21. स्फिग्मोमैनोमीटर यंत्र का उपयोग निम्न को मापने में होता है :
(a) भूकंप की तीव्रता
(b) मनुष्य का रक्तचाप
(c) अति उच्च तापमान
(d) वायु प्रदूषण
Show Answer/Hide
स्फिग्मोमैनोमीटर (रुधिरदाबमापी) एक उपकरण है जिसका उपयोग रक्तचाप को मापने के लिए किया जाता है।
22. निम्न विकिरण की भेदनक्षमता सबसे अधिक होती है :
(a) X – किरण
(b) रेडियो तरंगें
(c) गामा किरण
(d) अवरक्त किरण
Show Answer/Hide
गामा किरणों में सबसे अधिक भेदन शक्ति होती है।
23. कम्प्यूटर कोड प्रणाली में निम्न सही है :
(a) 1 निबल = 2 बिट
(b) 1 निबल = 4 बिट
(c) 1 निबल = 8 बिट
(d) 1 निबल = 16 बिट
Show Answer/Hide
24. दाँडी मार्च शुरू हुआ –
(a) मार्च 10, 1930
(b) मार्च 12, 1930
(c) मार्च 10, 1931
(d) मार्च 12, 1931
Show Answer/Hide
दांडी मार्च के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया, जो 12 मार्च 1930 को शुरू हुआ और 6 अप्रैल, 1930 को समाप्त हुई।
25. रुद्राम्मादेवी, एक स्त्री शासक किस वंश से सम्बन्धित थीं ?
(a) बादामी के चालुक्य से
(b) मद्रास के पांड्यों से
(c) मैसूर के गंगों से
(d) वारंगल के काकतीय से
Show Answer/Hide
रानी रुद्रमा देवी (1259–1289) काकतीय वंश की महिला शासक थीं।
खण्ड – ब
विषयपरक जानकारी
26. दिए गए नाभिकों में से समभारिक युग्मों को चुनें:
12Na23, 12Mg24, 11Na24
(a) 12Mg24, 11Na24
(b) 12Na23, 12Mg24
(c) 12Na23, 11Na24
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक a-कण को विश्राम की अवस्था से 100 वोल्ट के विभवान्तर से त्वरित किया जाता है । इलेक्ट्रॉन एवं ca-कण के संवेगों का अनुपात क्या होगा ?
(me → इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान, m𝛼 – 𝛼 – कण का द्रव्यमान)
(a) 1
(b)
(c)
(d)
Show Answer/Hide
28. 200 g द्रव्यमान तथा 1.5 m लंबाई के किसी सीधे तार से 2A विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। यह किसी एकसमान क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र B(bar) द्वारा वायु के बीच में लटकी है। चुम्बकीय क्षेत्र B(bar) का परिमाण ज्ञात कीजिए। (पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की उपेक्षा करें।) g = 9.8m/s2
(a) 0.65 T
(b) 1.53 T
(c) 6.5 T
(d) 15.3 T
Show Answer/Hide
29. अवमंदित दोलन की यांत्रिक ऊर्जा (E) को इस प्रकार व्यक्त करते हैं (संकेतों के प्रचलित अर्थ हैं)
(a) E(t) = ½ kA2e-bt/m
(b) E(t) = kA2 e-bt/m
(c) E(t) = ½ kA e-bt/m
(d) E(t) = kA e-bt/m
Show Answer/Hide
30. यदि L और R क्रमशः प्रेरकत्व व प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हों तो L/R की विमायें होंगी :
(a) M0L0T-1
(b) M0LT
(c) M0L0T
(d) M, L एवं T के रूप में प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं ।
Show Answer/Hide
31. मूल बिन्दु के परितः बल 7 + 3 – 5 का बल-आघूर्ण ज्ञात कीजिए । बल जिस कण पर लगता है उसका स्थिति सदिश – + है ।
(a) 2 + 12 + 10
(b) 10 + 2+ 12
(c) 12+ 10 + 2
(d) 6 + 5 + 9
Show Answer/Hide
32. किसी व्यक्ति का भार 70 kg है। वह एक गतिमान लिफ्ट में तुला पर खड़ा है जो 10 m/s की एकसमान चाल से ऊपर जा रही है तो तुला के पैमाने का पाठ्यांक होगा (g = 10m/s2)
(a) 700kg
(b) 70 kg
(c) 35kg
(d) 105 kg
Show Answer/Hide
33. खाद्य पदार्थ को एक प्रशीतक के अंदर रखने पर वह उसे 9 °C पर बनाए रखता है । यदि कमरे का ताप 36 °C है, तो प्रशीतक के निष्पादन गुणांक का आकलन होता है
(a) 10.14
(b) 10.00
(c) 10.44
(d) 10.30
Show Answer/Hide
34. 3 × 10-8 C तथा – 2 × 10-8 C के दो आवेश एक दूसरे से 20 cm दूरी पर रखे हैं। इन दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के किस बिन्दु पर वैद्युत विभव शून्य है?
(a) 9 cm और 60 cm
(b) 12 cm और 45cm
(c) 12 cm और 60 cm
(d) 9 cm और 45 cm
Show Answer/Hide
35. एबोनाइट की एक (K = 3), 6mm मोटी प्लेट को एक संधारित्र, जिसकी प्लेट का क्षेत्रफल 2 × 10-2 मी2 तथा जिसकी प्लेटों के बीच दूरी 0.01 मी. है, को समानान्तर प्लेटों के बीच में डाला जाता है । संधारित्र की धारिता होगी (ε0 = 8.85 × 10-12 F/m)
(a) 2.95 pF
(b) 29.5 pF
(c) 0.295 pF
(d) 29.5 pF
Show Answer/Hide
36. गैल्वेनोमीटर को शंट प्रतिरोध को गैल्वैनोमीटर में किस क्रम में जोड़कर एमीटर में परिवर्तित किया जाता है ?
(a) श्रेणीक्रम
(b) समानांतर क्रम
(c) श्रेणी व समानांतर दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. कोई लोहार किसी घोड़ागाड़ी के लकड़ी के पहिए की नेमि पर लोहे की रिंग जड़ता है। 27°C पर नेमि तथा लोहे की रिंग के व्यास क्रमश: 5.243 m तथा 5.231m हैं। लोहे की रिंग को किस ताप पर तप्त किया जाए कि वह पहिए की नेमि पर ठीक बैठ जाए ? (लोहे का रैखिक प्रसार गुणांक 1.20 x 10-5 k-1 है)
(a) 281 °C
(b) 280 °C
(c) 218 °C
(d) 812 °C
Show Answer/Hide
38. एक TV टावर की ऊँचाई 75 मी. है। TV संचरण द्वारा प्राप्त होने वाले सिग्नल की अधिकतम दूरी तथा क्षेत्रफल क्या होंगे ? पृथ्वी की त्रिज्या 6.4 x 106 मी. लिया जाए ।
(a) 25 km व 3000km 2
(b) 30 km व 3010 km 2
(c) 31 km व 3018 km 2
(d) 32 km व 3020 km 2
Show Answer/Hide
39. 111 को द्विआधारीय संख्या पद्धति में दर्शाते हैं :
(a) एक
(b) तीन
(c) सात
(d) एक सौ ग्यारह
Show Answer/Hide
40. अर्ध तरंग दिष्टकरण में यदि निवेश आवृत्ति 50 Hz है, तो निर्गम आवृत्ति क्या होगी ?
(a) 25 Hz
(b) 30 Hz
(c) 40Hz
(d) 50 Hz
Show Answer/Hide
Full paper answer
Q – 7 – Asian Atheletics Championship –
Japan – 37 medals
China – 22 medals
20. (5*4) -6 = 14 . So your method is wrong.
The real solution is : 4×6×5 = 120 (remove 0) = 12
8×4×10 = 320 = 32