिजेश रवीन्द्रन
(B) अभिलाश म्हात्रे
(C) बबिता कुमारी
(D) सतीश शिवलिंगम

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

75. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) बाबरनाम – बाबर
(B) शाहजहाँ नाम – मुहम्मद ताहिर
(C) हुमायूँ नामा – हुमायूँ
(D) तुजुक-ए-जहाँगीरी – जहाँगीर

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

76. भारतीय संविधन के अनुच्छेद-368 का सम्बन्ध किससे है?
(A) वित्त आयोग के गठन से
(B) संविधान संशोधन प्रक्रिया से
(C) आपातकालीन उपबन्ध से
(D) निर्वाचन आयोग के गठन से

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

77. किसी कंम्प्यूटर में कौन-कौन सी कम्प्यूटर कुंजी दबाने से सम्पूर्ण आलेख का चयन किया जाता है?
(A) CTRL+ K
(B) CTRL + A
(C) ALT + F5
(D) SHIFT + A

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

78. बाइनरी संख्या (Binary number) 1011 का दशमलव समतुल्य क्या होगा?
(A) 8
(B) 9
(C) 11
(D) 15

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

79. निम्नलिखित में से क्या कम्प्यूटर प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?
(A) PPP
(B) FTP
(C) URL
(D) EPF

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

80. किसी कम्प्यूटर की Permanent Memory क्या कहलाती है?
(A) RAM
(B) CD-ROM
(C) ROM
(D) CPU

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

Read Also …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!