UKPSC Environmental Supervisor Exam Paper 19 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Environmental Supervisor Exam Paper 19 November 2023 (Official Answer Key)

61. Cr परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है :
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. NaCl के 3M विलयन का घनत्व 1.25 g mL-1 है । विलयन की मोलैलिटी ज्ञात कीजिये ।
(a) 1.79 M
(b) 3.79 M
(c) 2.79 M
(d) 0.79 M

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. हैलोजन की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थेलपी जिस क्रम का अनुसरण करती है, वह है :
(a) Cl > F > Br> I
(b) I> Br > Cl > F
(c) F> Cl > Br> I
(d) Cl> Br>I>F

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. गणितीय रूप से बॉयल के नियम को दर्शाया जा सकता है।
(a) V ∝ I/P
(b) V = K/P
(c) VP = K
(d) इन सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित अभिक्रिया में अन्तिम उत्पाद ‘C’ अनुमानित करें :
UKPSC Environmental Supervisor 2023 (Answer Key)
(a) CH3-COOH
(b) CH3-CH2-OH
(c) CH3-CH2-CHO
(d) CH3 – CH2 COOH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. डी. एन. ए में उपस्थित पेण्टोज़ शर्करा है :
(a) α-D-2- डिऑक्सीराइबोज़
(b) β-D-2- डिऑक्सीराइबोज़
(c) α-D- राइबोज़
(d) β-D – राइबोज़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम दीजिए :
UKPSC Environmental Supervisor 2023 (Answer Key)
(a) 2- फिनाइल एथेनोइक अम्ल
(b) 1- फिनाइल एथेनोइक अम्ल
(c) 2-बेंजाइल एथेनोइक अम्ल
(d) 1- बेंजाइल एथेनोइक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. α – D – ग्लूकोज़ तथा β – D – ग्लूकोज़ को कहा जाता है :
(a) एपीमर
(b) होमोमर
(c) ऐनोमर
(d) रोटामर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. विलयन की मोलरता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) एक किलोग्राम विलायक में घुले मोल की संख्या
(b) एक लीटर विलायक में घुले विलेय के मोल की संख्या
(c) एक लीटर विलयन में घुले विलेय के मोल की संख्या
(d) एक किलोग्राम विलयन में घुले विलेय के मोल की संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्न में से कौन सा एक कार्बन का अपरूप नहीं है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) सिरेमिक
(d) फुलेरीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. प्रकाश का कोलाइडल कर्णो द्वारा प्रकीर्णन कहलाता है :
(a) ब्राउनियन गति
(b) टिण्डल प्रभाव
(c) अधिशोषण
(d) इलेक्ट्रोफोरेसिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्न में से कौन सा टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित नहीं करता है ?
(a) कोलाइडल विलयन
(b) आइसोटॉनिक विलयन
(c) यह दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन सी जीवाणुनाशक औषधि एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने खोजी थी ?
(a) ऑफ्लोक्सासिन
(b) टेट्रासाइक्लीन
(c) पेनिसिलीन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्न में से कौन एक संश्लेषित अपमार्जक का प्रकार नहीं है ?
(a) प्राकृतिक अपमार्जक
(b) ऋणायनी अपमार्जक
(c) धनायनी अपमार्जक
(d) बहुआयनी अपमार्जक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. प्राकृतिक रबर में प्रयुक्त होने वाला एकलक है
(a) निओप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) एथिलीन
(d) स्टाइरीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

अभ्यर्थी वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ (प्रश्न संख्या 76 से 100 विषय : जीवविज्ञान) तथा
वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-2’ (प्रश्न संख्या 101 से 125 विषय : गणित)
में से किसी एक ही वर्ग का चयन करते हुए दिये गये प्रश्न को हल करें।

वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ हेतु (जीवविज्ञान)

76. बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की प्रक्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) असंगजनन
(b) अनिषेकजनन
(c) बहुभ्रूणता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. त्रिसंलयन के लिए किस अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) एकनिषेचन
(b) द्विनिषेचन
(c) त्रिनिषेचन
(d) चतुर्थनिषेचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. पत्ती के किनारों पर पानी का रुवण कहलाता है :
(a) बिन्दु साव
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) संघनन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. पौधों में प्रकाश अभिक्रिया कहाँ होती है ?
(a) स्ट्रोमा में
(b) धाइलेकॉइड में
(c) साइटोप्लाज्म में
(d) गॉल्जी कॉय में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. कार्बोहाइड्रेट का श्वसन भागफल (RQ) क्या है ?
(a) एक से कम
(b) एक
(c) एक से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!