UPSSSC VDO Examination 2016 (General Study) Solved Paper

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2016 हल प्रश्नपत्र

41. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) स्थान पर क्या आयेगा?
1331, 2197, 3375, 4913, ?
(A) 8288
(B) 7110
(C) 6859
(D) 9826

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

42. किसी आयताकार ब्लाक जिसका आयाम 4x6x8 सेमी है, को यदि 2 सेमी आयाम वाले छोटे-छोटे घनों में परिवर्तित कर दिया जाये, तो कुल कितने घन प्राप्त होंगे? –
(A) 12
(B) 24
(C) 36
(D) 48

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

43. अजय और विजय भाई हैं। राम विजय के पिता हैं। कमला राम की बहन है। प्रेमा राम की भाँजी है। शुभा कमला की नातिन है। अजय का शुभा से क्या सम्बन्ध है?
(A) भाई
(B) ममेरा भाई
(C) मामा
(D) भाँजा

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

44. एक परीक्षा में 70% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए और 60% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए। 15% विद्यार्थी दोनों पेपरों में अनुत्तीर्ण हुए। जबकि 270 विद्यार्थी दोनों पेपरों में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 600
(B) 580
(C) 560
(D) 540

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

45. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
upsssc gram vikash adhikari vdo 2016 solved paper
(A) 37
(B) 47
(C) 56
(D) 42

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

46. इस प्रश्न में एक शब्द तथा उसके चार विकल्प दिये गये हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता। उस विकल्प को चुनिये।
INTERVENTION
(A) ENTER
(B) INVENTION
(C) INTENTION
(D) ENTERTAIN

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

47. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?)
के स्थान पर क्या आयेगा?
1, 5, 14, 30, 55, 91, ?
(A) 121
(B) 136
(C) 142
(D) 140

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

48. निम्न प्रश्न में चिन्ह के बाईं ओर दी गई संख्याओं के अनुरूप दाईं ओर दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर सही विकल्प बतायें?
1529 : 72135 :: 23687 : ?
(A) 36999
(B) 47261
(C) 12968
(D) 69981

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

49. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
4/9 , 9/20, 39/86
(A) 17/40
(B) 19/42
(C) 20/45
(D) 29/153

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

50. इस प्रश्न में दिये गये चार विकल्पों में से तीन विकल्प तार्किक रूप से सम्बन्धित हैं। उस शब्द को चुनिये जो अलग है –
(A) आचार्य कृपलानी
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) सी. वी. रमन
(D) राजगोपालाचारी

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

भाग-III: सामान्य ज्ञान

51. विश्व में वर्ष 2016-17 के रक्षा बजट पर भारत का विभिन्न देशों की तुलना में कौन सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) पाँचवा
(D) छठा

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

52. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(A) बाबर – लोधी
(B) अकबर – हेमू
(C) अली रजा – चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अकबर – लोधी

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

53. किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष 2016 की ओलम्पिक प्रतियोगिता में बॉक्सिंग खेल हेतु योग्यता प्राप्त की है?
(A) देवेन्द्र सिंह
(B) विजेन्द्र सिंह
(C) शिवा थापा
(D) दिनेश कुमार

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

54. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी से पूर्व भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लार्ड माउन्टबेटन
(B) लार्ड इरविन
(C) वारेन हेस्टिंगस
(D) लार्ड मेमो

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

55. पृथ्वी की संरचना में रसायनिक लौह तत्व (IRON) की कितनी मात्रा होती है?
(A) लगभग 20%-22%
(B) लगभग 25%-27%
(C) लगभग 40%-42%
(D) लगभग 32%-35%

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

56. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तर-प्रदेश राज्य की जनसंख्या घनत्व क्या है? (A) 661 प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 573 प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 828 प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 785 प्रति वर्ग किलोमीटर

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

57. उत्तर प्रदेश राज्य का वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट अनुमान वर्ष 2015-16 के वास्तविक बजट अनुमान की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हुआ है?
(A) 20.12%
(B) 18.60%
(C) 14.61%
(D) 12.10%

Show Answer/Hide

उत्तर (C)

58. पृथ्वी का अर्धव्यास कितना है?
(A) 5999 किलोमीटर
(B) 6371 किलोमीटर
(C) 6990 किलोमीटर
(D) 9066 किलोमीटर

Show Answer/Hide

उत्तर (B)

59. उत्तर प्रदेश राज्य में किस जनपद में लिंग अनुपात सबसे अधिक है?
(A) Azamgarh/आजमगढ़
(B) Deoria/देवरिया
(C) Gorakhpur/गोरखपुर
(D) Jaunpur/जौनपुर

Show Answer/Hide

उत्तर (D)

60. निम्न में से किसने उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल का पदभार कभी नहीं संभाला?
(A) श्री चन्द्र भानू गुप्ता
(B) श्री एच.पी. मोदी
(C) श्री कन्हैयालाल मणिकलाल मुन्शी
(D) श्री दुर्गुला रामकृष्ण राव

Show Answer/Hide

उत्तर (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!