21. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) राम, रामचरितमानस, गंगा
(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(D) ममता, वकील, पुस्तक
Click to show/hide
22. निम्नलिखित में क्या ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) मंदाकिनी
(B) भागीरथी
(C) कालिन्दी।
(D) सुरसरिता
Click to show/hide
23. सही वर्तनी शब्द का चयन कीजिए।
(A) अवन्नति
(B) श्रृंगार
(C) मुशकिल
(D) मात्रभूमि
Click to show/hide
24. समूहार्थक शब्द चिन्हित कीजिए।
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) मनुष्य
(D) भीड़
Click to show/hide
25. “आंशिक’ शब्द में प्रत्यय क्या है?
(A) अ
(B) क
(C) इक
(D) शिक
Click to show/hide
26. ‘ नीचे दिए गए वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिन्हित कीजिए, यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग को चिन्हित कीजिए।
(A) पुलिस द्वारा चोरी
(B) का माल बरामद
(C) हो गया है
(D) कोई त्रुटि नहीं
Click to show/hide
27. वधूमि का सन्धि विच्छेद है –
(A) वधू + उर्मि
(B) वधू + ऊर्मि
(C) वधु + उर्मि
(D) वधु + ऊर्मि
Click to show/hide
28. भिन्नार्थक शब्द का चयन कीजिए।
(A) पावक
(B) अनिल
(C) अनल
(D) कृशानु
Click to show/hide
29. “हर्ष’’ का विलोम बताएँ
(A) खुशी
(B) विषाद
(C) उल्लास
(D) आनन्द
Click to show/hide
30. गँदला, मैला, मलिन किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
(A) प्रलय
(B) धवल
(C) पंकिल
(D) पामर
Click to show/hide
भाग-II: सामान्य बुद्धि परीक्षण
31. चार मोमबत्तियों, जिनके जलने की क्षमता क्रमशः 5 घण्टे, 4 घण्टे, 3 घण्टे एवं 2 घण्टे हैं, को एक कक्ष में । एक ही समय ज्वलित किया जाता है। उन्हें कक्ष में उस समय तक जलाया जाता है जब तक कक्ष में तीन मोमबत्तियाँ बुझ न जायें। यदि प्रत्येक मोमबत्ती को जलाने का खर्च ₹1.50 प्रति घण्टा हो तो कुल खर्च कितना होगा ?
(A) ₹ 16.50
(B) ₹ 18.00
(C) ₹ 19.50
(D) ₹ 21.00
Click to show/hide
32. यदि किसी घड़ी में 7 बजकर 30 मिनट हो रहे हों, तो, उस समय घण्टे एवं मिनट की सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?
(A) 120°
(B) 95°
(C) 75°
(D) 45°
Click to show/hide
33. नीचे एक पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में अंक 3 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक होगा ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
Click to show/hide
34. नीचे दी गई आकृति में कुल कितने आयत हैं?
(A) 20
(B) 22
(C) 27
(D) 29
Click to show/hide
35. राम, श्याम से 315 दिन बड़ा है और कृष्ण, राम से 70 सप्ताह बड़ा है। यदि कृष्ण का जन्म बुधवार को हुआ था तो श्याम का जन्म किस दिन हुआ था?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Click to show/hide
36. एक स्थिति में ‘A’, ‘B’ से 4 वर्ष बड़ा है। इस स्थिति के 16 वर्ष बाद ‘A’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की तीन गुना हो जायेगी और ‘B’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की पाँच गुना हो जायेगी। यह बताइये कि शुरू की निर्दिष्ट स्थिति से 2 वर्ष पहले ‘A’ और ‘B’ की
आयु क्या थी?
(A) 6 वर्ष और 2 वर्ष
(B) 10 वर्ष और 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष और 4 वर्ष
(D) 12 वर्ष और 8 वर्ष
Click to show/hide
37. एक व्यक्ति ‘A’ स्थान से ‘B’ स्थान तक 40 किमी प्रति घण्टा की गति से यात्रा करता है एवं अपनी गति 50% बढ़ाकर लौटता है। दोनों यात्राओं के लिये उसकी औसत गति क्या है?
(A) 36 किमी/घण्टा
(B) 45 किमी/घण्टा
(C) 48 किमी/घण्टा
(D) किमी/घण्टा
Click to show/hide
38. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F, तीन व्यक्ति प्रति पंक्ति के अनुसार दो पंक्तियों में बैठे हैं। E किसी भी पंक्ति के अन्त में नहीं है। D, F के बाईं ओर दूसरे| स्थान पर है। C, E को पड़ोसी है और D के विकर्णवत सम्मुख है। B, F का पड़ोसी है। उपरोक्त सूचना के
आधार पर B के सम्मुख कौन है?
(A) D
(B) F
(C) A
(D) E
Click to show/hide
39. 10 लीटर प्रति सेकेण्ड के दर से पानी भरने वाले पम्प द्वारा 80 सेमी x 60 सेमी x 50 सेमी आकार का हौज भरने में कितना संमय लगेगा?
(A) 12 सेकेण्ड
(B) 24 सेकेण्ड
(C) 36 सेकेण्ड
(D) 48 सेकेण्ड
Click to show/hide
40. छह व्यक्तियों L, M, N,P,0 और 8 में से प्रत्येक की। लम्बाई अलग-अलग है। N, 2 और P से लम्बा है। परन्तु M से छोटा है। P सिर्फ 0 से लम्बा है जबकि R सिर्फ L से छोटा है। निम्न में से कौन सा युग्म सबसे लम्बे और सबसे छोटे को प्रदर्शित करता हैं?
(A) M and P/M तथा P
(B) P and Q/P तथा Q
(C) M and L/M तथा L
(D) L and Q/L तथा Q
Click to show/hide