UKPSC Environmental Supervisor Exam Paper 19 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Environmental Supervisor Exam Paper 19 November 2023 (Official Answer Key)

81. किसी केन्द्रीय अक्ष से गुजरने वाली रेखा जन्तु के शरीर को दो समरूप भागों में विभाजित करती है, को कहते हैं
(a) असममित
(b) अरीय सममिति
(c) द्विपार्श्व सममिति (द्विपक्षीय सममिति)
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. आर.एन.ए. में कौन सा नाइट्रोजनी क्षार पाया जाता है जो कि डी.एन.ए. में नहीं होता ?
(a) एडिनीन
(b) थाइमीन
(c) यूरेसिल
(d) ग्वानीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. डॉबसन यूनिट (डी.यू.) का प्रयोग निम्न को मापने के लिये किया जाता है :
(a) समुद्र की गहराई
(b) चट्टानों की मोटाई
(c) ओज़ोन परत
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. बाइल (पित्त) जूस की पाचन में क्या भूमिका है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(b) प्रोटीन का पाचन
(c) न्यूक्लीक अम्लों का अपघटन
(d) वसा का इमल्सीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. गोब्लेट कोशिकाएँ स्रावित करती है
(a) म्यूकस (श्लेष्मा)
(b) पाचक रस
(c) ग्लूकागॉन
(d) इन्सुलिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में डी. एन. ए. का संश्लेषण होता है ?
(a) M – प्रावस्था
(b) G1 – प्रावस्था
(c) S – प्रावस्था
(d) G2 – प्रावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) प्राथमिक एवम् द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ अगुणित कोशिका रचना होती हैं।
(b) प्राथमिक एवम् द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ द्विगुणित कोशिका रचना होती हैं ।
(c) द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ एवम् प्रशुक्राणु (स्पर्मेटिड) अगुणित कोशिका रचना होती हैं ।
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. एफ. एस. एच. (पुटिका उद्दीपक हार्मोन) निम्न में से किसके द्वारा स्रावित होता है ?
(a) हाइपोथैलैमस
(b) एडेनोहाइपोफाइसिस
(c) न्यूरोहाइपोफाइसिस
(d) अंडाशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. आंतरिक प्रजनन क्या है ?
(a) एक प्रजाति के निकट संबंधियों में संसर्ग
(b) असम्बद्ध प्रजातियों में संसर्ग
(c) अलग-अलग जीवों के क्लोनों के मध्य संसर्ग
(d) दो विभिन्न जीवों में संसर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. पृथ्वी का कौन सा क्षेत्र अधिकतम प्रजाति विविधता को प्रदर्शित करता है ?
(a) अमेजन के वन
(b) हिमालय
(c) मैडागास्कर
(d) साइबेरिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. एक संकटग्रस्त पादप को विलुप्त होने से बचाने के लिए वांछित क्रिया है
(a) एक्स – सीटू संरक्षण
(b) इन- सीटू संरक्षण
(c) बायोप्रिजर्वेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. निम्न में से कौन सा क्रम खाद्य श्रृंखला बनाता है ?
(a) घास, गेहूँ एवं आम
(b) घास, बकरी एवं मानव
(c) बकरी, गाय एवं हाथी
(d) घास, मछली एवं बकरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा होता है
(a) एकदिशात्मक
(b) द्विदिशात्मक
(c) होमो हैबिलिस
(d) होमो सैपियंस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. पहला मानव जैसा प्राणी, होमीनिड को कहा गया था
(a) ऑस्ट्रेलोपिथेकस
(b) होमो इरेक्ट्स
(c) बहुदिशात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. किसके द्वारा प्रकृति में जीवन संघर्ष और योग्यतम की उत्तरजीविता के बारे में कहा गया था ?
(a) डार्विन
(b) लैमार्क
(c) लिनियस
(d) मिलर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्न में से प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ कौन सा है ?
(a) ऐनेलिडा (कुंड़ल कीड़े)
(b) एस्केरिस में (गोलकृमि परजीवी)
(c) प्रोटोजोआ (आदिजन्तु)
(d) स्टारफिश में (तारामीन में)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. विखंडी खंडीभवन पाया जाता है :
(a) हाइड्रा में
(b) मोलस्का (घोंघा)
(c) केंचुए में
(d) आर्थ्रोपोडा (सन्धिपाद)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. पादपों में जाइलम का कार्य होता है :
(a) जल का परिवहन
(b) खाद्य पदार्थ का परिवहन
(c) अमीनो अम्ल का परिवहन
(d) ऑक्सीजन का परिवहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. आवृतबीजियों में भ्रूणपोष ऊतक की प्रकृति क्या होती है ?
(a) त्रिगुणित (3X)
(b) द्विगुणित (2X)
(c) अगुणित (X)
(d) चतुर्गुणित (4X)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. सर्वाधिक प्रतिरोधक कार्बनिक पदार्थ-स्पोरोपोलेनिन पाया जाता है :
(a) अंत: चोल में
(b) बीजांडद्वार में
(c) बाह्य चोल में
(d) भ्रूण-कोष में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!