61. Cr परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है :
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Click to show/hide
62. NaCl के 3M विलयन का घनत्व 1.25 g mL-1 है । विलयन की मोलैलिटी ज्ञात कीजिये ।
(a) 1.79 M
(b) 3.79 M
(c) 2.79 M
(d) 0.79 M
Click to show/hide
63. हैलोजन की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थेलपी जिस क्रम का अनुसरण करती है, वह है :
(a) Cl > F > Br> I
(b) I> Br > Cl > F
(c) F> Cl > Br> I
(d) Cl> Br>I>F
Click to show/hide
64. गणितीय रूप से बॉयल के नियम को दर्शाया जा सकता है।
(a) V ∝ I/P
(b) V = K/P
(c) VP = K
(d) इन सभी
Click to show/hide
65. निम्नलिखित अभिक्रिया में अन्तिम उत्पाद ‘C’ अनुमानित करें :
(a) CH3-COOH
(b) CH3-CH2-OH
(c) CH3-CH2-CHO
(d) CH3 – CH2 COOH
Click to show/hide
66. डी. एन. ए में उपस्थित पेण्टोज़ शर्करा है :
(a) α-D-2- डिऑक्सीराइबोज़
(b) β-D-2- डिऑक्सीराइबोज़
(c) α-D- राइबोज़
(d) β-D – राइबोज़
Click to show/hide
67. निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम दीजिए :
(a) 2- फिनाइल एथेनोइक अम्ल
(b) 1- फिनाइल एथेनोइक अम्ल
(c) 2-बेंजाइल एथेनोइक अम्ल
(d) 1- बेंजाइल एथेनोइक अम्ल
Click to show/hide
68. α – D – ग्लूकोज़ तथा β – D – ग्लूकोज़ को कहा जाता है :
(a) एपीमर
(b) होमोमर
(c) ऐनोमर
(d) रोटामर
Click to show/hide
69. विलयन की मोलरता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) एक किलोग्राम विलायक में घुले मोल की संख्या
(b) एक लीटर विलायक में घुले विलेय के मोल की संख्या
(c) एक लीटर विलयन में घुले विलेय के मोल की संख्या
(d) एक किलोग्राम विलयन में घुले विलेय के मोल की संख्या
Click to show/hide
70. निम्न में से कौन सा एक कार्बन का अपरूप नहीं है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) सिरेमिक
(d) फुलेरीन
Click to show/hide
71. प्रकाश का कोलाइडल कर्णो द्वारा प्रकीर्णन कहलाता है :
(a) ब्राउनियन गति
(b) टिण्डल प्रभाव
(c) अधिशोषण
(d) इलेक्ट्रोफोरेसिस
Click to show/hide
72. निम्न में से कौन सा टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित नहीं करता है ?
(a) कोलाइडल विलयन
(b) आइसोटॉनिक विलयन
(c) यह दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
73. निम्नलिखित में से कौन सी जीवाणुनाशक औषधि एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने खोजी थी ?
(a) ऑफ्लोक्सासिन
(b) टेट्रासाइक्लीन
(c) पेनिसिलीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
74. निम्न में से कौन एक संश्लेषित अपमार्जक का प्रकार नहीं है ?
(a) प्राकृतिक अपमार्जक
(b) ऋणायनी अपमार्जक
(c) धनायनी अपमार्जक
(d) बहुआयनी अपमार्जक
Click to show/hide
75. प्राकृतिक रबर में प्रयुक्त होने वाला एकलक है
(a) निओप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) एथिलीन
(d) स्टाइरीन
Click to show/hide
अभ्यर्थी वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ (प्रश्न संख्या 76 से 100 विषय : जीवविज्ञान) तथा वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-2’ (प्रश्न संख्या 101 से 125 विषय : गणित) में से किसी एक ही वर्ग का चयन करते हुए दिये गये प्रश्न को हल करें। |
वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ हेतु (जीवविज्ञान)
76. बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की प्रक्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) असंगजनन
(b) अनिषेकजनन
(c) बहुभ्रूणता
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
77. त्रिसंलयन के लिए किस अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) एकनिषेचन
(b) द्विनिषेचन
(c) त्रिनिषेचन
(d) चतुर्थनिषेचन
Click to show/hide
78. पत्ती के किनारों पर पानी का रुवण कहलाता है :
(a) बिन्दु साव
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) संघनन
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
79. पौधों में प्रकाश अभिक्रिया कहाँ होती है ?
(a) स्ट्रोमा में
(b) धाइलेकॉइड में
(c) साइटोप्लाज्म में
(d) गॉल्जी कॉय में
Click to show/hide
80. कार्बोहाइड्रेट का श्वसन भागफल (RQ) क्या है ?
(a) एक से कम
(b) एक
(c) एक से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Full paper answer
Q – 7 – Asian Atheletics Championship –
Japan – 37 medals
China – 22 medals
20. (5*4) -6 = 14 . So your method is wrong.
The real solution is : 4×6×5 = 120 (remove 0) = 12
8×4×10 = 320 = 32