Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Official Answer Key) | TheExamPillar
UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper - 18 Dec 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 Dec 2022 (Official Answer Key)

/

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, उत्तराखण्ड आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक) की परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर, 2022 को किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand Police Constable Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –

Uttarakhand Public Service Commission conducted the Uttarakhand Police Constable, Uttarakhand Constable P.A.C./I.R.B. and Fireman exam 2022. This exam held on December 18, 2022. Uttarakhand Police constable exam question paper with Official answer key is available here – 

UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 18 Dec 2022 English Language (Answer Key)

 

पद  उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, P.A.C./I.R.B. और फायरमैन
विभाग उत्तराखंड पुलिस 
परीक्षा तिथि
18 दिसम्बर, 2022 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट   A

UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper 2022
(Official Answer Key)

भाग- 1 (सामान्य हिन्दी)

1. जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिह्न प्रयुक्त होता है ?
(a) प्रश्नवाचक
(b) अल्पविराम
(c) निर्देशक
(d) हंस पद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई, जिसके खण्ड न किए जा सकें, कहलाती है :
(a) शब्द
(b) पद
(c) वर्ण
(d) वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. ‘अन्तिम’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) इक
(b) इम
(c) इमा
(d) ईन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है:
(a) नीम
(b) अरावली
(c) जामुन
(d) चम्बल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘रेलगाड़ी’ किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़ से बना है ?
(a) हिन्दी + अरबी
(b) अंग्रेजी + हिन्दी
(c) फारसी + संस्कृत
(d) हिन्दी + उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) आग
(b) अनल
(c) अनिल
(d) वैश्वानर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ‘सदानन्द’ में सन्धि है:
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो।’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘आकाश के तारे तोड़ लाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना ।
(c) अपना काम निकाल लेना ।
(b) भरसक प्रयत्न करना ।
(d) चुनौती स्वीकार करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘टिप्पण’ की भाषा होना चाहिए:
(a) भावप्रधान
(b) कल्पना प्रधान
(c) वस्तु प्रधान
(d) काव्यात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. “शब्दावली” का अर्थ है:
(a) भाषा का केन्द्रीय अंश
(b) अन्य भाषाएँ मिलकर
(c) शब्दों के विभिन्न स्रोत
(d) शब्दों का समूह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ‘चाणक्य’ नाम है।
(a) कम्प्यूटर के एक प्रकार का ।
(b) कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ।
(c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
(d) कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं।
(a) प्रेमाश्रयी
(b) ज्ञानाश्रयी
(c) रामाश्रयी
(d) कृष्णाश्रयी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. ‘श्रीकृष्ण गीताबली’ के रचयिता है:
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) रसखान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘कर्मभूमि’ के लेखक का नाम है।
(a) सत्यजित राय
(b) शेखर जोशी
(c) कृश्न चन्दर
(d) प्रेमचन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘हिम किरीटिनी’ के रचयिता का नाम है :
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) दुष्यन्त कुमार
(d) भवानीप्रसाद मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. महादेवी वर्मा के रेखाचित्र ‘भक्तिन’ के प्रमुख पात्र ‘भक्तिन’ का वास्तविक नाम है :
(a) निर्मला
(b) मालती
(c) लछमिन
(d) धनिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. भारतीय आर्यभाषा के विकासक्रम में ‘पालि’ व ‘प्राकृत’ के उपरान्त तीसरी भाषा है:
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अपभ्रंश
(d) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘कुमाऊँनी’ बोली का प्रमुख क्षेत्र है :
(a) पौड़ी और गढ़वाल
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
(c) नेपाल तथा काठमाण्डू
(d) मसूरी और शिमला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘देवनागरी’ लिपि का जन्म हुआ है :
(a) खरोष्ठी से
(b) रोमन से
(c) ब्राह्मी से
(d) फारसी से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!