UPSSSC PET Exam Paper 24 August 2021 1st Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET – Preliminary Eligibility Test) का आयोजन दिनांक 24 अगस्त, 2021 को दो पालियों में सम्पन्न कराई गई। यहाँ पर UPSSSC PET 2021 के प्रथम पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध कराया गया हैं।

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) conducted the Preliminary Eligibility Test (PET) for the recruitment process of government jobs in Uttar Pradesh. This exam was conducted on 24th August, 2021 in two shifts. Here UPSSSC PET 2021 1st shift question paper along with answer key has been provided.

Exam Date :— 24 August, 2021 (Morning Shift) 
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 100
Test Book Series :— A

Read Also..

UPSSSC PET Exam Paper 24 Aug 2021 2nd Shift (Answer Key) Click Here 

UPSSSC PET 1st Shift Exam Paper 24 Aug 2021
(Answer Key)

1. भारत में शासन करने वाले दिए गए शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है ?
I. शेरशाह सूरी
II. अकबर
III. अलाउद्दीन खिलजी
IV. इल्तुतमिश
(A) IV, I, III, II
(B) IV, III, I, II
(C) I, II, III, IV
(D) III, IV, I, II

2. निम्न में से कौन से संत शिवाजी के समकालीन थे ?
(A) तुकाराम
(B) चैतन्य
(C) नामदेव
(D) शंकराचार्य

3. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन

Read Also ...  UPSSSC VDO 23 DEC 2018 (1st Shift ) Exam Papers (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. चरक संहिता संबंधित है
(A) राजनीति
(B) चिकित्सा
(C) वास्तुकला
(D) गणित

5. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) B.C. 261 – कलिंग युद्ध
(B) A.D. 78 – शक संवत् की शुरुआत
(C) A.D. 622 – मुस्लिम युग की शुरुआत
(D) A.D. 1709 – औरंगज़ेब की मृत्यु

6. इनमें से किसे भारत के “ग्राण्ड ओल्ड मैन” के नाम से जाना जाता है ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(C) फ़िरोजशाह मेहता
(D) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी

7. सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरू हुई ?
(A) एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक
(B) तिलक और लाला लाजपत राय
(C) तिलक और बिपिनचन्द्र पाल
(D) तिलक और अरबिन्द घोष

8. निम्न का मिलान करें :

a. ब्रह्म समाज 1. स्वामी विवेकानन्द
b. रामकृष्ण मिशन    2. दयानन्द सरस्वती
c. आर्य समाज  3. राम मोहन राय
d. सत्यशोधक समाज  4. के. श्रीधरालू नायडू
  5. ज्योतिराव फूले

     a b c d
(A) 2 3 5 1
(B) 3 1 2 4
(C) 3 1 2 5
(D) 3 2 1 5

9. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया ?
(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी

10. जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव किसे दिया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जे.बी. कृपलानी

Read Also ...  UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सलाल पन-बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) झेलम
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) ब्यास

12. वसंत विषुव होता है –
(A) 21 मार्च को
(B) 18 जून को
(C) 23 सितम्बर को
(D) 22 दिसम्बर को

13. राजस्थान में ‘खेतड़ी परियोजना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जस्ता
(B) इस्पात
(C) ताँबा
(D) एल्युमिनियम

14. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल

15. निम्नलिखित में से कौन सी हिमालयी नदी तंत्र की नदियाँ हैं ?
I. कावेरी
II. गंगा
III. ब्रह्मपुत्र
IV. गोदावरी
(A) I और II
(B) II और III
(C) III और IV
(D) II और IV

16. बैंक दर का अर्थ है –
(A) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(B) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(C) बैंकिंग संस्थाओं के लाभ की दर
(D) देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर

17. यदि आर.बी.आई. नकद कोषानुपात को घटा दे तो साख सर्जन पर क्या असर होगा ?
(A) कोई असर नहीं होगा।
(B) घट जाएगी।
(C) बढ़ जायेगी।
(D) इनमें से कोई नहीं

18. इनमें से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी अधिकार होते हैं और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है ?
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) मिश्रित
(D) वैश्विक

Read Also ...  UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam (Paper - I) 21 Oct 2021 Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. सौ रुपये का नोट किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है ?
(A) आर.बी.आई. गवर्नर
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) वित्त सचिव

20. फेमा (FEMA) का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Funds Exchange Media Agency
(B) Foreign Exchange Management Act
(C) Finance and Export Management Association
(D) Foreign Export Market Agency

7 Comments

  1. Pt. Nehru enjoyed ka answer ,answer key me wrong dia hai .nd ऊन k graph ka 1st question ka answer b wrong dia h . Guide me sir , challenge karna chahiye ya nahi.

    • Agar Aapka qualify ho rha h to rhne do, otherwise aap challenge kr skte ho.
      kyuki yah paper sirf qualify k liye hi hain.

    • अगर चारों विकल्प गलत है तो आयोग उस प्रश्न को हटा देगा और सभी को 1-1 नम्बर का बोनस मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!